*एसवीएम के वार्षिकोत्सव में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक, बच्चों में दिखी प्रतिभा*

गोरखपुर- सरस्वती विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान का स्कूल एसवीएम पब्लिक स्कूल सीबीएसई बोर्ड चिऊंटहा मानीराम में प्रथम वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया।

इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक नृत्य, कव्वाली, नाटक, वाद्य यंत्र प्रस्तुति, जोकर नृत्य, संस्कृति धरोहर एवं विरासत के रूप में रामायण और महाभारत जैसे महाकाव्य आदि की शानदार प्रस्तुति के माध्यम से अपने बहुमुखी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

बच्चों की प्रस्तुतियां सामाजिक एवं ज्वलंत मुद्दों मोबाईल वरदान या अभिशाप पर भी लोगों को ध्यान आकृष्ट किया। जल, वायु, प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण हेतु जन जागरण के भाव ने उच्च कोटि के देश भक्ति और सामाजिक सरोकार का संदेश दिया।

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.धर्मेंद्र सिंह विधान परिषद सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा उत्तर प्रदेश ने कहा कि स्कूल का एनुअल फंक्शन संस्कृति कला और ज्ञान का मंच प्रदान करने सुअवसर प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा हर क्षेत्र में प्रतिभावान बच्चों को खड़ा करने के साथ ही संस्कारवान बनाता है। एनुअल फंक्शन प्रतिभा को निखारने का मंच होता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. महेंद्र कुमार अग्रवाल ने किया जबकि

स्वागत भाषण प्रिंसिपल गरिमा उपाध्याय ने किया।

अभ्यगतों, मंचासीन अतिथियों का स्वागत एवं आभार ज्ञापन विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान प्रमुख शिवजी सिंह ने किया।

इनका रहा विशेष योगदान सोनाली तिवारी, प्रतिमा, पुष्पा, उर्मिला, निकिता, सुलेखा, बबीता, निशा, प्रीती श्रीवास्तव, ओम जायसवाल, भार्गवी आदि।

स्टेज प्रोग्राम होस्टिंग स्कूल के बच्चों ने किया

स्टेज प्रोग्राम होस्टिंग स्कूल के बच्चों नैना श्रीवास्तव, अंकिता विश्वकर्मा, सृष्टि सिंह, प्रवीण पांडेय ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रिंसिपल गरिमा उपाध्याय, विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षक एवं प्रांत संघ चालक डा महेंद्र अग्रवाल, संस्थान प्रमुख शिवजी सिंह, विद्यालय के सदस्यगण सज्जन जालान, निर्मल जालान, राजेंद्र अग्रवाल, वेद प्रकाश अग्रवाल, रामदेव तुलस्यान, पार्षद अशोक मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव, पृथ्वीराज सिंह सहित गणमान्य अतिथि बच्चों के माता पिता और अभिभावक हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।

*जाखां इंटरकॉलेज में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन*

गोरखपुर- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आरबीएसके टीम के द्वारा किशोर वय के बच्चों को कुपोषण और बीमारियों से बचाने के लिए स्कूलों में पहुंच कर नियमित स्वास्थ्य जांच की जाती है। आज क्षेत्र के जाखां गांव में स्थित किसान इंटरकॉलेज में पहुंची खजनी पीएचसी की आरबीएसके टीम ने स्कूल में स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया। इस दौरान स्वास्थ्य तथा बीमारियों से जुड़े विभिन्न प्रश्नों का सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

इस दौरानकुमकुम, ओम,राधा,अंकिता,हरिओम,सपना, सबीना, राघवेन्द्र, ज्योति, अंजली, आराधना, रानी, खुशी आदि को शील्ड मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। टीम के द्वारा बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाव के उपाय बताते हुए उन्हें संतुलित पोषक आहार और व्यक्तिगत स्वच्छता अपनाने से होने वाले लाभ की जानकारी दी गई।

इस दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, शिक्षक पवन कुमार, सुरेश गुप्ता तथा स्वास्थ्य टीम के डॉक्टर त्रिवेणी कुमार द्विवेदी डॉक्टर सीपी यादव आप्टोमेटिस्ट जितेंद्र कुमार, विकास कुमार स्टाॅफ नर्स विजयलक्ष्मी, सुबेश राय आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

