दुर्गा पूजा के दौरान रांची में भीड़ के बीच हुई एक व्यक्ति की हत्या का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन फरार
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : रांची में दुर्गा पूजा घूमने के दौरान अपराधियों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा भी किया था। और फिर मृतक रोहित तिर्की का भाई मोहित तिर्की ने लालपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया।
पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए पंडरा ओपी क्षेत्र के विकास नगर के रहने वाले मंतोष कुमार और आयुष राज को गिरफ्तार किया है। इसमें तीन अपराधी और शामिल है जिसकी तलाश जारी है। गौरतलब है कि दुर्गा पूजा घूमने के दौरान हुए विवाद के बाद मारपीट में घायल युवक रोहित तिर्की की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को रोहित दुर्गा पूजा घूमने के लिए गया हुआ था। पूजा के दौरान कुछ आपराधिक किस्म के युवकों से उसका विवाद हो गया। विवाद के बाद युवकों के द्वारा रोहित के साथ मारपीट की गई, जिसमें रोहित बुरी तरह से जख्मी हो गया।
रोहित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।
Dec 02 2024, 19:36