*जूडो प्रतियोगिता के जिला स्तरीय ट्रायल्स की क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा ने दी जानकारी*
अयोध्या- क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अयोध्या श्री चंचल मिश्रा ने बताया कि खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रदेश स्तरीय सबजूनियन बालक/बालिका जूडो प्रतियोगिता हेतु जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन दिनांक 04 दिसम्बर 2024 प्रातः 10 बजे से तथा अपरान्ह 02 बजे से मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन किया गया है।
प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 06 से 08 दिसम्बर 2024 कानपुर में आयोजित होगी। उन्होंने जनपद अयोध्या के समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या से अनुरोध किया है कि उक्त खेल की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु अपने-अपने विद्यालय/कालेज के बालक/बालिका खिलाड़ियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर भेजने का कष्ट करें। जिला स्तरीय चयन/ट्रायल् समंे इच्छुक बालक/बालिका खिलाड़ियों को अपने स्कूल/कालेज के प्रधानचार्य द्वारा प्रमाणित आयु प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं आधार कार्ड की छाया प्रति साथ लाना अनिवार्य है।
Nov 30 2024, 19:18