भगवान राम के मर्यादित आचरण अपनाएं किंतु कृष्ण के नहीं-शिवेंद्र कृष्ण


खजनी गोरखपुर।भगवान श्रीराम का आदर्श और मर्यादित जीवन चरित्र सभी के लिए अनुकरणीय है, इसीलिए भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र का अनुसरण करने की सलाह दी जाती है। किंतु भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र की नकल करना मनुष्यों के लिए संभव नहीं सिर्फ 6 दिन की आयु में पूतना जैसी राक्षसी का वध करने वाले कृष्ण भगवान के जीवन चरित्र का अनुसरण नहीं किया जा सकता। भगवान श्रीकृष्ण का जीवन चरित्र अत्यंत गूढ़ है प्रेम और भक्ति से ही इसे समझा जा सकता है।

कस्बे में चल रही श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन व्यासपीठ से अयोध्या से पधारे कथा व्यास शिवेन्द्र कृष्ण ने भगवान नरसिंह के अवतार भक्त प्रह्लाद हिरण्यकश्यप वध तथा भगवान श्रीराम श्रीकृष्ण के अवतारों की कथा का विस्तार सहित वर्णन किया। कृष्ण जन्म की कथा सुन कर उपस्थित श्रोता झूमने लगे संगीतमय कथा में बधाई गीतों और सोहर गीतों की धुनों पर लोग देर रात तक थिरकते रहे। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की मनमोहक झांकी सजाई गई।

इस अवसर पर मुख्य यजमान गिरीश दत्त उपाध्याय, बृजराज मिश्र, हृदय तिवारी, दिनेश तिवारी, चंद्रभूषण राम तिवारी, राम कृष्ण पाठक, जयप्रकाश तिवारी, गौरीश उपाध्याय, राम संजीवन तिवारी, प्रफुल्ल कुमार, प्रियाकांत, हरिओम, रूद्रांश सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।
युवक ने जबरन युवती का होंठ काट कर घायल किया, केस दर्ज

खजनी गोरखपुर।अपने भाई और मामा के साथ शादी में जयमाल की रश्म में शामिल होने के बाद अपने घर वापस लौट रही युवती को रास्ते में एक गली में जबरन खींच कर उसके साथ छेड़खानी करने और होठों को काट कर लहुलुहान करने वाले दो मनचले युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी युवती के भाई ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि परिवार के साथ गीडा थाना क्षेत्र के नगवां में एक शादी में शामिल होने गए थे, जयमाल की रश्म खत्म होने के बाद वह अपनी बहन और मामा के साथ घर वापस लौट रहे थे रास्ते में एक गली में नगवां गांव के निवासी दो मनचले युवकों कृपाशंकर और रोलू उर्फ मनीष सिंह ने उनकी बहन को पीछे से खींच लिया और छेड़खानी करने लगे तथा उसके होंठों को काट कर लहुलुहान कर दिया।

महिला अपराध से जुड़े मामले में थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा के निर्देश पर पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 462/2024 में बीएनएस की धाराओं 74,118(1) में महिला की लज्जा भंग करने और चोट पहुंचाने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

