कटिहार में जमीन विवाद में गोलीबारी, एक की मौत, दो घायल; चार गिरफ्तार |SB|
कटिहार में जमीन विवाद में गोलीबारी, एक की मौत, दो घायल; चार गिरफ्तार
कटिहार में जमीनी विवाद में तीन लोगों को लगी गोली, एक की मौत, दो घायल |SB|
कटिहार में जमीनी विवाद में तीन लोगों को लगी गोली, एक की मौत, दो घायल
सड़क किनारे अतिक्रमण से आमजनों को हो रही परेशानी की शिकायत पर ट्रैफिक डीएसपी ने खुद लिया हालात का जायजा, कार्रवाई करने का लिया निर्णय
कटिहार – जिले के कुर्सेला प्रखंड में सड़क किनारे अतिक्रमण से आमजनों को हो रही परेशानी की शिकायत पर कटिहार जिले के ट्रैफिक DSP सद्दाम हुसैन ने खुद कुर्सेला पहुंचकर जायजा लिया। कुर्सेला चौक पर आए दिन NH 31 और SH 77 पर गाड़ियों के परिचालन होने से घंटों जाम लगने की समस्या हो जाती है। ट्रैफिक DSP सद्दाम हुसैन ने हाइवे पर लगने वाले जाम का भी जायजा लिया और जाम से बचाव के लिए उचित निराकरण की दिशा में कारवाई करने का निर्णय लिया है।
ट्रैफिक DSP सद्दाम हुसैन के निरीक्षण के बाद कुर्सेला प्रखंड में अतिक्रमण और जाम की समस्या से निजात मिलेगा।
मौके पर प्रखंड - अंचल और नगर पंचायत के अधिकारी समेत कुर्सेला थानाप्रभारी गुड्डू कुमार मौजूद थे, इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव कृष्णन उर्फ गुड्डू यादव काफी गंभीरता से समस्या के समाधान को लेकर तत्पर दिखे।
कटिहार से श्याम
नशा को नाश करने के लिए कटिहार पुलिस चला रही है विशेष अभियान,अपर पुलिस अधीक्षक ने विदेशी शराब किया बरामद |SB|
नशा को नाश करने के लिए कटिहार पुलिस चला रही है विशेष अभियान,अपर पुलिस अधीक्षक ने विदेशी शराब किया बरामद
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,पुलिस ने लगभग 27 लीटर विदेशी शराब किया बरामद
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,पुलिस ने लगभग 27 लीटर विदेशी शराब किया बरामद
महापौर उषा देवी अग्रवाल ने लगाया जनता दरबार, लोगों की समस्याओं से हुई अवगत
कटिहार : आज सोमवार को नगर निगम कार्यालय में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या से महापौर उषा देवी अग्रवाल रूबरू हुईं।
शहर के विभिन्न वार्डों से आए हुए लोगों ने महापौर को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें आवास योजना, सड़क, बिजली एवं जल जमाव की समस्याओं से महापौर उषा देवी अग्रवाल को लोगों ने रूबरू करवाया।
महापौर उषा देवी अग्रवाल ने गंभीरता से सभी लोगों की समस्याओं को सुनी और विभागीय अधिकारियों को उनकी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया।
मौके पर महापौर ने बताया कि कटिहार नगर निगम की जनता की सेवा मेरा कर्तव्य है और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना ही मेरा संकल्प है।
आज जनता दरबार में पधारे देवतुल्य जनता-जनार्दन से संवाद कर उनसे कुशलक्षेम जानी और उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित की।
कटिहार से श्याम
रेलवे माल गोदाम कार्यालय में गोलीबारी,मची-अफरा तफरी,बाल-बाल बचे माल गोदाम के मैनेजर
रेलवे माल गोदाम कार्यालय में गोलीबारी,मची-अफरा तफरी,बाल-बाल बचे माल गोदाम के मैनेजर
महाराष्ट्र और बिहार के उप चुनाव में भाजपा की जीत पर शहीद चौक पर भाजपाइयों ने जश्न मनाया और मिठाइयां बांटी
कटिहार: महाराष्ट्र और बिहार के उप चुनाव में भाजपा की जीत पर कटिहार के शहीद चौक पर भाजपाइयों ने जश्न मनाया और मिठाइयां बांटी।
जिला अध्यक्ष मनोज राय की नेतृत्व में महाराष्ट्र और बिहार के उपचुनाव में भाजपा की जीत पर लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की, इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद और जिला अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है।
महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर उन्होंने कहां सबसे ज्यादा सीट मिली है, जबकि बिहार के उपचुनाव में जनता ने अपना विश्वास बीजेपी पर जताया है, जिससे ये साबित होता है कि 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 225 सीट लाएगी ।
अखिल भारतीय आदिवासी संघ के बैनर तले कांग्रेस सांसद तारिक अनवर का पुतला दहन |SB|
अखिल भारतीय आदिवासी संघ के बैनर तले कांग्रेस सांसद तारिक अनवर का पुतला दहन
Dec 03 2024, 12:15