दुनिया भर में परिवर्तनकारी बदलाव ला रहे कानपुर आईआईटियंस : उप राष्ट्रपति
कानपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर में रविवार को देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 'भारत के विकास में नवाचार की भूमिका' पर अपना संबोधन दिया। उन्होंने राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में नवाचार के महत्वपूर्ण महत्व पर प्रकाश डाला। इसके साथ इस बात पर जोर दिया कि कैसे उत्कृष्टता का प्रतीक आईआईटी कानपुर, नवोन्मेषी दिमागों को पोषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जो दुनिया भर में परिवर्तनकारी बदलाव ला रहे हैं। प्रौद्योगिकी और संचार जैसे उद्योगों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्रों की सफलता का हवाला देते हुए उन्होंने वैश्विक बाजारों, विशेष रूप से सिलिकॉन वैली जैसी जगहों पर आईआईटी स्नातकों के दूरगामी प्रभाव को रेखांकित किया। उन्होंने बुनियादी ढांचे, वैश्विक मान्यता और तकनीकी प्रगति के मामले में भारत की उल्लेखनीय प्रगति को भी मान्यता दी और छात्रों से अपने विकास और राष्ट्र की समृद्धि के लिए इस पारिस्थितिकी तंत्र का लाभ उठाने का आग्रह किया।

उन्होंने कॉर्पोरेट जगत से नवाचार के लिए एक मजबूत प्रतिबद्धता की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने व्यवसायों से विकास और तकनीकी उन्नति को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान और विकास में अपने निवेश को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने का आग्रह किया। अपने इनक्यूबेशन सेंटर जैसी पहलों के माध्यम से उद्यमिता को बढ़ावा देने में आईआईटी कानपुर की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह आईआईटी कानपुर ने महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों सहित 400 से अधिक स्टार्टअप का समर्थन किया है, ऐसी पहलों के लिए निरंतर समर्थन की महत्वपूर्ण आवश्यकता है।

उपराष्ट्रपति ने नवाचार के भविष्य के लिए अपना दृष्टिकोण साझा करते हुए कहा कि हमारे नवाचार स्मार्ट, स्केलेबल और टिकाऊ समाधानों पर केंद्रित हों जो न केवल वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करते हैं, बल्कि एक स्थायी प्रभाव भी पैदा करें। उन्होंने आईआईटी कानपुर से मिशन-मोड परियोजनाओं में शामिल होने का आग्रह किया जो विशेष रूप से प्रौद्योगिकी के उपयोग के माध्यम से किसानों को उनके उत्पादन को मूल्यवान बनाकर सशक्त करे। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देकर आईआईटी कानपुर के पास भारत के कृषि परिदृश्य को बदलने, आर्थिक विकास के लिए नए रास्ते बनाने और देश भर के लाखों किसानों की आजीविका में सुधार करने का अवसर है।

राज्यपाल ने की आईआईटी की सराहना

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने तकनीकी उत्कृष्टता और नवाचार में अग्रणी के रूप में आईआईटी कानपुर की विशिष्ट विरासत की सराहना की और छात्रों को सार्थक सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि नवाचार का मतलब सिर्फ़ नई तकनीक बनाना नहीं है, बल्कि यह समाज की जरूरतों को पूरा करने के लिए नए विचारों को अपनाना है। उन्होंने कहा कि कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में भारत की प्रगति नवाचार से प्रेरित है और आईआईटी कानपुर जैसे संस्थान यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं कि इन प्रगतियों से सभी को फ़ायदा मिले। सही मार्गदर्शन के साथ भारत में नवाचार की प्रगति 2047 तक देश को आत्मनिर्भरता और विकास की ओर ले जाएगी।

इस दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना, उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई, खादी, ग्रामोद्योग, रेशम उत्पादन और कपड़ा मंत्री राकेश सचान, आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल, उप निदेशक प्रो. ब्रज भूषण आदि मौजूद रहे।
कानपुर: नर्सिंग होम में करने वाली युवती से जबरन दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार
कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में काम करने वाले युवती से जबरन दुष्कर्म करने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया। पुलिस इस संबंध में तत्काल मुकदमा दर्ज किया और आरोपित को गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

आरोपित कई बार जबरदस्ती करने की कोशिश की

पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोन राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित कानपुर नगर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बनिया पुरवा गांव निवासी दुर्गेश निषाद पुत्र फत्तेलाल निषाद है। पीड़ित युवती एक निजी अस्पताल में काम करती थी। जहां पर ड्यूटी के दौरान वहीं पर कार्यरत आरोपित कई बार जबरदस्ती करने की कोशिश की। लेकिन वह किसी तरह बचती रही। हालांकि उक्त आरोपित कुछ दिन पहले युवती के कमरे तक जा पहुंचा जहां उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया।

