पैक्स चुनाव का परिणाम आते ही जश्न में डूबे उम्मीदवार
हाजीपुर/वैशाली
पैक्स चुनाव के प्रथम चरण के परिणाम आते ही विजयी उम्मीदवार जश्न में डूब गये। उनके समर्थकों ने अबीर-गुलाल लगाकर व एक-दूसरे को मिठाई खिला कर जीत की बधाई दी। प्रथम चरण में तीन प्रखंडों के 55 पैक्सों के लिए मतदान हुए। प्रथम चरण के चुनाव के मतों की गिनती बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्धारित स्थलों पर शुरू की गयी।
वैशाली प्रखंड की 12 पंचायत में हुए पैक्स चुनाव के वोटो की गिनती में अमृतपुर पंचायत से अखिलेश कुमार कन्हैया, भगवानपुररत्ती से सचिंद्र राय, फुलाढ से विनय राय, भागवतपुर से सुरेंद्र सिंह, जतकौली से विश्वजीत कुमार रिंकू, दाउद नगर से त्रिभुवन चौधरी, मझौली से नीलोत्पल कुमार पैक्स अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए।
मतगणना के दौरान थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष एवं अबुल्हसनपुर पंचायत से पैक्स अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध चुने गये नीरज कुमार सोनु को निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजनी कुमार ने जीत का प्रमाणपत्र सौंपा।
लालगंज नगर
लालगंज प्रखंड की 16 पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव के मतों की गिनती बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई। पैक्स अध्यक्ष पद के लिए पुरणटांड पंचायत से ऋतिक कुमार रौशन, घटारो मध्य पंचायत से खुशबु देवी, घटारो दक्षिणी पंचायत से आरती देवी, शीतल भकुरहर पंचायत से विवेकानंद ठाकुर, करताहां बुजुर्ग पंचायत से राजकिशोर उर्फ कन्हैया, सिरसा विरन पंचायत से भुवन कुमार सिंह, ऐतवरपुर सिसौला पंचायत से माधव सिंह, अनवरपुर पंचायत से लक्ष्मी देवी, पुरैनियां पंचायत से जगदीश प्रसाद राय, सररिया पंचायत से कुंदन कुमार, रिखर पंचायत से नवल किशोर सिंह, बसंता जहानाबाद पंचायत से नारद कुमार राय, पौड़ा मदन सिंह पंचायत से शैलेंद्र कुमार सिंह की पत्नी माला देवी, गुरमियां पंचायत से विश्वनाथ तिवारी, भटौली भगवान पंचायत से रामशरीफ सहनी, युसुफपुर पंचायत से रमन लाल यादव पैक्स अध्यक्ष चुने गये।
वही जलालपुर पंचायत से इंद्रजीत कुमार शुक्ला उर्फ पप्पू शुक्ला, पुरखौली पंचायत से राजीव कुमार सिंह और लक्ष्मीनारायनपुर पंचायत से अजय सहनी निर्विरोध निर्वाचित हुए बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नीलम कुमारी ने सभी विजयी उम्मीदवारों को जीत का प्रमाणपत्र सौंपा।
Nov 30 2024, 14:53