सरायकेला : ईचागढ़ विस क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक सविता महतो ने 48वें एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शिरकत की।....
सरायकेला : ईचागढ़ विस क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक सविता महतो ने 48वें एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शिरकत की।


यह प्रतियोगिता आदिम सारना सेरसा क्लब रोयाडीह, चौका द्वारा आयोजित की गई थी।

विधायक सविता महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौसला अफजाई की और फुटबॉल मैदान के चारों ओर घूमकर महिला-पुरुषों और फुटबॉल प्रेमियों के साथ हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

इस अवसर पर कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे, जिनमें जिप सदस्य सविता मार्डी, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य सुधीर किस्कू आदि शामिल थे।
सरायकेला :  आद्रा मंडल के कोटशीला स्टेशन पर अगामी  04 दिसंबर (बुधवार) और 05 दिसंबर (गुरुवार) होने वाले NI प्रोग्राम को रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव
सरायकेला :  आद्रा मंडल के कोटशीला स्टेशन पर अगामी  04 दिसंबर (बुधवार) और 05 दिसंबर (गुरुवार) होने वाले NI प्रोग्राम को रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव के कारण । अब दिनांक 06 दिसंबर और 07 दिसंबर  में स्थानांतरित किया गया है। जिसके कारण ।
इस प्रकार रूट संचालन किया गया

* -04 दिसंबर और 05 दिसंबर  को निम्नलिखित कोचिंग ट्रेनों का पुनः संचालन किया गया है जो इस प्रकार से है:- 1. 12019 (हावड़ा-रांची) एक्सप्रेस

* :-04 दिसंबर  और 05 दिसंबर  को अब अपने सामान्य मार्ग पर चलेगी। जिसे पहले की सुचना के अनुसार चंद्रपुरा- बरकाखाना-मुरी मार्ग से डायवर्ट किया गया था। 2. 12365 (पटना-रांची) एक्सप्रेस।

*:-04 दिसंबर और 05 दिसंबर  को अब अपने सामान्य मार्ग से चलेगी। जिसे पहले की सुचना के अनुसार चंद्रपुरा- बरकाखाना -मुरी मार्ग से डायवर्ट किया गया था। 3. 22823 (भुवनेश्वर-नई दिल्ली) राजधानी एक्सप्रेस ।

* -05 दिसंबर  को अब अपने सामान्य समय पर चलेगी। जिसे पहले की सुचना में सुचना के अनुसार भुवनेश्वर से 1 घंटा से पुनः निर्धारित की गई थी। 4. 02831 (धनबाद-भुवनेश्वर) स्पेशल।

* 05 दिसंबर  को अब अपने सामान्य समय पर चलेगी। जिसे पहले की सुचना से अनुसार धनबाद से 1 घंटा से पुनः निर्धारित किया गइ थी।
सरायकेला :आकांक्ष विंग ऑफ अस्पिरेशन का आयोजन किया गया ,केरियर काउंसिल तक सीमित नहीं है, जीवन के अनुभूतियों से सिखने की जरूरत- उपायुक्त।..

सरायकेला : युवा विद्यार्थियों के मार्गदर्शन एवं सुनहरे भविष्य के निर्माण हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत आज नगर भवन सरायकेला में एक दिवसीय सेमिनार "आकांक्षा" विंग ऑफ अस्पिरेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों तथा संस्थानो से उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं आमजनों का स्वगात किया। अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करियर काउंसिल तक सीमित नहीं है, जीवन के अनुभव तथा आज के दौर में अपने दिनचर्या की अनुभूतियों सीखने तथा समझने की आवश्यकता है।


उपायुक्त ने कहा कि आज के दौर में टेक्नोलॉजी तथा सोशल मीडिया का सकारात्मक दिशा में उपयोग करें तथा अपने समाज एवं राष्ट्र के विकास में अपना सहयोग करने की दिशा में प्रयास करें। कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग सत्र के माध्यम से पैनलिस्ट के द्वारा आज के दौर में सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग,डॉक्यूमेंट्री निर्माण, जातिगत भावना को दूर कर मित्रता पूर्वक व्यवहार रखने,अपने समाज तथा राष्ट्र के विकास में आगे आकर अपना योगदान देने तथा समाज में महिला विकास तथा महिलाओं को शिक्षित करने की अवधारणा को बढ़ाने आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी साझा की गई। इस क्रम में सेसनवार प्रश्नोत्तर आ आयोजन की छात्र-छात्राओं शंका/दुविधाओं को दूर किया गया।