अनुभवी व जिम्मेदार कार्यकर्ता को बनायें मण्डल अध्यक्ष: केदार नाथ सिंह

गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व सक्रिय सदस्यता एवं संगठनात्मक चुनाव को लेकर गोरखपुर जिला इकाई द्वारा बैठक का आयोजन एम०एम०एम० इंजीनियरिंग कॉलेज के पास एक रिसार्ट में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य/जिला चुनाव अधिकारी गोरखपुर केदार नाथ सिंह उपस्थित थे।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने किया।संचालन जिला सह चुनाव अधिकारी नरेंद्र सिंह एवं राजाराम कन्नौजिया ने किया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला चुनाव अधिकारी केदार नाथ सिंह ने कहा कि देश से लेकर पुर प्रदेश में भाजपा के लिये अनुकूल का वातावरण है जिसका एकमात्र कारण भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा विकास से है। ऐसे में सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखते हुए मंडल चुनाव अधिकारी मंडल का चुनाव सम्पन्न करायें और उसके बाद जिले का चुनाव होगा। जिनको मण्डल चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी मिली है संगठन की दृष्टि से उनकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होगी प्रयास रहे मंडल अध्यक्ष पद पर अनुभवी व जिम्मेदार कार्यकर्ता को मंडल अध्यक्ष के रूप में चयन हो। उन्होंने बताया कि मण्डल अध्यक्ष के लिए कम से कम दो बार का सक्रिय सदस्य होना जरूरी है वही उम्र कम से कम 35 वर्ष व अधिकतम 45 वर्ष के बीच होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा निर्धारित मानक को देखते हुए मण्डल अध्यक्षों का चयन करें जिससे सशक्त संगठन का निर्माण हो सके।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने कहा कि मण्डल व शक्तिकेन्द्र चुनाव अधिकारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नेतृत्व ने यदि दिया है तो निश्चित ही संगठनात्मक चुनाव को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से सभी मंडल चुनाव अधिकारी अपने मंडल में निवास करें एवं शक्ति केंद्र चुनाव अधिकारी से संपर्क कर बूथ का गठन करें ताकि जल्द से जल्द मंडल का चुनाव संपन्न हो। मजबूत संगठन का निर्माण कर हमें देश व प्रदेश में लगातार भाजपा सरकार बनानी है जिससे विश्व मे देश मान सम्मान निरंतर बढ़े,सशक्त व समृद्ध हो,विश्वगुरु बने।

बैठक को विधायक कैंपियरगंज फतेहबहादुर सिंह ने भी सम्बोधित किया।

बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष मार्कंडेय राय, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह, महंत सिंह, सबल सिंह पालीवाल, हरिकेश राम त्रिपाठी, ब्रह्मानंद शुक्ला, मनोज शुक्ला, छोटेलाल मौर्य, सदानंद शर्मा, जगदीश चौरसिया, शत्रुघ्न कसौधन, चंद्रवाला श्रीवास्तव, मंजू सिंह, जनार्दन श्रीवास्तव, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवीन पाण्डेय, इंद्र निगम, सूरज निगम, सन्दीप विश्वकर्मा, ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह, शशि प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष व महामंत्री गण, मंडल चुनाव अधिकारी गण, शक्ति केंद्र अधिकारी, मोर्चों के जिलाध्यक्ष गण एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता, पदाधिकारी मौजूद रहे।

बच्चों में टीबी खोजने और त्वरित इलाज के लिए प्रशिक्षित हुए चिकित्सक

गोरखपुर। बच्चों में टीबी के कारण होने वाले जोखिम और मृत्यु दर को कम करने के लिए जिले के 26 चिकित्सकों को तैयार किया गया है। इनमें से बीस सरकारी क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी हैं जो ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य कर्मियों का संवेदीकरण करेंगे ताकि अधिक से अधिक बाल टीबी रोगी खोजे जाएं और उन्हें त्वरित उपचार मिल सके। वहीं, छह निजी क्षेत्र के बाल रोग विशेषज्ञों को भी प्रशिक्षित किया गया है जिनकी मदद से अधिकाधिक बाल टीबी रोगी खोजे जाएंगे। यह जानकारी जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी (डीटीओ) डॉ गणेश यादव ने दी।

डीटीओ डॉ यादव ने बताया कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सहयोगी संस्था वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर (डब्ल्यूएचपी) की मदद से बच्चों में टीबी निदान, उपचार और प्रबन्धन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। इसका शुभारंभ कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ अजीत कुमार यादव, डीटीओ गोरखपुर और इंडियन एकेडमी आॅफ पीडियाट्रिशियन के अध्यक्ष डॉ एनके जायसवाल ने किया। सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों को मास्टर ट्रेन के तौर पर प्रशिक्षित किया गया है। राज्य स्तर से मास्टर ट्रेनर के तौर पर प्रशिक्षित डीटीओ गोरखपुर और डॉ अजीत कुमार यादव ने प्रशिक्षण दिया है।