*मानव तस्वरी मामले में जांच के लिए पहुंची एनआईए की टीम, आरोपी के घर को पांच घंटे खंगाला*

गोरखपुर- लगभग 17 वर्ष पहले 2007 में अपना देश छोड़ कर कंबोडिया कमाने गए खजनी थाना क्षेत्र के सतुआभार गांव के निवासी अभयनाथ दूबे मानव तस्करी के आरोप में बीते 4 माह से कंबोडिया की जेल में बंद हैं। गुरूवार को सबेरे लगभग 5 बजे स्थानीय प्रशासन के तहसीलदार खजनी कृष्ण गोपाल तिवारी और थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा के साथ गांव में उनके निवास पर पहुंची केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनकी पत्नी मनोरमा दूबे और बड़े भाई सिद्धनाथ दूबे की मौजूदगी में घर में तलाशी ली। इस दौरान टीम अपने साथ कई जरूरी कागजात ले गई।

अपने साथ उनकी पत्नी के नाम पर जमा किए गए लगभग 6 लाख रुपए मूल्य के पुराने फिक्स डिपॉजिट के कागजात और बैंक पासबुक इत्यादि प्रपत्र लेकर चली गई है। बड़े भाई सिद्धनाथ धर दूबे ने बताया कि जांच एजेंसी के अधिकारियों ने जब अपने साथ गहने ले जाने का प्रयास किया तो मौके पर मौजूद तहसीलदार खजनी कृष्ण गोपाल तिवारी ने स्त्री धन को सूपुर्दगी में देने के लिए किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया। लगभग 5 घंटे तक चली जांच में टीम के सदस्यों ने दिन में 10 बजे तक घर के सभी कमरों और आलमारियों की सघन तलाशी ली और औपचारिक पूछताछ के बाद चली गई।

पत्नी मनोरमा दूबे ने बताया कि मायके वालों परिवार और रिश्तेदारों के सहयोग से गुजर बसर चल रहा है। पति विदेश में जेल में बंद हैं उनका कोई समाचार नहीं मिल पाता है। बड़े भाई सिद्धनाथ दूबे ने बताया कि अभयनाथ की दो बेटियां हैं जो कि दिल्ली में रहकर एमसीए और बीसीए की पढ़ाई करती हैं। बेटियों के पास खाने पीने के लिए पैसे नहीं थे तो उन्होंने दो दिन पहले ही उनके बैंक खाते में 4000 भेजे हैं, लेकिन जांच एजेंसी द्वारा बेटियों के बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं।

कंबोडिया में रह कर अपनी रोजी-रोटी के लिए संघर्ष कर रहे अभयनाथ बिहार के रहने वाले मुन्ना सिंह के संपर्क में आए थे। मुन्ना सिंह ने उन्हें प्रलोभन देकर बताया था कि जितने अधिक लोगों को विदेश में नौकरी और मजदूरी करने के लिए बुलाओगे तुम्हें हर व्यक्ति के बदले में अच्छा कमीशन मिलेगा।

*कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों के सामान जल कर राख*

गोरखपुर- कस्बे में राम-जानकी मार्ग पर कुंआंनो नदी पुल से पहले स्थित एक कपड़े की दुकान में देर रात अचानक आग लग गई धुंऐं का गुबार और आग की लपटें देख कर आसपास के लोग दहशत में आ गए और घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े।

कस्बे में राजेश कसौधन की सिद्धि वस्त्रालय के नाम से दो मंजिला मकान में कपड़े की दुकान है। रोज की तरह रात आठ बजे के बाद दुकान बंद हो चुकी थी। अचानक आग लगने की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए, इस बीच बदहवास हालत में चीख पुकार मचाते हुए राजेश कसौधन और उनके परिवारजन मदद और बचाव के लिए गुहार लगाते रहे। लगभग डेढ़ घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पा लिया।

ठंड का मौसम होने के कारण आग आसपास के मकानों और दुकानों को अपनी जद में नहीं ले पाई। बताया जाता है कि दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लगी। हालांकि आग लगने के कारण की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