इस दौरान रुचिका नेगी एवं चंद्रहास चौधरी के द्वारा हमारे बीच में एक संवाद,रीना हांसदा एवं संजय झा के द्वारा शिक्षा और प्रशासन के बीच चौनीतियों का सामना, रामचंद्र सोय,राजनकुमारी प्रधान, धर्मेंद्र उरांव, बसंती हेमब्रम, सोमवारी मुंडा,अरुण सोय तथा चंद्रहास चौधरी, संजय कच्छप के द्वारा झारखंड में युवाओं के लिए अवसर और चुनौतियां तथा रमेश कार्तिक नायक, हंसराज सोवेन्द्र शेखर के द्वारा मैंने लिखना क्यों शुरू किया। विषय पर चर्चा कर उपस्थित युवाओं को भविष्य में रुचि के अनुरूप लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ाने, शिक्षा के बीच आने वाली चुनौतियों से सकरात्मक सोच के साथ आगे निकल कर अपना लक्ष्य प्राप्त करने, विकसित समाज में महिला शिक्षा एवं महिलाओ के सशक्तिकरण आदि के बारे में जानकारी देकर प्रेरित किया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार लुणायत, उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदियार, निदेशक डीआरडीए डॉ अजय तिर्की, सहायक समाहर्ता श्री कुमार रजत, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, जिला योजना पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।
सरायकेला :नव निर्माण समिति के अध्यक्ष अवधेश मुरमु के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल झारखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से।...
सरायकेला : जिला  में अवैध खनन को लेकर झारखंड नव निर्माण समिति के अध्यक्ष अवधेश मुरमु ने प्रेस वार्ता में अपनी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिससे खनिज संसाधनों की लूट हो रही है। उन्होंने कहा कि कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द ही, झारखंड नव निर्माण समिति के अध्यक्ष अवधेश मुरमु के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल झारखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर इस मामले से अवगत कराएगा।
सरायकेला :हाथी की आतंक से प्रभावित  रसूनिया पंचायत के दर्जनों गांव के ग्रामीण लिया निर्णय वन कार्यालय करेंगे घेराव,जल्द हाथी को इस क्षेत्र नहीं
रायकेला :जिला के रसूनिया पंचायत के दर्जनों गांव के ग्रामीण हाथी की आतंक से परेशान हैं। चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी से ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है। दलमा गज परियोजना से पलायन कर के आ पहुंचे गजों का झुण्डों ने पांच वर्षों से ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के लोगों को दहशत में जीने पर मजबूर किया है।

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चारो प्रखण्ड अंतर्गत विभिन्न गांव के ग्रामीण दलमा गज परियोजना से पलायन कर के आ पहुंचे गजों का झुण्डों ने पांच वर्षों से ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के लोगों आज दहशत में जीने पर मजबूर हे ।  शाम ढलते ही गजों की झुंड गांव में पहुंच कर उपद्रव मचाने लगा। घरों को टारगेट करके दरवाजा को क्षत्रि पूर्ति करने के प्रश्चात रखे अनाज को अपना निवाला बना रहा हे  । साथ ही मनुष्य को देखते ही आक्रोशित हो जाते ओर दौड़ाने लगता ।


रसूनिया पंचायत के मुखिया मंगल माझी  एवं ग्रामीण अजय महतो ने संयुक्त रूप से बताया कि शाम ढलते ही लोगो को  घरों से बाहर नहीं निकलने हो गया मुश्किल , ना जाने कब आंगन में मौत बनकर खड़े न हो जिसका डर परिवारों के लोगो लगा रहता हे । रात्रि होने पर हाथी  गांव में प्रवेश कर घूमने लगता हे । भोजन की तलास में विशाल हाथी  की झुंड भूखे पेट के लिए खेत खालिया में किसान का धान को अपना निवाला बना रहा हे साथ ही पैर तले रौद डालता । गरीब किसान कड़ी मेहनत करने के प्रश्चात धान की फसल खेती किए ।हाथी की डर से किसान आपने खेतो से धान की फसल को जैसे जैसे ट्रेक्टर एवं ग्रामीण माथे में उठाकर घर लेजाने में तड़ाहुड़ी में जुटे हे। साथ ही किसान भाई की
धान  फसल एवं घर को  हाथी द्वारा क्षत्रि पूर्ति की गई मुहावाजा का राशि समय पर नहीं मिलता हे। धान रोपन करने में जो खर्चा प्रति बीघा जमीन में होता उसका राशि  सही रूप से किसान को उचित मुहावाजा का राशि कम मिलता हे । जिसे ग्रामीणों का मांग हे हाथी द्वारा क्षतिपूर्ति का मुआवजा का राशि तत् काल बढ़ाया जाए ।