युवती ने हिम्मत जुटाकर थाने में की शिकायत

इसके बाद पीड़ित युवती को सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। हालांकि पीड़ित युवती ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर उसके खिलाफ थाने में शिकायत किया। जिसे पुलिस गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज करके आरोपित की तलाश शुरू कर दी। कल्याणपुर थाने की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उक्त आरोपित को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
कानपुर:रोडवेज बस व ट्रक में टक्कर ,दो की मौत, पांच यात्री घायल

कानपुर। घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव के पास मंगलवार को ओवरटेक करने के दौरान रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में घायल हुए पांच यात्रियों को उपचार के लिए सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया गया है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण जोन अंकिता शर्मा ने बताया कि हादसे में ट्रक चालक घाटमपुर थाना क्षेत्र के बरनाव गांव निवासी मोहित यादव 25 वर्ष पुत्र बलराम सिंह यादव तथा रोडवेज बस चालक हमीरपुर जनपद के ढोल बुजुर्ग सरीला गांव निवासी प्रवीण कुमार 27 वर्ष पुत्र दिलीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। प

हादसे में घायल औरैया जनपद के बेला थाना क्षेत्र में स्थित बलिदादपुर गांव निवासी विजय 50 वर्ष और उसकी पत्नी प्रेमलता 45 वर्ष, हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र के जुरहठी गांव निवासी राजेश 40 वर्ष पुत्र भवानीदीन, बरेली के जोखमपुर गांव निवासी अब्दुल कादिर 40 वर्ष, कानपुर नगर के डब्लू ब्लॉक केसव नगर नियर गुलमोहर स्कूल के पास निवासी मनप्रीत सिंह 30 वर्ष पुत्र नरेन्द्रपाल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होने बताया कि मंगलवार सुबह राठ डिपो की रोडवेज बस कानपुर से घाटमपुर की ओर जा रही थी और सामने आ रहा डंफर अचानक ओवरटेक करते समय भिड़ गए। भिड़ंत इतनी तेज हुई की ट्रक व बस के ड्राइवरों की मौत हो गई और हादसे में पांच यात्री घायल हो गए। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर रोड से हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिवार के सदस्यों के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम दोनों शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

सपा मुखिया ने भाजपा पर किया तीखा प्रहार, कहा- पीडीए के नारे से सीएम के पेट में हो रहा दर्द

कानपुर। भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए बुधवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सीसामऊ का चुनाव विशेष परिस्थितियों में रहा है। यहां जबरदस्ती चुनाव कराया जा रहा है। बीजेपी के कुछ लोग इस कोशिश में है कि चुनाव हो जाय। जिस तरह से सरकार ने झूठे मुकदमे लगाकर कार्रवाई की, उसकी वजह से हम सबको चुनाव के लिए जाना पड़ा। ये चुनाव केवल कानपुर का चुनाव नहीं है। कानपुर नगर के जीआईसी परिसर में बुधवार को सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा की प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा सुप्रीम कोर्ट का बुलडोजर पर क्या फैसला आया है। सुप्रीम कोर्ट ने क्या टिप्पणी की है। सरकार के प्रतीक बुलडोजर के खिलाफ जो टिप्पणी की है। वह लोकतंत्र पर विश्वास करने वाला है और उसका स्वागत करता हूं। विधायक जेल से बाहर आएंगे। उनकी पत्नी कभी बाहर नहीं निकली ,लेकिन परिस्थिति ऐसी बनी कि आज उन्हें सपा प्रत्याशी बनाकर उतारा गया। नसीम रिकार्ड मतों से जीतने जा रही हैं। इसलिए बीजेपी वाले घबराए और डरे हैं। हमारे सीएम पीडीए के बारे में नहीं जानते। पीडीए के नारे से उनके पेट में दर्द हो रहा है। साइकिल का हैंडल जब से हाथ ने पकड़ा है, घबराए घूम रहे हैं। नौजवान हजारों की संख्या में प्रयागराज में बैठा है। मांग कर रहा है कि परीक्षा कराओ। वन नेशन वन इलेक्शन वाले परीक्षा नहीं करा पा रहे। आयोग नौकरी नहीं दे पा रहा है। इससे पूर्व सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव सुख का चुनाव नहीं कष्ट का चुनाव है। हम पर थोपा गया। उन लोगों ने सोचा कि सोलंकी क्यों सीसामऊ जीतता है। उसको नहीं मालूम सीसामऊ ही सोलंकी परिवार है। इरफान दो साल से जेल में है। डरा नहीं है शेर है। हारने के लिए मशहूर है जो, उसे टिकट दिया है। इस पर उनकी हैट्रिक है। नसीम सोलंकी ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने से बहुत हिम्मत मिल रही है। सीसामऊ की जनता जो डरी हुई उनका हौसला अफजाई कर रहें है।
कानपुर: कार सवार लुटेरों ने पिकअप से लूटा सात लाख का पान मसाला,मुकदमा दर्ज

कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र में कंठीपुर गांव के समीप कार सवार लुटेरों ने रविवार रात एक निजी पान मसाला कंपनी की पिकअप गाड़ी से सात लाख का पान मसाला लूट ले गए। लुटेरे पहले पिकअप चालक और क्लीनर की असलहे के दम पर पिटाई की और सड़क के किनारे फेंककर फरार हो गए। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि एक निजी पान मसाला कंपनी के निदेशक पवन गुप्ता ने रविवार देर रात सजेती थाने में सूचना दिया कि उनकी कंपनी की पिकअप गाड़ी से चालक व क्लीनर लगभग सात लाख का मसाला लोड करके सप्लाई करने जा रहे थे। रास्ते में कार सवार बदमाशों ने पिकअप को रोककर असलहा दिखाकर चालक व क्लीनर की पहले पिटाई की और वारदात से लगभग 15 किलोमीटर दूर ले जाकर सड़क के किनारे फेंक दिया। लुटेरे पिकअप में मौजूद लगभग 7 लाख का पान मसाला लूटकर फरार हो गए। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने तत्काल जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में पुलिस मुकदमा दर्ज करके अपराधियों की तलाश कर रही है।

राहत भरी खबर : आईआईटी कानपुर ने जेई मेंस परीक्षा के लिए शुरु किया क्रैश कोर्स

कानपुर। इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए सपना संजोए प्रतियोगी छात्रों के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर और शिक्षा मंत्रालय की पहल 'साथी' ने क्रैश कोर्स शुरु किया है। यह कोर्स 45 दिन का होगा और जेई मेंस की तैयारी करने वालों के लिए उपयोगी साबित होगा। क्रैश कोर्स 11 नवंबर 2024 से शुरू होगा जो प्रतियोगियों को जेई मेंस परीक्षा के लिए अपनी तैयारी को बढ़ाने के लिए लक्षित संसाधन, संरचित और केंद्रित अध्ययन योजनाएं प्रदान करेगा।

साथी पर 45-दिवसीय क्रैश कोर्स में कई तरह की शैक्षणिक सामग्री और संसाधन उपलब्ध हैं। मुख्य विशेषताओं में प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक आयोजित लाइव ऑनलाइन सत्र शामिल हैं, जिनका नेतृत्व अनुभवी छात्र करेंगे जो महत्वपूर्ण विषयों और समस्या-समाधान रणनीतियों को कवर करेंगे। इसके अतिरिक्त, पाठ्यक्रम में दैनिक अभ्यास प्रश्न शामिल हैं, जिससे छात्र अपनी सीख को सुदृढ़ कर सकते हैं और अवधारणाओं को व्यावहारिक संदर्भ में लागू कर सकते हैं। छात्रों को वास्तविक परीक्षा के माहौल का अनुकरण करने उनके आत्मविश्वास बढ़ाने और परीक्षा की तैयारी का आकलन करने में मदद करने के लिए एक विशेष रूप से क्यूरेट की गई मॉक टेस्ट सीरीज भी उपलब्ध है।

मीडिया प्रभारी रुचि खेडेकर ने बताया कि साथी क्रैश कोर्स की एक खास विशेषता एआई-संचालित एनालिटिक्स का एकीकरण है, जो प्रत्येक छात्र के प्रदर्शन के आधार पर व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्रदान करता है। यह सुविधा छात्रों को उनकी क्षमता की पहचान करने और सुधार के लिए विशिष्ट क्षेत्रों को लक्षित करने में मदद करती है, जिससे वे अपनी अध्ययन रणनीतियों को अनुकूलित कर सकते हैं और अधिक परिष्कृत समझ के साथ परीक्षा का सामना कर सकते हैं।

छात्र/शिक्षार्थी https://sathee.iitk.ac.in/ पर या iOS और Android दोनों डिवाइस पर SATHEE मोबाइल ऐप के ज़रिए आसानी से SATHEE प्लेटफ़ॉर्म तक पहुंच सकते हैं। सुलभ, समावेशी शिक्षा का समर्थन करने के अपने मिशन के अनुरूप, SATHEE प्लेटफ़ॉर्म छात्रों के लिए निःशुल्क उपलब्ध है, जो यह सुनिश्चित करता है कि उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक संसाधन सभी इच्छुक इंजीनियरों की पहुँच में हों।

