*जिला मैजिस्ट्रेट चंद्र विजय सिंह ने दिया आदेश*

अयोध्या- शासन के निर्देश के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे के मध्य थाना दिवस/समाधान दिवस के आयोजन से सम्बंधित आंशिक रोस्टर (14.12.2024 से 22.02.2025) जनपद अयोध्या में जारी किया गया है।

14 दिसम्बर 2024 को कोतवाली अयोध्या में रेजिडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या, थाना राम जन्मभूमि में उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, कोतवाली नगर में एसडीएम न्यायिक सदर, महिला थाना में तहसीलदार सदर, थाना गोसाईगंज में नायब तहसीलदार सदर, थाना महाराजगंज में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, थाना रौनाही में तहसीलदार सोहावल, थाना कैंट में एसडीएम न्यायिक सोहावल, थाना पूराकलन्दर में उप जिला मजिस्ट्रेट सोहावल, थाना बीकापुर में उप जिला मजिस्ट्रेट बीकापुर, थाना हैदरगंज में एसडीएम न्यायिक बीकापुर, थाना तारुन में तहसीलदार बीकापुर, थाना इनायतनगर में एसडीएम न्यायिक मिल्कीपुर, थाना कुमारगंज में उप जिला मजिस्ट्रेट मिल्कीपुर, थाना खण्डासा में तहसीलदार मिल्कीपुर, कोतवाली रूदौली में उप जिला मजिस्ट्रेट रूदौली, थाना मवई में एसडीएम न्यायिक रूदौली, थाना पटरंगा में तहसीलदार रूदौली व थाना बाबा बाजार में नायब तहसीलदार रूदौली को लगाया गया है। इसी क्रम में दिनांक 28 दिसम्बर, 11 जनवरी, 25 जनवरी, 08 फरवरी व 22 फरवरी 2025 को थाना दिवस/समाधान दिवस का आयोजन किया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि समाधान दिवस के दिन सम्बंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मी थाने पर उपस्थित रहेंगे। नगरीय क्षेत्रों के थानों पर सम्बंधित नगर निकाय (नगर निगम/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत) के सहायक नगर आयुक्त/अधिशाषी अधिकारी तथा विकास प्राधिकरण के सचिव अथवा सक्षम अधिकारी उपस्थित रहेंगे। प्रत्येक थाने पर रोस्टर के अनुसार राजस्व एवं पुलिस विभाग के राजपत्रित अधिकारी द्वारा समाधान दिवस का नेतृत्व किया जायेगा। शासनादेशानुसार जिला मजिस्ट्रेट/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/समस्त अपर जिला मजिस्ट्रेट/अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर अलग-अलग प्रत्येक समाधान दिवस पर जनपद के कम से कम दो थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया जायेगा। मण्डलायुक्त/पुलिस महानिरीक्षक द्वारा भी प्रत्येक समाधान दिवस पर जनपद के किन्हीं दो थानों का निरीक्षण किया जा सकता है। प्राप्त शिकायतों की सुनवाई उपस्थित प्रभारी अधिकारी द्वारा की जायेगी तथा शिकायत की प्रकृति के आधार पर पुलिस अथवा राजस्व कर्मियों अथवा संयुक्त रूप से पुलिस एवं राजस्व कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये जायेंगे। निस्तारित प्रत्येक मामले की प्रविष्टि जी0डी0 में की जाए ताकि भविष्य में उसी शिकायत के पुनः प्राप्त होने पर उक्त प्रविष्टि के आधार पर वैधानिक कार्यवाही किया जाना संभव हो सके। समस्त शिकायते समाधान दिवस के रजिस्टर में अंकित की जायेगी। शिकायतों का निस्तारण भी संक्षेप में दर्ज किया जायेगा। प्रत्येक सम्पूर्ण समाधान दिवस पर समस्त थानों का समाधान दिवस रजिस्टर जिला मजिस्ट्रेट/पुलिस प्रमुख अथवा उप जिला मजिस्ट्रेट/पुलिस क्षेत्राधिकारी को अवलोकित कराया जायेगा। सभी अधिकारी संचारी रोगों के दृष्टिगत भविष्य के खतरे या समस्या से बचने के लिए किये गये उपाय के सम्बन्ध में जारी समस्त अद्यतन दिशा-निर्देशों का अनुपालन करेंगे।