इस बीच सूचना पा कर आग लगने के लगभग डेढ़ घंटे बाद दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई किन्तु तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। इस बीच दुकान में मौजूद कीमती कपड़े फर्नीचर और सारा सामान जल कर राख हो गया जो सामान बचे भी हैं वो आग की लपटों में झुलसने से पूरी तरह से खराब हो चुके हैं। दुकानदार और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

*जलसा-ए-सीरतुन्नबी के दूसरे दिन प्रतिभाओं का प्रदर्शन, विभिन्न प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा*

गोरखपुर- एमएसआई (मियां साहब इस्लामिया) इंटर कॉलेज बक्शीपुर में वार्षिक जलसा-ए-सीरतुन्नबी के तहत शुक्रवार को सानवी व जूनियर ग्रुप के छात्रों के बीच किरात (कुरआन पाठ), भाषण (तकरीर), इस्लामिक क्विज, साइंस क्विज व नातिया मुकाबला हुआ। वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रकृति के विभिन्न आयाम व रंग देखने को मिले। दूसरी तरफ कॉलेज परिसर में लगी दीनी तालीमी नुमाइश देखने को लोगों की भीड़ उमड़ी। 

मुख्य अतिथि एनआईओएस के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. शुएब रजा ने छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जिले में कुछ कॉलेज आजादी से पहले खुले तो कुछ उसके बाद, लेकिन इन दोनों तरह के कॉलेजों में काफी अंतर है। स्वतंत्रा से पहले खुले कॉलेजों का एक मकसद यह भी था कि हमारी तहजीब के हिसाब से देश कैसे आगे बढ़े, इस दृष्टि से एमएसआई इंटर कॉलेज का अहम स्थान है। तहजीब और तकनीक का गुलदस्ता है यह कॉलेज। उन्होंने कहा कि इल्म वह नहीं जो आपने उससे सीखा है बल्कि इल्म वह है जो अमल और किरदार (चरित्र) से जाहिर होता है।

विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह ने कहा कि देश की संस्कृति, एकता और सभ्यता ही भारत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाती है, लेकिन पारंपरिक ज्ञान के साथ आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी को भी साथ लेकर चलने की जरूरत है। इस दौरान कॉलेज के प्रबंधक महबूब सईद हारिस, प्रधानाचार्य मो. नदीमुल्लाह अब्बासी, अरशद जमाल, अनवर ज्या, अब्दुस्सलाम, हफीजुल हसन, मो. इस्लाम, जफर अहमद खां, हसन जमाल बबुआ, कामिल खान, आसिम रऊफ, सलीम बेग, वलीउल इकबाल, इरशाद किदवई सहित शिक्षक, छात्र व परिजन आदि मौजूद रहे। 

मेधावियों को मिला ईनाम

कॉलेज के होनहार छात्र अनस अली, फैजान अहमद, अक्दस अली, हसनैन खान, मो. तलहा हुसैन, मो. फरहान अंसारी, मो. उस्मान, मो. उबैद खान, शेर अली, एहतेशाम अनवर, हसन रजा, मो. आतिफ खान, मो. अंसल खान, मो. हसन, जरयान खान, हस्सान अहद, मो. शहबाज, मो. गुलजार, मो. फरहान को गजाधर प्रसाद मेमोरियल एकडेमिक एक्सीलेंस अवार्ड और मो. हुमाम अजफर, आकिब अख्तर को सैयद हामिद अली एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। हॉकी के नेशनल चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए यसराब अमीन व जफर हुसैन को इनामों से नवाजा गया। इसके अलावा सोमनाथ यादव का सीआरपीएफ, अतुल यादव का इंडियन आर्मी, खुर्शीद आलम का यूपी पुलिस व दुर्गेश गुप्ता का इंडियन नेवी में चयन होने पर पुरस्कृत किया गया।