चांडिल वन क्षेत्र के अधीन रसुनिया पंचायत क्षेत्र में विगत पांच वर्षों से हाथी की झुंड डेरा डाला हुआ हे। जिसे जान माल की सुरक्षा को देखते हुए ग्रामीण ओर मुखिया पंचायत समिति ,ओर प्रतिनिधि द्वारा  मांग किए ओर वन विभाग को चेतावनी दिया हाथी की झुंड को भगाने के लिए एक रणनीति बना कर जल्द से जल्द हाथी भगाने के लिए ऑन द स्पॉट में बुलाकर चांडिल वन पदाधिकारी शशि रंजन प्रकाश ओर वन रक्षित वनपाल को निर्णय ले कर  आज रसूनिया जंगल से हाथी को भगाकर दलमा गज परियोजना चांडिल अथवा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अयोध्या जंगल में एलिफेंट ड्राईव टीम बुलाकर ड्राइव करके एलिफेंट को ले जाए जिसे लोगो को हाथी समस्या से जूझना न पड़े । ओर ग्रामीणों सुरक्षा मिले । हाथी की झुंड बाना जंगल ओर रासुनिया जंगलों में डेरा डाला हुआ । इस झुंड में 25 की आसपास जंगली हाथियो हे,  जिसमें छोटे बड़े बच्चे देखने को मिला ।

चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी शशि रंजन प्रकाश ने बताया कि जल्द होगा समाधान  आज शाम को चौका थाना क्षेत्र के गयाराम महतो एलिफेंट ड्राइव टीम द्वारा एवं पश्चिम बंगाल बांकुड़ा एलिफेंट टीम द्वारा ड्राइव करके एलिफेंट को भगाने की पहला काम होगा । साथ ही क्षत्रि पूर्ति की मुहावाजा का राशि समय पर मिले इसका  प्रयास रहेगा । इस क्षेत्र से हाथी की झुंड को दलमा या पश्चिम बंगाल अयोध्या जंगल की तरफ ले जाने भरपूर कशिश होगा ।उनने कहा  ग्रामीणों हमे सहयोग करे ताकि रात्रि में ड्राइव करने समय गांव प्रवेश कर जाते हाथी की झुंड की जानकारी दे ।