*समाजसेवी रितेश मिश्रा ने नगर निगम अयोध्या के उच्च अधिकारियों से की मांग*

अयोध्या- अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा ने नगर निगम अधिकारियों से मांग किया कि मरे हुए जीव जंतु को गाड़ने के लिए जगह अलग कराया जाए। उन्होंने कहा कि किसी इंसान की डेड बॉडी गाड़ी रहती है वहीं पर गढा खोदते वक्त इंसान की डेड बॉडी निकल आती है बहुत दुख होता है।

उन्होंने कहा कि नगर निगम अयोध्या के उच्च अधिकारी मामले को संज्ञान ले और अयोध्या शमशान घाट पर बोर्ड लगवाऐ और इंसान की डेड बॉडी दफनाने के लिए जगह पर वहां बोर्ड लगवाऐ जानवरों का जगह अलग करें।

*संसदीय कार्य राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी का अयोध्या आगमन*

अयोध्या- प्रदेश के औद्योगिक विकास व संसदीय कार्य राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी का अयोध्या आगमन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के 9 सीटों पर उपचुनाव संपन्न हुए हैं जिसमें 7 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है, जिस सीट पर बीजेपी हारी है वहां पर हार का अंतर बहुत कम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार चल रही है। सरकार के काम पर जनता ने मोहर लगाई है।

उपचुनाव में धांधली के आरोप पर मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि जनता ने सपा को नकार दिया है, विपक्ष का रवैया क्या है अगर वह चुनाव जीते हैं तो ईवीएम पर नहीं बोलते हैं, चुनाव हारते हैं तो ईवीएम पर बोलते हैं। उन्होंने कहा कि जिसे जनता का आशीर्वाद मिलता है वह चुनाव जीतता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम है आरोप लगाना वे आरोप लगा रहे हैं। जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है, उनके पास ना कोई मिशन है ना कोई विजन है, भाजपा के पास मिशन भी है और विजन भी है, जिस तरह से 9 में से 7 सीट जीती है उसी तरह से मिल्कीपुर सीट भी भाजपा की झोली में जाएगी।

संभल मामले पर मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि सपा का काम है जनता को बरगलाना, राजनीतिक रोटियां सेकना। उन्होंने कहा कि कानून को कोई भी हाथ में लेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, वह कोई भी हो दंगाई हो या गुंडे हो, गुंडई करने का अधिकार किसी को नहीं है ।

महाराजा इण्टर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता देवेंद्र नाथ तिवारी के बड़े भाई कपिल देव तिवारी के निधन पर शोक की लहर

करेरू अयोध्या । करेरू निवासी भाजपा नेता प्रधान प्रतिनिधि गिरजेश त्रिपाठी बब्बू के बड़े पिताजी एवं रिटायर्ड रेल कर्मचारी कपिल देव तिवारी उम्र करीब 80 वर्ष पुत्र स्व माता प्रसाद तिवारी का गुरुवार की रात निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को दोपहर बाद पैतृक गांव करेरू समीप बाग में भारी संख्या में लोगो की मौजूदगी में किया गया । इस अवसर पर श्री तिवारी के छोटे पुत्र आनंद शंकर तिवारी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी ।

इस अवसर पर श्री तिवारी के बड़े पुत्र अजय शंकर तिवारी के साथ अंतिम संस्कार दौरान बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान वरिष्ठ भाजपा नेता विधायक प्रतिनिधि सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव भाजपा जिला उपाध्यक्ष खुन्नु पांडेय राजेश तिवारी ग्राम प्रधान , राजेन्द्र गोस्वामी ,यमुना प्रसाद तिवारी कप्तान सिंह अवनीश त्रिपाठी समेत प्रधान डा विजय बहादुर सिंह पूर्व सभापति गौतम पांडे सत्येंद्र तिवारी नानमून तिवारी मनीष तिवारी बंटी डब्लू तिवारी प्रधान कप्तान तिवारी राकेश जायसवाल अविरल तिवारी प्रधान वरिष्ठ भाजपा नेता नन्द कुमार सिंह राजा सिंह चौहान सूर्य कांत तिवारी वरिष्ठ सपा नेता खिरौनी निवासी बल्लू दूबे पवन तिवारी आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

