हजारों नम आंखों ने दी पत्रकार विकास कुमार मिश्रा को अंतिम विदाई ,प्रदेश सरकार के मंत्री सतीष शर्मा समेत हजारों लोग अंतिम संस्कार में रहे मौजूद

अयोध्या :– बाराबंकी जिला के रामसनेहीघाट गांव धरौली गांव निवासी रहे पत्रकार विकास कुमार मिश्रा का शनिवार को डेंगू से निधन होने के बाद रविवार को सुबह दस बजे श्री मिश्रा के गांव समीप बाग में अंतिम संस्कार किया गया । इस अवसर पर श्री मिश्रा के बड़े भाई पत्रकार विनय कुमार मिश्र ने उन्हें मुखाग्नि दी।

इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री सतीष शर्मा वरिष्ठ पत्रकार धर्मपाल सिंह रणविजय सिंह , वरिष्ठ पत्रकार आनंद मोहन पांडेय गणेश शंकर पांडेय टिल्लू सुधीर पांडेय आचार्य गिरिजा प्रसाद मिश्र रोहित पांडेय बिठुल पांडेय राहुल पांडेय सुरेश कुमार रमेश कुमार समेत भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।श्री मिश्रा के घर इस दौरान हजारों की संख्या में।लोगों ने जाकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया।

*वरिष्ठ सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप को दी बधाई*

अयोध्या- सोहावल छेत्र के डेरामुसी निवासी वरिष्ठ सपा नेता राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप के जन्मदिवस पर उनके आवास पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर काफी संख्या में लोगो ने श्री सिंह को बधाई दी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी चंचल शर्मा आयुष तिवारी अभय सिंह नमन तिवारी आदि ने वरिष्ठ सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप को केक खिलाकर बधाई दी । इस अवसर पर छेत्र के काफी संख्या में लोगो ने भी श्री सिंह को बधाई दी।

*सीसीटीवी के निगरानी में शुरू होगी अवध विवि की स्नातक सेमेस्टर परीक्षा*

अयोध्या- डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत संचालित स्नातक प्र्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षा 03 दिसम्बर से शुरू होगी। वही एनईपी परास्नातक प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 08 जनवरी से प्रारम्भ होगी। यह परीक्षा 494 केन्द्रों पर होगी जिनमें 5 लाख 38 हजार 270 परीक्षार्थी शामिल होंगे। स्नातक परीक्षा में 436541 व परास्नातक में 101429 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में प्राचार्यों एवं केन्दाध्यक्षों के साथ आनलाइन बैठक की। कुलपति ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुरूप नकलविहीन व सीसीटीवी की निगरानी में सेमेस्टर परीक्षा कराई जायेगी। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने बताया इस स्नातक एवं परास्नातक सेमेस्टर परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 494 परीक्षा केन्द्र बनाये गए। स्नातक की सेमेस्टर परीक्षा तीन पालियों में, परास्नातक की दो पालियों में परीक्षा कराई जायेगी। उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के विभिन्न जिलों में 19 नोडल केन्द्र बनाये गए है। इसके अलावा विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त सचलदल द्वारा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से भी केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे के संचालन पड़ताल की जायेगी। कुलपति ने बताया कि केन्द्रों पर परीक्षार्थियों द्वारा मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। अंत में कुलपति प्रो0 गोयल ने कहा कि सभी अपने दायित्वों का समुचित निर्वहन करते हुए नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराये।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि सभी केन्द्रों की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए यथा आवश्यक निर्देश प्रदान कर दिए गए है। 03 दिसम्बर से स्नातक की परीक्षा शुरू होकर 24 जनवरी तक चलेगी। वहीं 08 जनवरी से परास्नातक सेमेस्टर की परीक्षा प्रारम्भ होगी। तीन पालियों की परीक्षा में प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 8 से 10 बजे तक, द्वितीय पाली की परीक्षा 11ः30 से दोपहर 1ः30 तक व तृतीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2ः30 से सायं 4ः30 बजे तक चलेगी। उन्होंने बताया कि स्नातक की परीक्षा में 436541 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं परास्नातक में 101429 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। नकलविहीन परीक्षा के लिए जिले के डीएम व एसएसपी को सूचित किया जा चुका है। गत वर्ष की भांति परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराई जायेगी। बैठक में समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्य व केन्द्राध्यक्ष मौजूद रहे।

*अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने किया सफाई कर्मियों को सम्मानित*

अयोध्या- नगर निगम अयोध्या द्वारा सफाई मित्रों की क्षमता संवर्धन हेतु कार्यशाला व सम्मान समारोह रामकथा पार्क में आयोजित किया गया। अभिनंदन कार्यक्रम की शुरूआत महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने सफाई मित्रों के पैर धुल कर किए। महापौर तथा नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। स्वच्छ भारत मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था टीईआरआई ग्रुप के डॉ0 सुनील पाण्डेय, चिन्तन इनवायरमेन्टल ग्रुप की भारती चतुर्वेदी, मिशन ग्रीन अयोध्या के धनंजय पाण्डेय एवं आईटीसी टीम को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि पंचकोसी परिक्रमा में पच्चीस लाख लोग चौदह कोसी परिक्रमा में 35 लाख परिक्रमार्थी, दस लाख श्रद्धालुओं का कार्तिक पूर्णिमा स्नान इस सब भक्तों को स्वच्छ व सुन्दर अयोध्या की छवि प्रस्तुत करना नगर निगम के 3000 सफाई कर्मियों की बदौलत है। दीपोत्सव में 27 लाख दीपकों को समय के साथ व्यवस्थित करना हो। इन सभी कार्यों के लिए सभी सफाई मित्र अभिनंदन के पात्र हैं। अयोध्या को विश्व की सबसे सुंदरतम नगरी बनाने की परिकल्पना बिना सफाई मित्रों की अनवरत तपस्या के बेकार है। उन्होंने कहा कि नगर निगम लगातार अपने सफाई मित्रों के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाता है। सफाई कार्य को सुगम बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की मशीनें निगम द्वारा ली गई हैं।

नगर आयुक्त ने कहा कि अयोध्या धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी है। यहाँ पर लाखों की संख्या में दैनिक रूप से श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। अयोध्या स्वच्छ एवं सुन्दर नगरी के स्वरूप में प्रदर्शित हो यह हम सभी का प्रयास है। इस महाभियान में आमजन को भी अपनी सहभागिता से अयोध्या को बेहतर स्वरूप प्रदान करना है। स्वच्छता के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाली संस्थाओं का प्रयास सराहनीय है। सफाई मित्रगण के क्षमता संवर्धन से इनकी कार्यकुशलता में वृद्धि होगी।

समारोह में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, वागीश कुमार शुक्ला, शशि भूषण राय, सुमित कुमार, जोनल अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, गुरू प्रसाद पाण्डेय, सौरभ नाथ, नगर स्वास्थ्य अधिकारी राममणि शुक्ला, पार्षद जय नारायण, विजेंद्र सिंह, अनुज दास, राजेश गौड़, विनय जायसवाल, अंकित त्रिपाठी, रामशंकर निषाद, रिशु पांडेय, महेंद्र शुक्ला, चंदन सिंह, धर्मेन्द्र मिश्रा, सुनील यादव, अनिल सिंह मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजेश कुमार झा, कमल कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक विजयेन्द्र वर्मा, देवी प्रसाद शुक्ला, राकेश कुमार मौर्या, गीता मौर्या सहित नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी व सफाई मित्रगण उपस्थित रहे।

*डीडीसी चकबंदी का विदाई समारोह, सहयोगियों ने किया सम्मानित*

अयोध्यार- डीडीसी चकबंदी अयोध्या सोमनाथ मिश्र के सेवानिवृत्त समारोह आज निर्वाचन सभागार में आयोजित किया गया। सेवानिवृत्त के अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने सोमनाथ मिश्र के सेवानिवृत्त पर उनके कार्यो की सराहना की तथा उनके भविष्य में बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।

