दिल्ली में सोना हुआ 200 रुपये सस्ता, चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट
महीने के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में सोने और चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली. दिल्ली में जहां सोने के दाम में 200 रुपए की गिरावट देखने को मिली. वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम क्रैश होते हुए दिखाई दिए. सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का प्रमुख कारण डॉलर इंडेक्स में तेजी को मानाप जा रहा है. वास्तव में अनुमान से लगाया जा रहा है कि दिसंबर फेड पॉलिसी मीटिंग में ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती देखने को मिल सकती है. जिसका असर गोल्ड की कीमतों में पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली की फिजिकल मार्केट में गोल्ड की डिमांड में भी गिरावट देखने को मिल रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दिल्ली में सोने और चांदी के दाम कितने हो गए हैं?
दिल्ली में सोना और चांदी हुआ सस्ता
ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, इंटरनेशनल मार्केट में कमजोर रुझानों के बीच देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने की कीमतें 200 रुपए गिरकर 79,200 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गईं. 99.9 फीसदी शुद्धता वाली पीली धातु शुक्रवार को 79,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई. 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 200 रुपए फिसलकर 78,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई. शुक्रवार को कीमती धातु 79,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई. वहीं दूसरी ओर औद्योगिक यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं का उठाव कम होने से चांदी भी 2,200 रुपए गिरकर 90,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 92,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.
एमसीएक्स में भी टूटा गोल्ड
इस बीच, एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 478 रुपए यानी 0.63 प्रतिशत गिरकर 75,896 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया. दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 574 रुपए या 0.65 प्रतिशत गिरकर 88,307 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया. दिन के दौरान, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सफेद धातु 1,081 रुपए या 1.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 87,800 रुपए प्रति किलोग्राम के निचले स्तर पर पहुंच गई. वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स पर सोना वायदा 23.50 डॉलर प्रति औंस या 0.88 प्रतिशत गिरकर 2,657.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. एशियाई सत्र के दौरान 2,621 अमेरिकी डॉलर के इंट्रा-डे निचले स्तर पर पहुंचने के बाद, सोने ने गिरावट का रुख जारी रखा. एशियाई बाजार में चांदी भी 1.36 प्रतिशत गिरकर 30.69 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गई.
क्या कह रहे हैं जानकार?
आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के कमोडिटीज एंड करेंसीज में एवीपी मनीष शर्मा ने कहा कि यह गिरावट अमेरिकी डॉलर में देखी गई रिकवरी के कारण हुई, जो अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी और राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प के प्रस्तावित टैरिफ से जुड़ी महंगाई संबंधी चिंताओं से जुड़ी हुई हैं. कोटक सिक्योरिटीज के एवीपी-कमोडिटी रिसर्च, कायनात चैनवाला के अनुसार, लेबनान में इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच युद्धविराम समझौते के बाद, सेफ-हेवन डिमांड कम होने के कारण पिछले सप्ताह कॉमेक्स सोना कमजोर नोट पर बंद हुआ.
चैनवाला ने कहा, इसके अलावा, लगातार महंगाई की चिंताओं ने अगले साल दरों में कटौती की गति पर संदेह पैदा कर दिया है. बाजार यूक्रेन-रूस के बढ़ते तनाव पर करीब से नजर रख रहे हैं और सोमवार को जारी होने वाले अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई डाटा का इंतजार कर रहे हैं.
अबंस होल्डिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा कि इसके अलावा, फेडरल रिजर्व (फेड) के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल सहित फेड अधिकारियों के प्रमुख संबोधन भी फोकस में हैं, क्योंकि बाजार को दिसंबर में दर के फैसले की उम्मीद है. मेहता ने कहा कि हालांकि पिछले स्तरों की तुलना में सोने में भागीदारी कम हो गई है, लेकिन निवेशकों द्वारा अपना निवेश बढ़ाने से कीमतें मजबूत हो सकती हैं. व्यापारियों का मानना है कि सोने की कीमतें और बढ़ेंगी, हालांकि अतिरिक्त ब्याज दरों में कटौती में संभावित देरी से अल्पकालिक गिरावट आ सकती है.
Dec 02 2024, 21:11