पश्चिम बंगाल के वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को हस्तिबकी उपस्थित की जानकारी माइकिंग एलाउंस करके सूचित करते हे ।जिसे ग्रामीण जानकारी मिल जाता । बंगाल के अपेक्षा झारखंड में नहीं किया जाता हे ।जिसे ग्रामीणों को असुरक्षित महसूस करता । ग्रामीणों ने मन बना लिया वन विभाग अगर कोई कारवाई नहीं करता तो वन विभाग कार्यालय में पहुंच कर  घेराव होगा साथ ही सड़क पर उतरेंगे जिसका जिम्बेदार वन विभाग के पदाधिकारी होगा ।
सरायकेला : झारखंड में आलू का टेंशन: नहीं आ पा रहा है झारखंड में आलू, बोर्डर पर सरकार ने बैठाया पहरा, गायब हो सकता है आपके किचन से आलू।
सरायकेला  :झारखंड में आलू की टेंशन शुरू होने वाली है। बंगाल सरकार के रूख के बाद झारखंड की मंडियों में आलू की किल्लत हो सकती है। दरअसल पश्चिम बंगाल सरकार ने आलू के निर्यात पर कड़ाई से रोक लगा दी है। पश्चिम बंगाल से सटे झारखंड की सीमाएं सील कर दी गयी हैं। साहिबगंज, घाटशिला सहित बंगाल की सीमावर्ती जिलों में आलू की आमद बिल्कुल ही बंद हो गयी है, जिसकी वजह से आलू की किल्लत होने लगी है। बुधवार और गुरुवार की रात से ही पश्चिम बंगाल से आलू नहीं आ रहा है। पश्चिम बंगाल के कोल्ड स्टोर में दो दिन पूर्व गोल आलू 2300 से 2400 रुपये प्रति क्विंटल बिक्री हुई है। लंबा आलू 2750 रुपये प्रति क्विंटल खरीदनी पड़ रही है। अभी आलू दो दिनों से बॉर्डर सील होने के कारण व्यापारी नहीं ला पा रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने कहा कि अभी भी बंगाल से जो आलू लाते हैं, उससे संपर्क किया। अभी भी आलू की लोडिंग नहीं हो पायी है. सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस विशेष अभियान चला रही है। पश्चिम बंगाल के व्यवसायी भी आलू लोडिंग नहीं होने दे रहे हैं। ऐसे स्टॉक में जो आलू हैं, दो दिनों में उनकी बिक्री हुई है। शनिवार से आलू के मूल्य में वृद्धि होने के आसार है। इधर जमशेदपुर में आलू के दाम 20 रुपये से बढ़कर अचानक 35-40 रुपये प्रति किलो हो गया है। ऐसा नहीं है कि बंगाल के अलावे अन्य जगहों से आलू मंगाये नहीं जा सकते, लेकिन बिहार से व्यापारी आलू नहीं मंगाते। इसके पीछे की वजह ये होती है कि वहां के आलू अच्छे नहीं होते। वहीं बंगाल की सीमा पर आलू लगी गाड़ियां दो दिन से खड़ी है, लेकिन उसे लाने नहीं दिया जा रहा है। चोरी छुपे आलू आ भी रहा है कि उसका रेट काफी हाई है। अगर रविवार तक यही हाल रहा तो आलू की किल्लत बाजारों में शुरू हो जायेगी।
सरायकेला : ग्राम सभा खूंटी , ग्राम सभा कुरली, गांगुडीह ग्राम सभा सामूदायिक वन अधिकार समिति का ऑनलाइन पंजीकरण किया गया ।..
सरायकेला:  जिले के ग्राम सभा खूंटी, कुरली और गांगुडीह में सामूदायिक वन अधिकार समिति का ऑनलाइन पंजीकरण किया गया है। इस पंजीकरण के माध्यम से ग्रामीणों को उनके सामूदायिक वन अधिकार दावा, सामूदायिक वन संसाधनों पर अधिकार और व्यक्तिगत दावा प्रपत्र की जानकारी मिलेगी।

गांव गणराज्य लोक समिति (कोल्हान) संगठन बृहस्पति सिंह सरदार के नेतृत्व में उनके द्वारा सामूदायिक वन अधिकार समिति पंजीकरण करने से मिलने वाला लाभ की जानकारी दिया गया ।

इस पंजीकरण के माध्यम से ग्रामीणों को कई लाभ मिलेंगे, जैसे कि उनके दावों की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी, जिससे उन्हें अपने अधिकारों के बारे में जानकारी मिलेगी। इसके अलावा, यह पंजीकरण ग्रामीणों को अपने वन संसाधनों पर अधिकार की जानकारी भी देगा। इस पंजीकरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए जीएफआरए एप्लिकेशन का उपयोग किया गया है।

इस एप्लिकेशन के माध्यम से ग्रामीण अपने दावों की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। इस पंजीकरण के माध्यम से ग्रामीणों को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी मिलेगी और वे अपने वन संसाधनों पर अधिकार का उपयोग कर सकेंगे।

