PM मोदी और गृहमंत्री शाह करेंगे चंडीगढ़ का दौरा, इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 3 दिसंबर को चंडीगढ़ का एक दिवसीय दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाग भी लेंगे, जिसका मुख्य उद्देश्य देशभर में लागू किए गए तीन नए आपराधिक कानूनों की समीक्षा करना है.चंडीगढ़ पुलिस की करेंगे सराहना
यह कार्यक्रम तीन नए कानूनों पहला भारतीय न्याय संहिता (BJS), दुसरा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BCSS), और तीसरा भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BEA) के इंप्लिमेंटेशन को लेकर आयोजित किया जा रहा है. ये कानून 1 जुलाई 2024 से पूरे देश में लागू किए गए थे. खास बात यह है कि चंडीगढ़ पुलिस ने इन्हें 100 फीसदी लागू करने में सबसे तेज पहल की है, जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ पुलिस की सराहना करेंगे.
न्याय प्रणाली में ट्रांसपेरेंसी
पिछले पांच महीनों में, नए कानूनों के तहत पुलिस विभाग ने कार्रवाई के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं. हालांकि, अदालत स्तर पर ई-गवाही (E-Deposition) और ई-सम्मनिंग (E-Summoning) जैसी डिजिटल प्रक्रियाओं की शुरुआत का इंतजार था. प्रधानमंत्री 3 दिसंबर को इन दोनों पहलुओं की औपचारिक शुरुआत करेंगे. इससे न्याय प्रणाली को अधिक ट्रांसपेरेंसी और डिजिटल बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जाएगा.
गृहमंत्री अमित शाह भी रहेंगे मौजूद
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी तीन नए कानूनों के इंप्लीमेंटेशन की समीक्षा करेंगे और संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश भी देंगे. चंडीगढ़ पुलिस की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री इस बात पर जोर देंगे कि अन्य राज्यों के पुलिस विभाग भी इस मॉडल को अपनाएं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे और कार्यक्रम में अपने विचार भी साझा करेंगे.
यह दौरा न केवल चंडीगढ़ पुलिस के प्रयासों को मान्यता देगा बल्कि नए कानूनों के इंप्लिमेंटेशन में तेजी लाने और न्याय प्रणाली में डिजिटल बदलाव के महत्व को भी रेखांकित करेगा. प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह का यह दौरा न्याय प्रणाली में बदलाव के लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकता है.
Dec 02 2024, 20:04