इन्होंने जीता मुकाबला 

किरात मुकाबले में असदुल्लाह, मो. अफ्फान अमानी, मो. हारिस, करीमा बानो, मो. ऐमन, मो. शहनवाज, जिक्रा अफरोज, अंजलना अंसारी, भाषण में फहद शाहिद, आयरा, गौसिया सिद्दीकी, सुफ्फा कौसर, आरुश फातिमा, मो. शान व इस्लामिक क्विज में मो. मंजर, मारिया निसार, अब्दुल कलीम, अलीना सेराज, मो. यमीन, मो. अली अज़हान को डॉ. शुएब रजा व डॉ. अमरकांत सिंह ने पुरस्कारों से नवाजा। 

आज के कार्यक्रम

शनिवार की सुबह आठ बजे से साइंस क्विज, सुबह नौ बजे से वाद-विवाद का मुकाबला होगा। सुबह दस बजे से विज्ञान प्रदर्शनी लगाई जाएगी। शाम चार बजे से पुरस्कार वितरण किया जाएगा। शाम 5:30 बजे से प्रदेश स्तरीय नातिया मुकाबला होगा।

*सात विभाग मिल कर चलाएंगे पल्स पोलियो अभियान, उदासीन परिवारों को भी करेंगे प्रेरित*

गोरखपुर। में आठ दिसम्बर से शुरू हो रहे पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा ने सात विभागों की जिम्मेदारी तय की है। उन्होंने पत्र जारी कर इन विभागों को विस्तृत दिशा निर्देश दिये हैं। पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने में सहयोग करने के साथ साथ यह विभाग उदासीन (इंकारी) परिवारों को भी प्रेरित करेंगे ताकि उनके घर के बच्चे दवा पी सकें। साथ ही घर घर भ्रमण के दौरान पल्स पोलियो की टीम को खसरा के संभावित मरीजों की रिपोर्ट भी स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर करनी होगी।

मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, आपूर्ति विभाग, नगर निकाय विभाग, पंचायती राज विभाग, आईसीडीएस और बेसिक शिक्षा विभाग को पत्र जारी कर अभियान में सहयोग करने का निर्देश दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि पत्र के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ता और स्थानीय पल्स पोलियो की टीम को पहले से ही अध्यापक, शिक्षामित्र, ग्राम प्रधान या वार्ड मेंबर अथवा उत्तरदायी व्यक्ति, धर्मगुरू और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर गतिविधियों का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराना है। सुपरवाइजर इस कार्य का फॉलो अप करेंगे। सभी अधीक्षक अभियान के दौरान नियमित सांध्यकालीन बैठकें कर समीक्षा करेंगे और डब्ल्यूएचओ व यूनिसेफ के फीडबैक के आधार पर गैप्स को दूर करेंगे। पोलियो की प्रत्येक टीम को फीवर बिद रैश (संभावित खसरा) मरीजों की रिपोर्ट भी करनी होगी।

सीएमओ डॉ दूबे ने बताया कि दिसम्बर 2023 में चले पल्स पोलियो अभियान के दौरान करीब 8.93 लाख घरों के 6.47 लाख बच्चों को दवा पिलाई गई थी। इस वर्ष आठ दिसम्बर को जिले भर में बूथ पर दवा पिलाई जाएगी । नौ से तेरह दिसम्बर तक पल्स पोलियो की टीम घर घर जाकर दवा पिलाएंगी। छूटे हुए बच्चों को बी टीम द्वारा 16 दिसम्बर को दवा पिलाई जाएगी। इसके बाद सत्रह दिसम्बर को इन राउंड सर्वे कर पता लगाया जाएगा कि कहीं कोई अन्य बच्चा छूट तो नहीं रह गया है। ऐसे बच्चों को भी दवा पिलाई जाती है। बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश है कि अभियान के बूथ दिवस पर आठ दिसम्बर को सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक खुले रखे जाएं। एक दिन पहले रैली निकाली जाए और बुलावा टोली की मदद से पांच वर्ष तक के बच्चों को बुला कर पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाए। सभी शिक्षा विभाग के सुपरवाइजर भी सांध्यकालीन बैठक में प्रतिभाग अवश्य करें।