इस गहन क्रैश कोर्स के शुभारंभ के साथ, SATHEE देश भर के विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक प्रयासों में उत्कृष्टता प्राप्त करने तथा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सफल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक सामग्री और संसाधन प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

दंगाइयों का समर्थन करने वाली पार्टी है सपा : योगी आदित्यनाथ


कानपुर। उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों ने स्थिति बहुत खराब कर दी थी और सपा सरकार में तो आराजकता चरम पर थी। इसके पीछे कारण यह रहा कि हर दुष्कर्मी, अराजकतत्व व दंगाई को सपा अपने साथ लेकर चलती थी और आज भी दंगाइयों को सपा समर्थन कर रही है। राजू पाल और उमेश पाल के हत्यारों को सपा शरण दे रही थी। यह लोग बाज नहीं आने वाले है, लेकिन भाजपा सरकार में कानपुर का दंगाई (पूर्व विधायक इरफान सोलंकी) जेल में बंद है। यह बातें शनिवार को कानपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार सुरेश अवस्थी के पक्ष में जनसभा के दौरान कही।

सीसामऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अबकी बार करो या मरो की स्थिति से लड़ाई लड़ रही है। ऐसे में शनिवार को दूसरी बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीसामऊ क्षेत्र में जनसभा कर भाजपा उम्मीदवार सुरेश अवस्थी की जीत के लिए जनता से आह्वान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस, सपा और बसपा पर निशाना साधा, लेकिन सबसे अधिक हमलावर सपा के खिलाफ रहें, क्योंकि यहां पर मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के ही बीच दिख रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा दुष्कर्मी, अराजकतत्व और दंगाइयों को अपने साथ लेकर चलती है। इंडी गठबंधन वालों ने लोकसभा चुनाव के दौरान जनता को गुमराह किया, लेकिन अब जनता असलियत समझ चुकी है। हाल ही में हरियाणा में हमारी सरकार तीसरी बार बनी है, जो इंडी गठबंधन के लिए चेतावनी है। यह लोग जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते है। विगत दिनों ही कश्मीर में अनुच्छेद 370 को लागू करने के लिए प्रस्ताव पास किया गया, लेकिन इनको बताना चाहता हूं कि अब 370 की वापसी कभी नहीं होगी।

बाबा साहब के खिलाफ साजिश रच रही कांग्रेस

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एक देश एक संविधान की बात करते थे और उनके खिलाफ कांग्रेस अब साजिश रच रही है। इसीलिए कश्मीर में अनुच्छेद 370 को लागू करने का प्रस्ताव पास किया गया। वहीं मोदी सरकार ने 370 हटाकर वहां से आतंकवाद को खत्म कर दिया। सुरक्षा का माहौल देश बना रहा है इस ओर भाजपा काम कर रही है। 500 वर्ष बाद प्रभु श्रीराम अयोध्या में विराजमान हो गए हैं, जिसको लेकर भी इन्हे बेचैनी है। उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में सभी सीटों पर भाजपा की जीत होगी। वहीं झारखंड और महाराष्ट्र में भी एनडीए की सरकार बनेगी।

जेल में बंद है कानपुर का दंगाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा दंगाइयों को गले लगाने वाली पार्टी है और यह लोग उनको निर्दोष मानते हैं। जनता पर सवाल करते हुए कहा कि क्या आपने कभी सोंचा था कि कानपुर का दंगाई जेल में बंद हो सकता है। हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री ने सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा साफ था। मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके रामपुर का भी नाम लिया ?और कहा कि वहां का पूर्व मंत्री भी जेल में है। अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी का भी बिना नाम लिए कहा कि प्रयागराज और गाजीपुर के माफिया भी सपा की शरण में थे।

विकास और विरासत को जोड़ रही भाजपा

मुख्यमंत्री ने कहा कि कानपुर में मेट्रो कितने शानदार तरीके से चल रही है। मैं अभी हेलीकाप्टर से देखा हूं। हम जनवरी में दूसरे चरण को भी खोलेंगे, तब 50 हजार लोग प्रतिदिन सफर कर सकेंगे। नमामि गंगा योजना के ?तहत एसटीपी बनाए गये और आज गंगा का पानी निर्मल हो रहा है। डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है जिससे रोजगार के अवसर मिलेंगे। मेट्रो सिटी के साथ स्मार्ट सिटी भी कानपुर है। भाजपा विकास और विरासत को जोड़ने जा रही है। हर गरीब को सुरक्षा मेडिकल मिले। बहनों और भाइयों सीसामऊ के पास यह अवसर है जब कानपुर विकास कर रहा है तो सीसामऊ क्यों नहीं।

एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस हमारी परम्परा को कलंकित करने का काम करती है। कांग्रेस देश को बांटना चाहती है। सपा बसपा कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे बच्चे हैं। मथुरा वृंदावन के लिए हमें इंतजार क्यों करना पड़ रहा है, काशी के लिए क्यों हमें इंतजार करना पड़ रहा है। हम बंटेगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। सुरेश अवस्थी को हमने अपना प्रत्याशी बनाया है। एक साथ मिलकर और एक कार्यक्रम के तहत अगर हम आगे बढ़ेंगे तो कानपुर के साथ सीसामऊ भी एक साथ विकास करेगा। इसी का आवाहन करने के लिए आया हूं। सभी लोग अपना आशीर्वाद सुरेश अवस्थी को दीजिये।
कानपुर: दुकान की तीसरी मंजिल में लगी आग को बुझाने में कामयाब हुए दमकल कर्मी

कानपुर। टाटमिल चौराहे के समीप स्थित एक दुकान के तीसरे मंजिल पर बने स्टोर रूम में शुक्रवार को अचानक आग लगने से अफरा—तफरी मच गई। आग की सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल के कर्मचारियों के अथक प्रयास से आग पर पाया लिया गया। हालांकि आग से जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि टाटमिल चौराहे के समीप श्री नारायण ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। शुक्रवार को अचानक री नारायण ट्रेडर्स के तीसरी मंजिल में अचानक आग लगने से अफरा—तफरी मच गई। आग लगने की सूचना पर फायर स्टेशन मीरपुर छावनी से तत्काल दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पा लिया। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। हालांकि प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगना माना जा रहा है। अग्निशमन दल के कर्मचारियों की सक्रियता से कोई जनहानि नहीं हुई।

समाज के लिए घातक है 'बंटेगे तो कटेंगे का नारा': शिवपाल यादव
कानपुर। सपा का गढ़ कही जाने वाली सीसामऊ विधानसभा सीट को उपचुनाव में फिर जीत के लिए समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी है। संगठन में मजबूत पकड़ रखने वाले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव रविवार को कानपुर पहुंचे और कार्यकतार्ओं में जोश भरा। उन्होंने कहा कि सीसामऊ में फिर समाजवादियों की ही जीत होगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे 'बंटेगे तो कटेंगे' पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह नारा समाज के लिए घातक है और सपा इसका विरोध करती है।

सपा महासचिव शिवपाल यादव ने पार्टी उम्मीदवार नसीम सोलंकी के सीसामऊ क्षेत्र स्थित पीपीएन मार्केट में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि कुछ अधिकारी जानबूझकर सपा कार्यकतार्ओं व पदाधिकारियों को परेशान कर रहे हैं, ताकि पार्टी चुनाव में कमजोर पड़ जाये। यह वही अधिकारी है जिनको सपा सरकार में नौकरी मिली और पारदर्शिता के साथ काम करने की शपथ ली थी, लेकिन इस सरकार में अपनी शपथ को भूल गये हैं। कार्यकतार्ओं में जोश भरते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियों का नाम नोट करके हमारे पास भेजें, ताकि सपा सरकार आने पर उनसे जवाब लिया जा सके। गुटबाजी की आशंका पर उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकतार्ओं को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि उनकी टीम की निगाह हर एक पदाधिकारी और कार्यकर्ता पर रहेगी। सभी को एकजुट होकर फिर से समाजवादी पार्टी को सीसामऊ में जीतना है।

इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों को हाथ उठाकर एक साथ रहने का संकल्प भी दिलवाया। सपा और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता पदाधिकारी समर्थक सभी एक जुट होकर चुनाव में काम कर रहे हैं। जो भी शिकायतें, बातें आ रही थीं, उन सभी को लेकर पार्टी के उच्च पदाधिकारी से बात की गई है। शिवपाल सिंह यादव ने 'बटेंगे तो कटेंगे' के भाजपा के नारे पर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से दिया गया यह नारा समाज के लिए घातक है और हम इसका विरोध करते हैं। शिवपाल यादव के साथ कांग्रेस के अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा भी रहे और उन्होंने कहा कि दोनों पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी पूरे मन से गंभीरतापूर्वक चुनाव में लग जाएं। गठबंधन की जीत होनी चाहिए।
कानपुर में चकेरी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी
कानपुर। कानपुर में बुधवार को चकेरी एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया, किसी अज्ञात ने एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी। इस सूचना के मिलते ही पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है।