आज तीन गांव का पंजीकरण किया गया । खूंटी, कुरली, गंगोडीह अध्यक्ष, सचिव,सदस्य का पंजीकरण किया गया । देवनाथ हेंब्रम , नन्दलाल सोरेन, संजीव सोरेन आदि का किया गया ।
सरायकेला : ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने दिवंगत पत्रकार सुदेश कुमार के श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने सुदेश कुमार के चित्र पर पुष्प .
सरायकेला : ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने दिवंगत पत्रकार सुदेश कुमार के श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने सुदेश कुमार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। विधायक सविता महतो ने सुदेश कुमार के दोनों बेटों की पढ़ाई में मदद करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि सुदेश कुमार के निधन से पत्रकार जगत में बड़ी क्षति हुई है। इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, परमानंद पसारी और अन्य परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
सरायकेला :उपायुक्त के अध्यक्षता में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न ।समिति सदस्यों के सर्व सहमति से सड़क दुर्घटना से सम्बन्धित ...
सरायकेला :उपायुक्त के अध्यक सरायकेला :  जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आहूत की गई। विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार लूणायत ,अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्रीसदानंद महतो, सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा सहित अन्य उपस्थित रहें। बैठक के दौरान अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार के द्वारा जिले में विभिन्न प्राकृतिक आपदा अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के संबंध में जानकारी दी गई ,उन्होंने बताया कि जिले मे प्राकृतिक आपदा अंतर्गत सड़क दुर्घटना से सम्बन्धित स्वीकृति हेतु कुल तीन आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमे सभी दस्तावेज प्राप्त है। इस दौरान उपायुक्त नें समिति सदस्यों से बिंदुवार चर्चा करते हुए सभी मामलों में नियमानुसार अनुमान अनुग्रह राशि स्वीकृति करने के निर्देश दिए। *प्राकृतिक आपदा से बचाव तथा पीड़ित परिवार के लाभ हेतु योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करें- उपायुक्त* बैठक के दौरान उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने प्राकृतिक आपदा अंतर्गत पीड़ित परिवार को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने हेतु जिला आपदा प्रबंधन अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का पंचायत स्तर पर विभिन्न माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त नें विभिन्न आपदा के समय क्या करें एवं क्या न करें इसके संबंध में ग्रामीण क्षेत्र तथा सभी विद्यालय में बच्चों को जागरूक करने का निर्देश दिए।
सरायकेला :उपायुक्त के अध्यक्षता मे राजस्व एवं भू -अर्जन से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न ।अंचल तथा भू-अर्जन कार्यालय अंतर्गत भूमि अधिग्रहण के लंबि
k सरायकेला :  जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में राजस्व एवं भू-अर्जन कार्यालय अंतर्गत संचालित योजनाओं से सम्बन्धित समीक्षा बैठक आहूत की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में मुख्य रूप से अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री सदानंद महतो,अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्री विकास राय, जिला-भूअर्जन पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी उपस्थित रहें। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा अंचल कार्यालय अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त नें दाखिल ख़ारिज, सक्सेशन-म्यूटेशन, सीमांकन, परिसोधन पोर्टल पर प्राप्त आवेदन की वस्तु स्थिति, इ-गवर्नन्स कोर्ट से सम्बन्धित मामले, न्यायालय से सम्बन्धित लंबित वाद, नीलाम पत्र वाद, जाति एवं आय प्रमाण पत्र, पी. एम. किसान आदि का क्रमवार समीक्षा कर लंबित मामलो का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने के निदेश दिए। उपायुक्त नें म्यूटेशन सम्बन्धित मामलों का बिना किसी ठोस कारण के आवेदन रिजेक्ट ना करने स्व म्यूटेशन की संख्या बढ़ाने तथा 90 दिन या उससे अधिक अवधि से लंबित मामलों का नियमानुसार यथाशीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त नें लोगो के सहुलियत हेतू रिजेक्ट आवेदन पर कारण इंगित कर आवेदक को सूचित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त नें कहा कि लोगो की समस्याओं का समाधान सम्बन्धित विभाग स्तर से हो यह सुनिश्चित करें, किसी भी परिस्थिति में लोगो को बार-बार कार्यालय आना या विभिन्न कार्यालयों का चक्कऱ ना लगाना पड़े इस ओर कार्य करे। इस दौरान उपायुक्त नें लैंड डीमार्केशन तथा लगान भुगतान संबंधित मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित को नोटिस करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वही मानकी मुंडा, डाकूआ, एवं परम्परागत ग्राम प्रधान के लंबित सम्मान राशि भुगतान करने तथा विभाग द्वारा प्राप्त दिशा निदेशो का अनुपालना कर अन्य कार्यों का ससमय निष्पादन करने का निदेश दिया गया।