श्री तिवारी के निधन पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील तिवारी शास्त्री पिंकू सिंह हरिकरन सिंह सुरेन्द्र सिंह भूपेंद्र प्रताप सिंह बल्ले चेयर मैंन धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान सिंह समेत संपादक अशोक तिवारी वरिष्ठ पत्रकार धर्मपाल सिंह संपादक अमित यादव वरिष्ठ पत्रकार लालजी तिवारी अशोक कुमार मिश्र शिवकुमार पांडेय राजेंद्र तिवारी सुरेश सिंह बाबा राम कल्प पांडेय देवी प्रसाद वर्मा के के सिंह वरिष्ठ शिक्षक नेता डी एल गोस्वामी आदि समेत काफी संख्या में लोगो ने श्री तिवारी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है ।

इस अवसर पर श्री तिवारी के निधन की खबर सुनते ही शुक्रवार को करेरू गांव स्थित आवास पर भारी संख्या मे लोगों ने जाकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया और अंतिम संस्कार में शामिल हुए ।

मिल्कीपुर ब्लॉक मुख्यालय पर हुआ सामूहिक विवाह का आयोजन

अयोध्या।मिल्कीपुर विधानसभा के अमानीगंज ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम। 115 हिंदू जोड़ो ने लिए सात फेरे । वही चार मुस्लिम जोड़ों ने भी पढ़ा निकाह। कुल 119 जोड़ों का कराया गया सामूहिक विवाह, अमानीगंज ब्लाक में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में रुदौली ब्लाक के 9 जोड़ों ने भी लिए सात फेरे।

अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने वर बंधुओं को दिया आशीर्वाद। जिला समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह, सहायक समाज कल्याण अधिकारी अमानीगंज क्षेत्र के अन्य सम्मानित लोग भी मौजूद रहे ।

15 दिसम्बर तक हो जाएंगें भाजपा मंडल अध्यक्षों के चुनाव - कमलेश श्रीवास्तव

अयोध्या।भाजपा के सांगठनिक चुनाव को लेकर महानगर कार्यालय में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में चुनाव अधिकारी व पूर्व प्रदेश महामंत्री नीलिमा कटियार तथा महानगर अध्यक्ष ने कार्यकताओं को सम्बोधित किया। कार्यशाला में महानगर अध्यक्ष ने उपस्थित मंडल अध्यक्षों से सांगठनिक रिर्पोट लिया।

चुनाव अधिकारी नीलिमा कटियार ने कहा कि सदस्यता महाअभियान के तहत बूथ कमेटियों के बाद मंडल अध्यक्षों का चुनाव होना है। इसके लिए सभी मंडल चुनाव अधिकारी पूरी पारदर्शिता से प्रक्रिया को पूर्ण कराऐं। मंडल की कमेटी में पार्टी के उर्जावान कार्यकर्ताओं को अवसर दिया जाए। कमेटी में सभी का प्रतिनिधित्व रहे ऐसा प्रयास चुनाव अधिकारी करें।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि मंडल अध्यक्षों के चुनाव हर हाल में 15 दिसम्बर तक करा लिए जाएंगे। मंडल अध्यक्ष वही कार्यकर्ता बनेगें जो सक्रिय सदस्य है। नेतृत्व द्वारा मंडल अध्यक्ष बनने के लिए 45 वर्ष की आयु सीमा तय की गई है। वर्तमान में पार्टी का पदाधिकारी होना आवश्यक है। मंडल कमेटी समाज के सभी वर्गों का सामंजस्य स्थापित किया जाएगा। मंडल के चुनाव अधिकारी आम सहमति के आधार पर मंडल अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।

कार्यशाला में सह चुनाव अधिकारी शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, राम प्रीत वर्मा, आलोक सिंह रोहित, अनिता सिंह, रीना द्विवेदी, अनिता द्विवेदी, प्रतिमा शुक्ला, मंडल अध्यक्ष बाल कृष्ण वैश्य, शशि प्रताप सिंह, अनुराग त्रिपाठी, वरूण चौधरी सहित महानगर के पदाधिकारी मौजूद रहे।