प्रशिक्षण के दौरान चिकित्सकों को बताया गया कि बच्चों में टीबी की पहचान कठिन होती है। ऐसे में सीबीनॉट और माइक्रोबायलोजिकल जांच को बढ़ा कर बच्चों में टीबी का पता लगाना है। इसके लिए समुदाय स्तर पर आशा, आंगनबाड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, सभी सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा अधिकारी और निजी अस्पतालों के चिकित्सक प्रमुख सहयोगी हो सकते हैं। टीबी का लक्षण दिखने पर बच्चों की त्वरित जांच कराई जानी चाहिए। शीघ्र पहचान और सम्पूर्ण इलाज से बच्चों को टीबी से मुक्त कराया जा सकता है। अति कुपोषित बच्चों और टीबी के गैर उपचाराधीन मरीजों के निकट सम्पर्की बच्चों में टीबी होने की आशंका कहीं अधिक होती है।

इस अवसर पर डब्ल्यूएचपी के जिला प्रबंधक संदीप कुमार कौशल, डीपीसी धर्मवीर प्रताप, पीपीएम समन्यवक एएन मिश्रा, मिर्जा आफताब बेग, रामेंद्र श्रीवास्तव, आकाश गोबिंद राव और अनिता सिंह प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

खिलाते हैं बचाव की दवा

पीपीएम समन्यवक अभय नारायण मिश्र ने बताया कि जिन टीबी मरीजों के निकट सम्पर्क में छह वर्ष तक के बच्चे होते हैं, अगर इन बच्चों में टीबी के लक्षण नहीं है तब भी छह माह तक इन बच्चों को टीबी से बचाव की दवा खिलाई जाती है। अगर लक्षण होते हैं तो टीबी की जांच कराते हैं, नहीं तो बिना जांच के ही बचाव की दवा खिलाई जाती है। इस वर्ष 2640 बच्चों को टीबी से बचाव की दवा खिलाई गई है।

लक्षणों के प्रति रहें सतर्क

डीटीओ डॉ गणेश यादव ने बताया कि अगर बच्चे का तेजी से वजन गिर रहा है, दो सप्ताह से अधिक की खांसी है, भूख नहीं लग रही है, रात में पसीने के साथ बुखार हो, सीने में दर्द, बलगम में खून आ रहा हो या सांस फूल रही हो तो टीबी की जांच अवश्य कराई जानी चाहिए।

हरे पेड़ों की अवैध कटान वन क्षेत्राधिकारी ने लगाया जुर्माना

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र अंतर्गत बांसगांव थाने की हरनहीं पुलिस चौकी क्षेत्र के घईसरा गांव में अवैध रूप से हरे सागौन के पेड़ काटे जाने की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार पांडेय के आदेश पर पहुंचे वन रक्षकों ने हरे सागौन की लकड़ी के कटान और लकड़ी के बोटों का मूल्यांकन किया, तथा वन क्षेत्राधिकारी के निर्देशानुसार जब्ती और जुर्माना लगाया है।

मिली जानकारी के अनुसार हरनहीं के निवासी राजेश विश्वकर्मा द्वारा इमारती कार्यों में प्रयोग किए जाने वाले पेड़ों की खरीद फरोख्त की जाती है। किंतु विश्वकर्मा के पास इस कारोबार के लिए वन विभाग द्वारा जारी की जाने वाली परमीट नहीं है। इलाके के घईसरा गांव में अवैध रूप से दर्जनों की संख्या में सागौन के हरे पेड़ों के काटे जाने की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार पांडेय द्वारा मौके पर जांच टीम भेजी गई थी। फलदार वृक्ष न होने के कारण आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया किन्तु जब्ती और जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई है।

वन क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि अवैध रूप से पेड़ काटे जाने की सूचना मिली थी, आरोपित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है।

स्कूल से नाबालिग लड़की को भगा ले गया युवक, केस दर्ज

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 14 वर्षीय लड़की को खोराबार थाना क्षेत्र के चिलबिलवां गांव के फुटहिया का रहने वाला युवक जसवंत प्रसाद पुत्र अंबिका प्रसाद स्कूल से भगा ले गया। लड़की के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने नाबालिग की छानबीन शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दिन में 10 बजे लड़की अपने गांव के निकट स्थित हरदीचक स्कूल में पढ़ने गई थी लेकिन वह लौट कर घर वापस नहीं आई। पुलिस को दी गई तहरीर में पिता ने बताया कि शाम 6 बजे उक्त लड़के और उसके चाचा के फोन नंबरों पर लड़की की मां से बात हुई तो लड़की ने अपनी मां से रोते हुए वापस घर ले आने के लिए कहा किंतु युवक के चाचा ने कहा है कि लड़की को नहीं भेजेंगे वहीं युवक की बहन फोन पर गालियां देने लगी।

थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 465/2024 में बीएनएस की धाराओं 137(2), 87, 352, 35(2) के तहत नाबालिग को बहका कर जबरन भगा ले जाने मारपीट धमकी शांति भंग आदि के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर लड़की को शीघ्र बरामद कर लिया जाएगा।

दहेज प्रथा पर प्रहार व सामाजिक समता का प्रतीक है सामूहिक विवाह कार्यक्रम : मुख्यमंत्री

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग की तरफ से होने वाला मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम एक तरफ सामाजिक समता का प्रतीक हैं तो वहीं दूसरी तरफ यह समाज की बड़ी विकृति दहेज प्रथा पर प्रहार भी है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जाति, मत, मजहब, क्षेत्र, भाषा का कोई बंधन नहीं है। हिंदू, मुस्लिम या अन्य मतावलंबी, सभी अपनी-अपनी परंपरा के अनुरूप विवाह के पवित्र बंधन में जुड़ रहे हैं। साथ ही यह कार्यक्रम दहेज, बाल विवाह और अश्पृश्यता के खिलाफ सरकार द्वारा शुरू की गई एक लड़ाई और अभियान भी है।

सीएम योगी रविवार को हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (खाद कारखाना) के परिसर में 1200 जोड़ों के मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कई बार दहेज के कारण योग्य कन्याएं विवाह बंधन से नहीं जुड़ पाती थीं, ऐसे में सामूहिक विवाह कार्यक्रम से जुड़ने वाले सभी युवक-युवतियों ने दहेज न ले-दे कर समाज में आदर्श प्रस्तुत किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वर्ष 2017 से अब तक सात साल में 3 लाख 84 हजार शादियां करा चुकी है। यह सत्र संपन्न होने पर यह संख्या 4 लाख से अधिक हो चुकी होगी। सीएम योगी ने कहा कि गरीब बेटियों को दहेज के भेड़ियों से बचाने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के कार्यक्रम हर जिले में हो रहे हैं। सरकार की मंशा है कि कोई बेटी दहेज के कारण अनव्याही न रहे। इसके लिए ही सामूहिक विवाह कार्यक्रम को अभियान रूप में चलाया जा रहा है।

अच्छी सरकार में होते हैं अच्छे कार्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब अच्छी सरकार होती है तो अच्छे कार्य होते हैं। 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने अच्छे कार्यों की श्रृंखला खड़ी कर दी। महिलाओं के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी योजना चलाई, नारी गरिमा की रक्षा के लिए गांव-गांव, घर-घर व्यक्तिगत शौचालय बनवाए। मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिए, मुफ्त राशन और जिनके पास आवास नहीं तेज़ उन्हें आवास दिए। बीमारी के उपचार के लिए पांच लाख रुपये तक के इलाज लिए आयुष्मान कार्ड दिए। जबकि पहले घरों में शौचालय न होने से नारी गरिमा पर आंच आती थी। लकड़ी और कोयले के धुएं से निकलने वाली खतरनाक गैस से महिलाओं की आंख और फेफड़े खराब होते थे। आज हर घर सिलेंडर होने से यह दिक्कत दूर हो ही गई है, साथ ही सरकार दिवाली और होली में मुफ्त सिलेंडर दे रही है। सीएम ने कहा कि सरकार हर तबके को लाभान्वित कर रही है। श्रमिकों के बच्चों की मुफ्त शिक्षा के लिए अटल आवासीय विद्यालय चल रहे हैं, निराश्रित, दिव्यांगजन आदि 1 करोड़ लोगों को 12 हजार रुपये सालाना पेंशन दिया जा रहा है। कन्या सुमंगला योजना के तहत 20 लाख बेटियों के स्वावलंबन के लिए 25 हजार रुपये का पैकेज दिया गया है।

