शराब के धंधेबाजों का साथ दोस्ती निभाना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, एसपी ने थानाध्यक्ष समेत तीन को किया सस्पेंड
डेस्क : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है बावजूद इसका कारोबार और सेवन की सूचना मिलना आमबात है। वहीं इस मामले में अवैध शराब के कारोबारियों के साथ पुलिस की मिली भगत की बात भी सामने आते रहती है। हालांकि उनपर कार्रवाई भी होती है। एक ऐसा ही मामला प्रदेश के भोजपुर जिले से सामने आया है। जिसमें शराब के धंधेबाजों का साथ दोस्ती निभानेवाले पुलिसकर्मियों पर एसपी ने बड़ा एक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया है।
भोजपुर एसपी श्री राज ने धोबहां थानाध्यक्ष संजीव कुमार राम सहित तीन पुलिसककर्मियों को निलंबित कर दिया है। संजीव कुमार राम के अलावा निलंबित होनेवाले पुलिसकर्मियों में प्रशिक्षु दारोगा चंद्र प्रकाश पंडित एवं गृह रक्षक घनश्याम कुमार शामिल है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
बताया जाता है कि धोबहां क्षेत्र अंतर्गत शराब बरामद किया गया था। साथ ही एक धंधेबाज को भी पकड़ा गया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे छोड़ दिया था। उसी के आलोक में पुलिस अधीक्षक राज के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके बाद एसपी ने एक टीम का गठन किया। गठित टीम ने जांच के बाद अपना मंतव्य पुलिस अधीक्षक राज को सौंपा। जांच में अवैध शराब प्रकरण मामले में सही पाया गया। इसके बाद एसपी राज ने शराब संबंधित मामले में लापरवाही के आरोप में थानाध्यक्ष धोबहां प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक को निलंबित एवं एक गृह रक्षक का अनुबंध रद्द की कार्रवाई की गई है।
Dec 02 2024, 19:34