माताओं को प्रेरित करें आंगनबाड़ी सहायिका

सीडीओ द्वारा जारी पत्र के मुताबिक आईसीडीएस से जुड़ी आंगनबाड़ी सहायिका को अपने केंद्र पर पंजीकृत तीन से पांच वर्ष तक के बच्चों को बूथ तक लाकर दवा पिलवानी है । तीन वर्ष के कम उम्र के बच्चों की माताओं को प्रेरित करना है कि वह बूथ पर पहुंच कर अपने पाल्यों को दवा पिलाएं। गांवों में ग्राम प्रधान या ग्राम सचिव और नगरों में वहां के जनप्रतिनिधि या वार्ड मेंबर के जरिये बूथ का उद्घाटन करने के साथ साथ उदासीन (इंकारी) परिवारों को स्थानीय प्रभावशाली लोगों के सहयोग से दवा पिलवाने के लिए तैयार करने को कहा गया है। आपूर्ति विभाग से जुड़े कोटेदार और राजस्व विभाग से जुड़े लेखपालों को भी प्रभावशाली लोगों की मदद से बच्चों के दवा पिलवाने का निर्देश जारी किया गया है।

हर शोधार्थी एक पौधा गोद लेगा और उसकी देखभाल करेगा,कुलपति की प्रेरणा से शुरू हुआ अभियान

गोरखपुर।अंग्रेज़ी विभाग ने “माई कैंपस, माई प्राइड, माई रिस्पॉन्सिबिलिटी” नामक एक प्रेरणादायक पहल शुरू की है, जो पर्यावरणीय जागरूकता और व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। यह पहल परिसर को स्वच्छ, पर्यावरण-अनुकूल और शैक्षणिक रूप से जीवंत बनाए रखने की आवश्यकता पर बल देती है।

आज शोधार्थियों के साथ विभागाध्यक्ष प्रो. अजय शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विभाग के प्रत्येक शोधार्थी एक पौधा गोद लेंगे और उसे विभाग की गलियारे में गमले में लगाएंगे। हर पौधे पर शोधार्थी का नाम लिखा जाएगा, और वह उसकी देखभाल की ज़िम्मेदारी लेंगे। यह अनूठी पहल विभाग की पर्यावरणीय चेतना और सुंदरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

प्रो शुक्ला ने बताया कि यह पहल कुलपति प्रो. पूनम टंडन की प्रेरणा से शुरू हुई, जिन्होंने अंग्रेज़ी विभाग द्वारा उठाए गए इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसी पहल छात्रों में स्वामित्व और ज़िम्मेदारी की भावना विकसित करने के लिए समय की आवश्यकता है।

विभागाध्यक्ष प्रो. अजय शुक्ला ने विश्वास व्यक्त किया कि शोधार्थियों के प्रयासों से विभाग बहुत जल्द हरियाली और जीवन्तता से भर जाएगा। यह पहल एक स्थायी और प्रेरणादायक शैक्षणिक वातावरण बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया यह पहल अगले हफ़्ते शुरू होगी .

आज अंग्रेज़ी विभाग के शोधार्थी करेंगे काव्य पाठ

अंग्रेज़ी विभाग के शोधार्थी विभाग में शनिवार को “शब्द एंड स्टैंजा” नामक कार्यक्रम के अंतर्गत काव्य पाठ करेंगे। इस कार्यक्रम में शोधार्थी अपनी हिंदी एवं अंग्रेजी में लिखित स्वरचित कविताओं का पाठ करेंगे और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करेंगे।विभागाध्यक्ष प्रो. अजय शुक्ला ने बताया कि यह कार्यक्रम शोधार्थियों की साहित्यिक प्रतिभा को बढ़ावा देने और उनके विचारों को मंच प्रदान करने का एक प्रयास है। उन्होंने यह भी बताया कि इन कविताओं को एक कविता संग्रह के रूप में प्रकाशित किया जा रहा है, जो शोधार्थियों की रचनात्मक यात्रा का दस्तावेज़ होगा।

यह आयोजन विभाग के साहित्यिक और सांस्कृतिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम के माध्यम से शोधार्थी अपनी लेखनी और विचारों के माध्यम से समाज को प्रेरित करने का प्रयास करेंगे।

सीएम सिटी में यह कैसा खेल, 8 सालों से अपनी ही जमीन पर काबिज होने की लड़ाई लड़ रहा पीड़ित