राजकीय पालिटेक्निक में हुआ बाल मेला का आयोजन

अयोध्या।राजकीय पॉलिटेक्निक में बाल वैज्ञानिकों ने प्रोजेक्ट के माध्यम से पेश किए अपने-अपने आविष्कार ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के ड्रीम प्रोजेक्ट सोलर सिटी को लेकर बाल वैज्ञानिक ने बनाई भविष्य की बड़ी योजना, सोलर ट्रैकर का किया आविष्कार, सोलर पैनल में लगेगा सोलर ट्रैकर,ट्रैकर लगाने से पैदा होगी अतिरिक्त ऊर्जा, सोलर ट्रैकर पैनल के चारों तरफ घूमता रहेगा ।

बाल वैज्ञानिकों ने कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में एंट्री एंड एग्जिट प्वाइंट सेंसर का किया आविष्कार, जो व्यक्ति कमरे में करेगा प्रवेश, कमरे से बाहर निकलने पर सेंसर करेगा अलर्ट, जो व्यक्ति कमरे में गया था वह बाहर जा चुका है ।

एक बाल वैज्ञानिक ने पेश किया इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए वायरलेस चार्जर ।

प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले को ₹5000 द्वितीय को 3000 व तृतीय को मिलेगा ₹2000 का पुरस्कार।

जनपद के 28 विद्यालयों के बाल वैज्ञानिकों ने दिखाए अपने प्रोजेक्ट।

राजकीय पालिटेक्निक में हुआ बाल मेला का आयोजन राजकीय पालिटेक्निक में हुआ बाल मेला का आयोजन

अयोध्या।राजकीय पॉलिटेक्निक में बाल वैज्ञानिकों ने प्रोजेक्ट के माध्यम से पेश किए अपने-अपने आविष्कार ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के ड्रीम प्रोजेक्ट सोलर सिटी को लेकर बाल वैज्ञानिक ने बनाई भविष्य की बड़ी योजना, सोलर ट्रैकर का किया आविष्कार, सोलर पैनल में लगेगा सोलर ट्रैकर,ट्रैकर लगाने से पैदा होगी अतिरिक्त ऊर्जा, सोलर ट्रैकर पैनल के चारों तरफ घूमता रहेगा ।

बाल वैज्ञानिकों ने कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में एंट्री एंड एग्जिट प्वाइंट सेंसर का किया आविष्कार, जो व्यक्ति कमरे में करेगा प्रवेश, कमरे से बाहर निकलने पर सेंसर करेगा अलर्ट, जो व्यक्ति कमरे में गया था वह बाहर जा चुका है ।

एक बाल वैज्ञानिक ने पेश किया इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए वायरलेस चार्जर ।

प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले को ₹5000 द्वितीय को 3000 व तृतीय को मिलेगा ₹2000 का पुरस्कार।

जनपद के 28 विद्यालयों के बाल वैज्ञानिकों ने दिखाए अपने प्रोजेक्ट।

अयोध्या।राजकीय पॉलिटेक्निक में बाल वैज्ञानिकों ने प्रोजेक्ट के माध्यम से पेश किए अपने-अपने आविष्कार ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के ड्रीम प्रोजेक्ट सोलर सिटी को लेकर बाल वैज्ञानिक ने बनाई भविष्य की बड़ी योजना, सोलर ट्रैकर का किया आविष्कार, सोलर पैनल में लगेगा सोलर ट्रैकर,ट्रैकर लगाने से पैदा होगी अतिरिक्त ऊर्जा, सोलर ट्रैकर पैनल के चारों तरफ घूमता रहेगा ।

बाल वैज्ञानिकों ने कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में एंट्री एंड एग्जिट प्वाइंट सेंसर का किया आविष्कार, जो व्यक्ति कमरे में करेगा प्रवेश, कमरे से बाहर निकलने पर सेंसर करेगा अलर्ट, जो व्यक्ति कमरे में गया था वह बाहर जा चुका है ।

एक बाल वैज्ञानिक ने पेश किया इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए वायरलेस चार्जर ।

प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले को ₹5000 द्वितीय को 3000 व तृतीय को मिलेगा ₹2000 का पुरस्कार।

जनपद के 28 विद्यालयों के बाल वैज्ञानिकों ने दिखाए अपने प्रोजेक्ट।

मुख्य कार्यपालक अधिकारीने नगर पंचायत खिरौनी, सुचितागंज सोहावल में स्थित ज्वाला माता मंदिर का किया निरीक्षण

