अकील अहमद उर्दू में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित
सोहावल अयोध्या । लखनऊ विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के शोधार्थी अकील अहमद को उर्दू में डॉक्टरेट की डिग्री के लिए पात्र घोषित किया गया । इन्होंने उर्दू विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रोफेसर अब्बास रजा नय्यर की देखरेख में अपनी थीसिस "लखनऊ में उर्दू नाटक लेखन के अनुसंधान और आलोचनात्मक समीक्षा" के विषय पर पूरी की ।
जिस के लिए मौखिक परीक्षा आज 30 नवंबर, 2024 को आयोजित की गई। जिस के मुख्य परीक्षक प्रोफेसर मुहम्मद रजि उर रहमान (पूर्व अध्यक्ष उर्दू विभाग, गोरखपुर विश्वविद्यालय ) थे इस मौखिक परीक्षा में कला संकाय के डीन प्रो अविंद मोहन , डॉ. फाजिÞल अहसन हाशमी समन्वयक उर्दू विभाग, डॉ.जानिसार आलम, सहायक प्रोफेसर उर्दू विभाग, डॉ. सिब्ते हसन, डॉ. रेहान एवं फारसी विभाग के प्रोफेसर एवं दोनों विभागों के शोध विद्यार्थी मौजूद रहे ।
अकील अहमद को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर उर्दू एवं फारसी के सभी शिक्षकों, अन्य महत्वपूर्ण साहित्यकारों, उनके माता-पिता और परिवारों ने बधाई दी। अकील अहमद ने सभी मित्रों और प्रेमियों, शिक्षकों विशेषकर अपने पर्यवेक्षक प्रोफेसर अब्बास रजा नायर के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
Dec 01 2024, 19:05