गोरखपुर। प्रदेश में सुशासन का दावा करने वाली योगी सरकार अपने ही जिले में पूरी तरीके से फेल नजर आ रही है। पिछले 8 वर्षों से अपनी ही जमीन पर काबिज होने के लिए पीड़ित दर-दर भटक रहा है। सरकारी मशनरी स्थानीय भू माफियाओं से मिलकर पीड़ित की जमीन का बंदर बाट करने में लगी हुई है। पीड़ित को बार-बार जान माल की धमकी भी मिल रही है, ऐसे में अपने पुश्तैनी जमीन की चाह में पीड़ित लगातार न्याय की गुहार लगा रहा है।

मामला मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर के चलवा लाल थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव का है जहां पर पाटीदारों की दबंगई से त्रस्त पीड़ित राजाराम पिछले 8 साल से न्याय की गुहार लगा रहा है दबंग पाटीदारों ने पीड़ित को कई बार जान माल की धमकी हुई थी है ऐसे में पाटीदारों ने कीमती जमीन को बेचकर पीड़ित को मिलने वाले सरकारी मुआवजे को भी स्थानीय लेखपाल की मिली भगत से अपने खाते में मंगा लिया है। पीड़ित राजाराम न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

मामला न्यायालय में विचाराधीन उसके बावजूद लेखपाल लगातार दबंग पाटीदारों से मिलकर पीड़ित की जमीन को कागजी खेल में उलझाए हुए हैं। वही निषाद पार्टी के महानगर अध्यक्ष सुग्रीव निषाद जो कि इस गांव के रहने वाले हैं और पीड़ित की मदद कर रहे हैं उनका आरोप है कि लेखपाल ने दबंग पाटीदारों से लाखों रुपए लेकर पीड़ित को मुआवजा और उनकी जमीन से मरहूम कर दिया है। जिसको लेकर वह पीड़ित के साथ लगातार न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं।

दक्षता परीक्षा नेट निपुण एसेसमेंट टेस्ट शुचिता पूर्ण हुई सम्पन्न

गोला गोरखपुर।गोला तहसील क्षेत्र के विकास खंड बड़हलगंज में स्थित प्राथमिक विद्यालय भीटी बाल एवं प्राथमिक विद्यालय धोबौली में कक्षा 1 से कक्षा 3 तक के बच्चों का बुधवार को बच्चों का मौखिक परीक्षा बेसिक विभाग द्वारा ओएमआर शीट पर आयोजित होने वाली दक्षता परीक्षा नेट निपुण एसेसमेंट टेस्ट शुचिता पूर्ण रूप से सम्पन्न हुई। इस परीक्षा के संदर्भ में प्रधानाध्यापक हरि लाल निषाद ने बताया कि कक्षा 1 से कक्षा 3 तक के बच्चों की मौखिक परीक्षा बुधवार को ही सम्पन्न हो गई है।

परीक्षा में बच्चे शत प्रतिशत उपस्थित थे और बच्चे पहली बार इस तरह की परीक्षा से काफी उत्साहित भी थे।जिसे शिक्षकों द्बारा कक्षा 1 से कक्षा 3 तक के बच्चों का उत्तर पत्रक भी भरा गया और कक्षा 4 और 5 तक के बच्चों की परीक्षा आज गुरुवार को सम्पन्न हुई। जिसमें कक्षा 4 में 30 प्रश्न और कक्षा 5 में 30 प्रश्न जिसमें हिन्दी गणित अंग्रेजी और पर्यावरण के प्रश्न बच्चों द्बारा उत्तर पत्रक पर काले बाल पेन से उत्तर भरा गया। उसके पश्चात परख ऐप के माध्यम से स्कैन करके सम्मिट किया गया और इस परीक्षा के लिए पर्यवेक्षक के रूप में प्राथमिक विद्यालय चौबौली के सहायक अध्यापक सिद्धार्थ प्रिय गौतम एवं प्राथमिक विद्यालय चौबौली पर प्राथमिक विद्यालय भीटी बाल के सहायक अध्यापक धर्मेंद्र कुमार राव एवं प्राथमिक विद्यालय धोबौली पर प्राथमिक विद्यालय भीटी बाल की शिक्षा मित्र सरिता देवी नियुक्त थे। इस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रधानाध्यापक हरि लाल निषाद अर्चना जायसवाल राम किशुन सिंह रीता सिंह प्रशांत राय का सहयोग काफी सराहनीय रहा।

