सड़क किनारे अतिक्रमण से आमजनों को हो रही परेशानी की शिकायत पर ट्रैफिक डीएसपी ने खुद लिया हालात का जायजा, कार्रवाई करने का लिया निर्णय
कटिहार – जिले के कुर्सेला प्रखंड में सड़क किनारे अतिक्रमण से आमजनों को हो रही परेशानी की शिकायत पर कटिहार जिले के ट्रैफिक DSP सद्दाम हुसैन ने खुद कुर्सेला पहुंचकर जायजा लिया। कुर्सेला चौक पर आए दिन NH 31 और SH 77 पर गाड़ियों के परिचालन होने से घंटों जाम लगने की समस्या हो जाती है। ट्रैफिक DSP सद्दाम हुसैन ने हाइवे पर लगने वाले जाम का भी जायजा लिया और जाम से बचाव के लिए उचित निराकरण की दिशा में कारवाई करने का निर्णय लिया है।
ट्रैफिक DSP सद्दाम हुसैन के निरीक्षण के बाद कुर्सेला प्रखंड में अतिक्रमण और जाम की समस्या से निजात मिलेगा।
मौके पर प्रखंड - अंचल और नगर पंचायत के अधिकारी समेत कुर्सेला थानाप्रभारी गुड्डू कुमार मौजूद थे, इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव कृष्णन उर्फ गुड्डू यादव काफी गंभीरता से समस्या के समाधान को लेकर तत्पर दिखे।
कटिहार से श्याम
Nov 30 2024, 19:49