*संसदीय कार्य राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी का अयोध्या आगमन*
अयोध्या- प्रदेश के औद्योगिक विकास व संसदीय कार्य राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी का अयोध्या आगमन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के 9 सीटों पर उपचुनाव संपन्न हुए हैं जिसमें 7 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है, जिस सीट पर बीजेपी हारी है वहां पर हार का अंतर बहुत कम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार चल रही है। सरकार के काम पर जनता ने मोहर लगाई है।
उपचुनाव में धांधली के आरोप पर मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि जनता ने सपा को नकार दिया है, विपक्ष का रवैया क्या है अगर वह चुनाव जीते हैं तो ईवीएम पर नहीं बोलते हैं, चुनाव हारते हैं तो ईवीएम पर बोलते हैं। उन्होंने कहा कि जिसे जनता का आशीर्वाद मिलता है वह चुनाव जीतता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम है आरोप लगाना वे आरोप लगा रहे हैं। जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है, उनके पास ना कोई मिशन है ना कोई विजन है, भाजपा के पास मिशन भी है और विजन भी है, जिस तरह से 9 में से 7 सीट जीती है उसी तरह से मिल्कीपुर सीट भी भाजपा की झोली में जाएगी।
संभल मामले पर मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि सपा का काम है जनता को बरगलाना, राजनीतिक रोटियां सेकना। उन्होंने कहा कि कानून को कोई भी हाथ में लेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, वह कोई भी हो दंगाई हो या गुंडे हो, गुंडई करने का अधिकार किसी को नहीं है ।
Nov 30 2024, 19:15