आजमगढ़ : सड़क हादसा में बाइक सवार 1 युवक की मौत ,2 घायल
मीना यादव
पवई ( आजमगढ़ ) । फूलपुर कोतवाली के पलिया बाजार के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी और दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुँची पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को अस्पताल भेज दिया ।
शनिवार को बीती रात एक बाइक पर सवार तीन लोग शाहगंज की तरफ से आ रहे थे । लखनऊ - बलिया राजमार्ग पर पलिया बाजार के पास किसी अज्ञात वाहन के चपेट में तीनों बाइक सवार आ गए ।
जिसमे बाइक सवार साबिर 22 वर्ष पुत्र इरशाद ग्राम रंमौपुर ,थाना दीदारगंज ,तालिब 19 वर्ष पुत्र नबाब ग्राम अम्बारी कोतवाली फूलपुर और हातिब 18 वर्ष अम्बारी कोतवाली फूलपुर गम्भीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुची पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल भेजवा दिया । अस्पताल पहुचने पर साबिर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । मृतक साबिर तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का था । साबिर के बहन की शादी 3 फरवरी को पड़ी है । साबिर में पिता मुंबई रहते हैं । साबिर के मौत की खबर सुनकर परिजनों में मातम पसर गया है । गम्भीररुप से दोनो घायल युवकों का इलाज अस्पताल में चल रहा है ।
Dec 02 2024, 18:19