इस अवसर पर समारोह में एडीएम वित्त एवं राजस्व महेन्द्र सिंह, एडीएम सिटी सलिल कुमार पटेल, एडीएम प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, सीआरओ सतीश कुमार, एसडीएम/एसओसी राजकुमार पांडेय, वीरेन्द्र कुमार मिश्रा, कुशल चंद्र, दीपक शुक्ला, सरिता दुबे, इन्दू, सत्यप्रकाश, आशुतोष उपाध्याय सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

*भाजपा नेता वीरेन्द्र बहादुर बने माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट के 20 वीं बार जिलाध्यक्ष*

अयोध्या- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट के जनपदीय सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई। वर्तमान जिलाध्यक्ष व भाजपा नेता वीरेन्द्र बहादुर सिंह को पुनः जिलाध्यक्ष घोषित किया गया है। वह लगातार 20 वीं बार शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बने हैं।

सम्मेलन की दूसरे दिन शैक्षिक विचार गोष्ठी का आयोजन शिक्षक नेता शेर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि छात्रों के चारित्रिक विकास व शिक्षा के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने के लिए शिक्षकों की अहम भूमिका पर चर्चा किया। शिक्षक राष्ट्र निर्माता जगतगुरु है अतः इसे स्वयं चरित्रवान होना आवश्यक है। मंडलीय मंत्री उदय नारायण तिवारी ने कहा कि छात्र अपने माता पिता से अधिक गुरु को अधिक महत्व देते हैं। जिसकारण शिक्षकों की भूमिका छात्र के चरित्र निर्माण में बढ़ जाती है।

संगोष्ठी को कार्यकारी जिलाध्यक्ष तहसीलदार सिंह, जिला मंत्री अमरनाथ सिंह ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ सतीश सिंह , कोषाध्यक्ष दिनेशचंद्र, सम्मेलन संयोजक अनिल कुमार मिश्र, सह संयोजक सर्वेंद्र विक्रम सिंह उपाध्यक्ष रणधीर सिंह आदि वक्ताओं ने सम्बोधित किया।

विचार गोष्ठी के पश्चात वर्ष 2024 -25 के लिए जिला कार्यकारिणी का निवार्चन सर्वसम्मत पर्यवेक्षक अधिकारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

नवीन कार्यकारिणी में जिला मंत्री अमर नाथ सिंह, कार्यकारी जिला अध्यक्ष तहसीलदार सिंह, जिला मंत्री अमरनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश चंद्र ,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष डॉ सतीश सिंह ,जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र ,डॉ रंजीत, सर्वेंद्र विक्रम सिंह ,पंकज पाल, सुश्री रंजना यादव ,डॉ जयंती, का चयन हुआ। जिला सचिव रविंद्र कुमार ,सुरेश सिंह, विजय कीर्ति भूषण ,आशीष सिंह, दयाशंकर ,कौशलेन्द्र प्रताप सिंह,आलोक श्रीवास्तव का चयन हुआ। जिला संगठन मंत्री रणधीर सिंह, जिला संरक्षण मंत्री/ कानून मंत्री अजय कुमार शुक्ल संयुक्त मंत्री गोपाल जी ,मनोज तिवारी का चयन हुआ।

महानगर अध्यक्ष अरविंद गुप्ता महानगर मंत्री अक्षतेश्वर दुबे, तहसील अध्यक्ष सोहावल ओमप्रकाश वर्मा, बीकापुर राजकुमार , रुदौली अंजनी यादव , मिल्कीपुर मनोज कुमार, आय व्यय निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह का चयन हुआ ,कार्यकारिणी सदस्य जयप्रकाश चौरसिया ,चंद्रकमल वर्मा, सुशील कुमार सिंह, वरुण प्रताप सिंह, प्रभाकर सिंह, विनय कुमार सिंह एवं सर्व सम्मति से कार्यकारी अध्यक्ष तहसीलदार सिंह और कार्यकारी जिला मंत्री व मीडिया प्रभारी अंकुर तिवारी को नियुक्त किया गया।

