मंजूनाथ भजंत्री ने संभाला रांची DC का पदभार, 2011 बैच के IAS अधिकारी हैं, चुनाव की घोषणा से ठीक पहले हुआ था तबादला
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : मंजूनाथ भजंत्री ने दोबारा संभाली रांची के उपायुक्त पद की जिम्मेदारी। आज 29 नवंबर को उन्होंने रांची उपायुक्त का पदभार ग्रहण किया। 2011 बैच के आईएएस अफसर मंजूनाथ भजंत्री को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में वरुण रंजन ने उन्हें पदभार सौंपा। वरुण रंजन को झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है साथ ही खान आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
मौके पर वरुण रंजन ने उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने काफी कम समय में विधानसभा आम निर्वाचन चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने एवं अन्य कार्यक्रमों में समन्वय के साथ कार्य संपादित किए जाने पर सभी पदाधिकारियों/कर्मियों को धन्यवाद दिया।
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना प्राथमिकता -उपायुक्त
पदभार ग्रहण करने के बाद उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजंत्री ने कहा जिला प्रशासन सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के स्तंभ पंचायत, प्रखंड अंचल कार्याल एवं पुलिस स्टेशन के पदाधिकारी/कर्मी ससमय कार्यालय आएं एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। भजंत्री ने कहा कि इस बात का ध्यान रखें कि आम जनता को कार्यालय का चक्कर न काटना पड़े। उन्होंने कहा कि कमियों की समीक्षा कर जिला प्रशासन एक्शन प्लान के तहत कार्य करेगा।
Nov 30 2024, 14:38