अयोध्या।संतोष कुमार शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद द्वारा नगर पंचायत खिरौनी, सुचितागंज सोहावल में में स्थित ज्वाला माता मंदिर का निरीक्षण पी०एन० सिंह व धीरज श्रीवास्तव, संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के साथ किया गया।

निरीक्षण के समय उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड के अवर अभियंता श्री दीपांशु वर्मा, लकी सिंह व अनेक संभ्रात नागरिक स्थल पर मौजूद रहे। कार्यदायी संस्था यू०पी०पी०सी०एल द्वारा अवगत कराया गया कि श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद अयोध्या द्वारा प्रेषित कार्ययोजनाओं में से निदेशालय द्वारा पर्यटन सुविधाओं के विकास हेतु ज्वाला माता मन्दिर के क्षेत्र को विकसित करने हेतु स्वीकृति / अनुमोदन प्राप्त हुआ है, जिसका डी०पी०आर तैयार कर निदेशालय को प्रेषित किया गया है।

इसमें मन्दिर के आने-जाने का मार्ग, श्रद्वालुओं के बैठने हेतु हॉल, साइनेज, शौचालय, पेयजल व्यवस्था, फर्श तथा सोलर प्रकाश आदि का प्राविधान किया गया।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद द्वारा स्थल पर उपस्थित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि प्राथमिकता के आधार पर उक्त कार्य को कराया जाये। इसके साथ ही हॉल के स्ट्रकचर की स्ट्रेंथ जाँच करायी जाये, मंदिर प्रांगण में स्थित कुण्ड तथा उसके जल की सफाई व्यवस्था करायी जाये एवं मन्दिर समिति से सम्पर्क कर मन्दिर के स्वामित्व सम्वन्धी विलेख को प्राप्त कर लिया जाये।

अवध विवि में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में अंतर महाविद्यालयीय प्रतियोगिताओं का आयोजन

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देशक्रम में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में परिसर के विधि विभाग में अंतर महाविद्यालयीय भाषण, रंगोली, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

गुरूवार को आयोजित भाषण प्रतियोगिता में संजीवनी विधि महाविद्यालय बहराइच के छात्र सूफीयान खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि कमला नेहरू विधि संस्थान सुल्तानपुर की कनक त्रिपाठी द्वितीय स्थान तथा एल०बी०एस०पी०जी० कॉलेज गोंडा की प्रिया शुक्ला तृतीय स्थान पर रही। वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में आचार्य नरेंद्र देव पी०जी० कॉलेज की शुभी वर्मा प्रथम स्थान पर रही, जबकि संजीवनी विधि महाविद्यालय बहराइच की बबिता मिश्रा द्वितीय स्थान पर तथा एल०बी०एस० पी०जी० कॉलेज गोंडा की प्रियांशी साहू तृतीय स्थान पर रही। दूसरी ओर रंगोली प्रतियोगिता में कमला नेहरू विधि संस्थान सुल्तानपुर के कृष्णा मिश्रा प्रथम स्थान पर रहे, जबकि किसान पी०जी० कॉलेज बहराइच की आकृति श्रीवास्तव द्वितीय स्थान पर तथा जी०एस ०कॉलेज आफ लॉ खजुरहट अयोध्या के अमन तृतीय स्थान पर रहे।

विजेता प्रतिभागियों को कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। कुलपति ने कहा कि भारत का संविधान जहाँ एक ओर हमारे अधिकारों की घोषणा करता है, वहीं दूसरी ओर कर्तव्य भी अधिरोपित करता है। संविधान के अध्येताओं को कर्तव्योन्मुख होकर राष्ट्रहित में एक जिम्मेदार नागरिक बनना चाहिए। प्रो0 गोयल ने कहा कि संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का श्रंखलाबद्ध परिणाम होता है। इससे जो ज्ञानार्जन होता है उससे असंख्य लोग लाभान्वित होते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों एवं विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी एवं विधि संकायाध्यक्ष प्रो० अशोक कुमार राय ने बताया कि राजभवन में अंतर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रतिभाग करना है। इसकी सूचना शीघ्र ही विजेताओं को दी जायेगी। प्रतियोगिता के निर्णायक एसोसिएट प्रोफेसर डॉ० अजय कुमार सिंह ,डॉ० अनिल यादव ,डॉ० संतोष पांडेय ,डॉ० विवेक सिंह ,वंदना गुप्ता, डॉ० सुमन लाल रही।