ऐसा उत्सव जिसमें खुद मुख्यमंत्री कई जनप्रतिनिधियों संग आए

सीएम योगी ने सामूहिक विवाह के कार्यक्रम को एक ऐसा उत्सव बताया जिसमें मुख्यमंत्री खुद आए और साथ में कई जनप्रतिनिधि भी। उन्होंने कहा कि किसी एक शादी में उनके लिए समय निकाल पाना मुश्किल होता है लेकिन आज का यह आयोजन ऐसा शुभ व उत्सवी है जहां मुख्यमंत्री और कई जनप्रतिनिधि आए हैं। उन्होंने कहा कि आज विवाह बंधन में जुड़ने वाले युवा और उनके अभिभावक इसलिए भी भाग्यशाली हैं कि उनके विवाह का निमंत्रण स्वयं प्रशासन दे रहा है।

सीएम ने दस नवयुगलों को भेंट किया उपहार-शगुन किट

समाज कल्याण विभाग की तरफ से आयोजित इस समारोह में 1200 जोड़े विवाह के पावन बंधन में बंधे। नवयुगलों में हिंदू, मुस्लिम दोनों शामिल रहे। सभी नव दम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके सुखमय और मंगलमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने मंच से दस नवयुगलों को उपहार-शगुन किट भेंट किया। उपहार देने के दौरान मुख्यमंत्री ने जोड़ों से आत्मीय संवाद भी किया। मंच पर जोड़ों को आशीर्वाद देने के अलावा मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल के मुख्य मंडप में भी गए। मंडप की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ उन्होंने नवयुगलों और उनके अभिभावकों को विवाह की शुभकामनाएं दीं। मंडप में मुख्यमंत्री की नजर जब वहां बराती बनकर आए कुछ बच्चों पर पड़ी तो वह मुस्कुरा उठे। उन्होंने उन्हें आशीर्वाद के साथ चॉकलेट दिया।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह को महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी और पिपराइच के विधायक महेंद्रपाल सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में विधायक फतेह बहादुर सिंह, विपिन सिंह, डॉ. विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ल, सरवन निषाद, भाजपा के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे।

कबड्डी प्रतियोगिता का प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने किया शुभारंभ

गोरखपुर। रिजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में ब्रम्हलीन महंत अवैधनाथ महाराज अखिल भारतीय प्राइज्मनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके सम्बध में खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने बताया कि आज ब्रम्हलीन महंत अवैधनाथ महाराज प्राइज्मनी कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है। यहाँ पर पूरे देश से बारह टीमें आई हुई है।

जिसमें 144 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। इसमें राजस्थान,चंडीगढ़,मध्यप्रदेश,उत्तरप्रदेश, हरियाणा,पंजाब, नई दिल्ली,एनईआर गोरखपुर की टीम भाग ले रही है। उन्होंने ने कहा कि महंत अवैधनाथ का इस देश मे बहुत बड़ा योगदान है। देश के आजादी से लेकर हमारे विरासत को आगे बढ़ाना और देश का स्वाभिमान कैसे आगे बढे। आज उनको हम नमन करते है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम उन्हें याद करते है। यहाँ से जो खिलाड़ी निकलेंगे वह राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लेंगे। और देश का नाम रौशन करेंगे इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डॉ0 आरपी सिंह, जिला अध्यक्ष कबड्डी संघ अरुणेश शाही, पूर्व ओलम्पियम प्रेम माया सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

*मोटरसाइकिल यात्रा के माध्यम से परिषद ने किया जनसंपर्क, विनोद राय के विजय तक अभियान रहेगा जारी - रूपेश*

गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर के अध्यक्ष रुपेश कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारी ने मोटरसाइकिल यात्रा निकालकर विनोद राय को विजय दिलाने हेतु कर्मचारियों से जनसंपर्क किया इस अवसर पर श्री रुपेश ने कहा कि रेलवे के यूनियन मान्यता सभी रेल कर्मचारियों विशेष कर युवा एवं ऊर्जावान कर्मचारी जो 2004 के बाद भर्ती हुए हैं से अपील करना है कि आगामी चार, पांच, छः दिसम्बर को होने वाले मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए तिरंगे झंडे के बीच लिखे हुए PRKS निशान पर भारी मतदान करें तथा अपने सभी साथी कर्मचारीयों को भी बूथ तक पहुंचने की अपील करें।

