जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक
अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में नगरीय सेवायें और अवस्थापना विकास परियोजनाएं (मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना CM-VNY) के क्रियान्वयन हेतु मानक संचालन प्रक्रिया के अन्तर्गत 05 वर्ष के विजन प्लान व 01 वर्ष (2024-25) की वार्षिक कार्य योजना हेतु जनपद अयोध्या की नवगठित नगर पंचायत कुमारगंज, खिरौनी (सुचित्तागंज) एवं मां कामाख्या द्वारा प्राप्त प्रस्ताव पर परियोजना निर्माण समिति द्वारा कार्य योजना पर समीक्षा की गयी।
बैठक में नगरीय जीवन में सर्वांगीण विकास एवं नगरीय स्थानीय निकायों के राजस्व संग्रहण में वृद्वि करने हेतु प्रोत्साहन आधारित योजना, नगरीय सेवायें और अवस्थापना विकास परियोजनाएं के क्रियान्वयन हेतु मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के सम्बंध में जनपद अयोध्या के नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज, खिरौनी (सुचित्तागंज) एवं मां कामाख्या द्वारा उपलब्ध कराये गये विजन प्लान/प्रस्ताव पर समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी कार्यों को गुणवत्ता एवं निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के व निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नगरीय निकाय द्वारा वर्ष 2024-25 हेतु एक वर्ष के लिए उपलब्ध करायी गयी कार्य योजना तथा अग्रिम 05 वर्ष हेतु विजन प्लान/प्रस्ताव पर समीक्षा की गयी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय अनिरुद्ध प्रताप सिंह, सहायक नगर आयुक्त जी0पी0 पांडेय, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत कुमारगंज, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मां कामाख्या/खिरौनी (सुचित्तागंज) आदि उपस्थित रहे।
Dec 02 2024, 18:11