निवार्चित पदाधिकारियों की घोषणा मंडलीय मंत्री उदय नारायण तिवारी द्वारा माल्यार्पण करके स्वागत किया। द्वितीय सत्र में पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थिति थे। उपस्थित सभी प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने 20 वीं बार जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने पर नव नियुक्त जिलाध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के यूनिट रौजागांव ने 24 नवंबर तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान*

अयोध्या- बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट - रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2024 -25 में दिनांक 24 नवम्बर 2024 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 18.05 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 29 -11-2024 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है।

चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक सुधीर कुमार ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को. 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से को. 0118 गन्ना प्रजाति, को. 15023 गन्ना एवं को॰लख० 14201 प्रजाति का बीज बसंत कालीन गन्ना बुवाई के सुरक्षित करें, साथ ही साथ किसान भाई जिन खेतों में रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं।

इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए मुख्य महाप्रबंधक सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती व हरा जूना रहित ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें।इस मौके पर हरदयाल सिंह, उप महाप्रबंधक (गन्ना) ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें तथा अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे। जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही किसान भाई अपने मोबाइल इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करे जिससे उन्हें गन्ने की पर्ची, भुगतान आदि के S.M.S. प्राप्त हो सके तथा जिन किसान भाइयों ने अभी तक अपना आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर अपनी समिति मे ERP पर फीड नहीं कराये है वे जल्द से जल्द अपना आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर ERP पर अपडेट करा ले अन्यथा उनके पर्ची के निष्काशन मे बाधा आ सकती है। किसानो की सुविधा एवं सुरक्षा को देखते हुए वर्तमान पेराई सत्र मे भी मिल गेट पर शिफ़्टवार गन्ना खरीद की व्यवस्था की गई है साथ ही छोटे व बड़े किसानो को शिघ्रता से गन्ना आपूर्ति हेतु टिप्लर की व्यवस्था 27 कुंतल मोड की पर्ची पर की गई है । कोहरे से बचाव हेतु चीनी मिल द्वारा रिफ्लेक्टर भी लगाया जा रहा है। यह जानकारी उप महाप्रबंधक (गन्ना) ने दी है।

*जूडो प्रतियोगिता के जिला स्तरीय ट्रायल्स की क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा ने दी जानकारी*

अयोध्या- क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अयोध्या श्री चंचल मिश्रा ने बताया कि खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रदेश स्तरीय सबजूनियन बालक/बालिका जूडो प्रतियोगिता हेतु जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन दिनांक 04 दिसम्बर 2024 प्रातः 10 बजे से तथा अपरान्ह 02 बजे से मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन किया गया है।

प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 06 से 08 दिसम्बर 2024 कानपुर में आयोजित होगी। उन्होंने जनपद अयोध्या के समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या से अनुरोध किया है कि उक्त खेल की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु अपने-अपने विद्यालय/कालेज के बालक/बालिका खिलाड़ियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर भेजने का कष्ट करें। जिला स्तरीय चयन/ट्रायल् समंे इच्छुक बालक/बालिका खिलाड़ियों को अपने स्कूल/कालेज के प्रधानचार्य द्वारा प्रमाणित आयु प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं आधार कार्ड की छाया प्रति साथ लाना अनिवार्य है।

*जिला मैजिस्ट्रेट चंद्र विजय सिंह ने दिया आदेश*

अयोध्या- शासन के निर्देश के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे के मध्य थाना दिवस/समाधान दिवस के आयोजन से सम्बंधित आंशिक रोस्टर (14.12.2024 से 22.02.2025) जनपद अयोध्या में जारी किया गया है।