PRKS को ही समर्थन क्यों, पर रुपेश ने कहा कि बीते दिनों पुरानी पेंशन की लड़ाई में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के साथ साझा संघर्ष प्रमाण है कि विनोद राय (PRKS) ही कर्मचारियों की लड़ाई में ईमानदारी एवं बेबाकी से अपनी बात रखने में सक्षम हैं। रुपेश, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, अशोक पाण्डेय, इजहार अली ने संयुक्त रूप से समस्त रेल कर्मचारी साथियों से अपील करते हुए कहा कि आने वाले चार, पांच छः दिसम्बर को अपने चहेते विनोद राय को जिताएं और पुरानी पेंशन सहित अन्य सभी मुद्दों पर संघर्ष की गारंटी लें।

मोटर साइकिल जुलूस में विनोद राय के साथ रुपेश श्रीवास्तव, अशोक पाण्डेय, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, राजेश सिंह, इजहार अली, दीपक चौधरी, देवेश सिंह,राजेश मिश्र, अनूप, अशोक शर्मा , फिरोज उल हक, अंशुल पाठक, निशांत, अवध बिहारी आदि लोग शामिल रहे।

गृहकलह से परेशान विवाहिता ने फंदे से लटक कर जान दी, दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज*

गोरखपुर- तहसील क्षेत्र के बांसगांव थाने की हरनहीं पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हरनहीं गांव की निवासी विवाहिता अंशु पत्नी सूरज साहनी 22 वर्ष ने बीती रात अपने घर के कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम के साथ चौकी इंचार्ज राकेश कुमार पांडेय ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिले पर भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार खजनी थाना क्षेत्र के तालनवर गांव के हरहरवा टोले के निवासी राधेश्याम ने अपनी बेटी अंशु की शादी हरनहीं निवासी जयप्रकाश साहनी के बेटे सूरज साहनी के साथ बीते जून 2023 में की थी मृतका का एक लगभग 6 माह का दुधमुंहा बेटा भी है जो कि मां की मौत के बाद अनाथ हो चुका है।

पिता राधेश्याम ने बांसगांव थाने में तहरीर देकर ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताणित करने और हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने थानाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह के निर्देश पर मुकदमा अपराध संख्या 731/2024 के तहत बीएनएस की धाराओं 85,80(2) और 3/4 डीपी एक्ट के तहत विवाहिता के साथ क्रूरता पूर्ण मारपीट, हत्या और दहेज उत्पीड़न के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। मृतका के पिता ने बताया कि बेटी की शादी अपनी क्षमता के अनुसार दान दहेज देकर धूमधाम से की थी लेकिन ससुराल में उसे दहेज के लिए झूठा लांझन लगा कर प्रताणित किया जाता था। जिसकी सूचना बिटिया फोन पर अपने माता-पिता को दिया करती थी।

बता दें कि मृतका का पति दो भाई हैं छोटा भाई आकाश बाहर रह कर कमाता है। दो मंजिला मकान में बड़ा भाई मृतका का पति सूरज साहनी माता पिता के साथ घर पर रहकर छड़,सीमेंट,गिट्टी,मोरंग बालू की दुकान चलाता है। परिवार के सभी सदस्य मकान के ग्राउंड फ्लोर में रहते हैं सूरज साहनी का कमरा पहली मंजिल पर है।छोटा भाई हफ्ते भर पहले ही मुंबई से गांव आया है उसने बताया कि बीती रात लगभग 12 बजे सूरज अपनी पत्नी अंशु और बच्चे के साथ कमरे में ही था, रात 12 बजे के बाद वह सो गया था नींद खुली तो पत्नी को साड़ी के फंदे से लटका देखा उसे नीचे उतार कर देखा तो सांसें चल रही थीं उसे इलाज के लिए अस्पताल ले कर जा रहे थे किन्तु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई, जिसकी सूचना मृतका के मायके वालों को दी गई। मायके के लोगों ने सबेरे 6 बजे पुलिस को घटना की सूचना दी।

मिली जानकारी के अनुसार मृतका का पति शराब पीता है बीते दिनों उसने अपनी पत्नी को फोन पर अपने जीजा से बात करते हुए पा कर ऐतराज जताया था जिसके बाद पति पत्नी के बीच अनबन और गृहकलह की स्थिति चल रही थी।