जरलही स्कूल की व्यवस्थाएं बदहाल, सरकारी धन की बर्बादी

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पिपरौली ब्लॉक के ग्राम सभा जरलही में स्थित कंपोजिट स्कूल की स्थिति और व्यवस्थाएं पूरी तरह से बदहाली का शिकार हैं। स्कूल में प्रधानाध्यापक और शिक्षक शिक्षिकाएं नियत समय पर नहीं आते हैं। विद्यालय में कुल 109 बच्चों का नामांकन हुआ है जिन्हें पढ़ाने के लिए 6 शिक्षकों और 2 शिक्षामित्रों की नियुक्ति की गई है। किन्तु मौके पर पहुंचने पर कुल दर्जन भर बच्चे परिसर में मौजूद पाए गए।

संवाददाता के अचानक स्कूल में पहुंचने पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने तीखा आक्रोश जताते हुए कहा कि आप की हिम्मत कैसे हुई स्कूल में जांच के लिए आने की, यहां तक कि प्रधानाध्यापक ने स्कूल के कमरों और परिसर की तथा सफाई व्यवस्था,रंगाई-पुताई की बदहाल स्थिति की फोटो लेने पर भी नाराजगी जताते हुए विरोध किया, जिससे दूर से ही स्कूल की फोटो खींचनी पड़ी। बीते दिनों गांव के निवासी उपेंद्र सिंह द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी पिपरौली को पत्र भेजकर स्कूल में व्याप्त अनियमितताओं की शिकायत करते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की गई है।

मौके पर जांच के लिए पहुंचने पर स्कूल की बदहाल व्यवस्थाओं की पुष्टि हुई है।

स्कूल की रंगाई पुताई नहीं हुई है कमरों में सीलन, गंदगी और दुर्गंध आती है जहां बैठना भी मुश्किल है। बाउंड्री वॉल और गेट का निर्माण नहीं हुआ है। बगल में स्थित खेतों में काम कर रहे गांव के किसानों राम सिंगार,हरखू और कपिल ने पूछने पर बताया कि स्कूल में शिक्षकों और बच्चों के आने जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है कभी 9 बजे तो कभी 10 या 10.30 बजे आते हैं और समय से पहले ही दोपहर में चले जाते हैं। बच्चे आते ही नहीं हैं। प्रधानाध्यापक ने उपस्थिती रजिस्टर दिखाने से इंकार कर दिया और कहा कि रजिस्टर चेक करने का अधिकार सिर्फ हमारे विभागीय अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को है। इतना ही नहीं अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जांच के लिए पहुंचने पर आक्रोश जताया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 100 से अधिक विद्यार्थियों की संख्या होने पर कंपोजिट स्कूलों में शासन द्वारा मेंटिनेंस के लिए वर्ष में 50 हजार रुपए दिए जाते हैं। किंतु आमी नदी की बाढ़ में वर्ष में लगभग 2 महीने तक बाढ़ के पानी में डूबा रहने वाला जरलहीं का कंपोजिट स्कूल वर्ष भर बदहाल गंदा,मैला, कुचैला, सीलन भरी चिपचिपी दीवारों तथा अव्यवस्थाओं का शिकार बना रहता है।

शिकायतकर्ता उपेंद्र सिंह के आरोपों स्कूल में कंपोजिट ग्रांट के धन का दुरूपयोग, बर्तन, स्पोर्ट्स ग्रांट, मिड-डे-मील के कन्वर्जन कास्ट का दुरूपयोग, टीएलएम ग्रांट तथा बच्चों के फल और दूध वितरण में बच्चों की संख्या के अनुपात में धांधली और सरकारी धन के खुलेआम दुरूपयोग की सभी शिकायतें सच साबित होती नजर आती हैं, यदि निश्पक्षता से जांच की जाए तो स्कूल की बदहाली की पोल स्वत: खुल जाएगी?।

इस संदर्भ में बीएसए गोरखपुर रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है जांच के लिए बीईओ पिपरौली को आदेश दिया गया है रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।