14 दिसम्बर 2024 को कोतवाली अयोध्या में रेजिडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या, थाना राम जन्मभूमि में उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, कोतवाली नगर में एसडीएम न्यायिक सदर, महिला थाना में तहसीलदार सदर, थाना गोसाईगंज में नायब तहसीलदार सदर, थाना महाराजगंज में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, थाना रौनाही में तहसीलदार सोहावल, थाना कैंट में एसडीएम न्यायिक सोहावल, थाना पूराकलन्दर में उप जिला मजिस्ट्रेट सोहावल, थाना बीकापुर में उप जिला मजिस्ट्रेट बीकापुर, थाना हैदरगंज में एसडीएम न्यायिक बीकापुर, थाना तारुन में तहसीलदार बीकापुर, थाना इनायतनगर में एसडीएम न्यायिक मिल्कीपुर, थाना कुमारगंज में उप जिला मजिस्ट्रेट मिल्कीपुर, थाना खण्डासा में तहसीलदार मिल्कीपुर, कोतवाली रूदौली में उप जिला मजिस्ट्रेट रूदौली, थाना मवई में एसडीएम न्यायिक रूदौली, थाना पटरंगा में तहसीलदार रूदौली व थाना बाबा बाजार में नायब तहसीलदार रूदौली को लगाया गया है। इसी क्रम में दिनांक 28 दिसम्बर, 11 जनवरी, 25 जनवरी, 08 फरवरी व 22 फरवरी 2025 को थाना दिवस/समाधान दिवस का आयोजन किया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि समाधान दिवस के दिन सम्बंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मी थाने पर उपस्थित रहेंगे। नगरीय क्षेत्रों के थानों पर सम्बंधित नगर निकाय (नगर निगम/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत) के सहायक नगर आयुक्त/अधिशाषी अधिकारी तथा विकास प्राधिकरण के सचिव अथवा सक्षम अधिकारी उपस्थित रहेंगे। प्रत्येक थाने पर रोस्टर के अनुसार राजस्व एवं पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारी द्वारा समाधान दिवस का नेतृत्व किया जायेगा। शासनादेशानुसार जिला मजिस्ट्रेट/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/समस्त अपर जिला मजिस्ट्रेट/अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर अलग-अलग प्रत्येक समाधान दिवस पर जनपद के कम से कम दो थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया जायेगा। मण्डलायुक्त/पुलिस महानिरीक्षक द्वारा भी प्रत्येक समाधान दिवस पर जनपद के किन्हीं दो थानों का निरीक्षण किया जा सकता है। प्राप्त शिकायतों की सुनवाई उपस्थित प्रभारी अधिकारी द्वारा की जायेगी तथा शिकायत की प्रकृति के आधार पर पुलिस अथवा राजस्व कर्मियों अथवा संयुक्त रूप से पुलिस एवं राजस्व कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये जायेंगे। निस्तारित प्रत्येक मामले की प्रविष्टि जी0डी0 में की जाए ताकि भविष्य में उसी शिकायत के पुनः प्राप्त होने पर उक्त प्रविष्टि के आधार पर वैधानिक कार्यवाही किया जाना संभव हो सके। समस्त शिकायते समाधान दिवस के रजिस्टर में अंकित की जायेगी। शिकायतों का निस्तारण भी संक्षेप में दर्ज किया जायेगा। प्रत्येक सम्पूर्ण समाधान दिवस पर समस्त थानों का समाधान दिवस रजिस्टर जिला मजिस्ट्रेट/पुलिस प्रमुख अथवा उप जिला मजिस्ट्रेट/पुलिस क्षेत्राधिकारी को अवलोकित कराया जायेगा। सभी अधिकारी संचारी रोगों के दृष्टिगत भविष्य के खतरे या समस्या से बचने के लिए किये गये उपाय के सम्बन्ध में जारी समस्त अद्यतन दिशा-निर्देशों का अनुपालन करेंगे।

*समाजसेवी रितेश मिश्रा ने नगर निगम अयोध्या के उच्च अधिकारियों से की मांग*

अयोध्या- अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा ने नगर निगम अधिकारियों से मांग किया कि मरे हुए जीव जंतु को गाड़ने के लिए जगह अलग कराया जाए। उन्होंने कहा कि किसी इंसान की डेड बॉडी गाड़ी रहती है वहीं पर गढा खोदते वक्त इंसान की डेड बॉडी निकल आती है बहुत दुख होता है।

उन्होंने कहा कि नगर निगम अयोध्या के उच्च अधिकारी मामले को संज्ञान ले और अयोध्या शमशान घाट पर बोर्ड लगवाऐ और इंसान की डेड बॉडी दफनाने के लिए जगह पर वहां बोर्ड लगवाऐ जानवरों का जगह अलग करें।