*भदोही में ढाई करोड़ से नाली, चेंबर और इंटरलॉकिंग का होगा कार्य*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही नगर में करीब ढाई करोड़ की लागत से नाली, चेंबर, इंटरलॉकिंग के साथ पेयजल की व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएंगी। पालिका प्रशासन 15वें वित्त की धनराशि से नगर में विभिन्न विकास कार्य कराएगी। पालिका प्रशासन की लोगों की शिकायतों को प्राथमिकता में रखकर उसके अनुसार कार्य कराने की योजना है।भदोही नगर पालिका में कुल 28 वार्ड हैं। जहां एक लाख की आबादी निवास करती है। वार्ड वासियों को सड़क, पेयजल, बिजली की सुविधा मुहैया कराने की जिम्मेदारी नगर प्रशासन की है। समय-समय पर बोर्ड की बैठकों में सभासदों से मिले प्रस्तावों को ध्यान में रखकर पालिका प्रशासन विकास कार्य कराती है। पालिका प्रशासन की ओर से 15वें वित्त की ढाई करोड़ धनराशि से स्टेशन रोड, चौरी रोड, रजपुरा चौराहा पर कई कार्य कराए जाएंगे।स्टेशन रोड पर चैंबर टूटने के कारण अमूमन बाइक सवार गिर कर घायल हो जाते हैं। इसी तरह अन्य वार्डों में भी जो प्रमुख समस्याएं हैं, उसकी सूची तैयार की जा रही है। अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह ने बताया कि 15वें वित्त के ढाई करोड़ रुपये से इंटरलॉकिंग, नाली, पेयजल आदि विभिन्न कार्य कराए जाने की योजना है। जिन मोहल्लों में पानी सप्लाई की दिक्कत है, नालियां टूटी हैं और इंटरलॉकिंग नहीं है, वहां व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएंगी।
*चाचा की बात पर बाैखलाया भतीजा, सिर कूच कर उतारा माैत के घाट; दोनों ने साथ पी थी शराब*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही में ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के बड़वापुर गांव में एक भतीजे ने चाचा के सिर पर ईंट से वार कर हत्या कर दी। हत्या करने से पहले भतीजे ने चाचा को जमकर शराब पिलाई। जानकारी होते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं फरार भतीजे की तलाश कर रही है। भदोही कोतवाली के बड़वापुर मुसहर बस्ती निवासी माधो बनवासी अपने भतीजे राजेश के साथ शराब पी रहा था। बताया जा रहा है कि शराब पीने के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतना बढ़ गया कि भतीजे राजेश ने चाचा माधो के सिर पर ईंट से वार कर दिया। हमले से गंभीर रूप से घायल माधो को आनन-फानन उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस बीच मौका देख भतीजा फरार हो गया।सीओ चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि मृतक के पत्नी की तहरीर पर भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं फरार भतीजे की तलाश की जा रही है। माधो की मौत से परिजनों का रो-रोकर बेसुध हो गए हैं।
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। बढ़ते ठंड में मवेशियों को देखभाल में पशु पालनों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। इन दिनों पशुओं को देखभाल में लापरवाही मवेशियों को बीमार कर सकता है। दुधरु पशुओं को शीत से बचाने को पालन हर जतन कर रहे हैं। क्योंकि ठंड के दिनों में दुधारू मवेशियों को दूध देने की क्षमता घट जाती है। पशुओं को रात्रि में चट्ट या बोरा को ओढ़ाएं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ जैडी सिंह की मानें तो बदलते मौसम में मवेशियों की देखभाल पर विशेष ध्यान देना जरूरी होता है। भैस के सापेक्ष गाय ठंड की गिरफ्त में ज्यादा आती है। सर्दी से प्रभावित पशुओं में दूध की क्षमता करीब दस फीसदी कम हो गई है।
*नैट परीक्षा में कक्षा 1-3 के बच्चे हुए शामिल:51142 बच्चों ने भाषा और गणित विषय की परीक्षा में किया प्रतिभाग*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। बेसिक शिक्षा विभाग अपने उत्कर्ष कार्यों को सम्पादित करते हुए प्रदेश स्तर पर लगातार अपनी उपस्थिति प्रथम पावदान पर सुनिश्चित करता रहा है , जिसकी भूरी भूरी प्रशंसा जिलाधिकारी महोदय द्वारा भी किया गया। भदोही फोटोज अपलोडिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान, छात्रों की डिजिटल उपस्थिति में प्रथम स्थान, डीबीटी कार्य मे प्रथम स्थान, कंपोजिट ग्रांट उपयोग में प्रथम स्थान निपुण लक्ष्य आंकलन में भी अपनी उपस्थिति प्रभावी ढंग से दर्ज कराने में सफल रहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से वार्तालाप किया गया तो उन्होंने इसे जनपद के समस्त अध्यापकों की मेहनत का परिणाम बतलाया साथ ही डीएमसर के प्रेरक नेतृत्व की प्रभाविता का अंकुरण कहा। जनपद भदोही की बेसिक शिक्षा परिवार सफलता के पथ पर आरूढ़ होकर सभी बच्चों को उनके शिक्षा के अधिकारी के तहत निपुण करते हुए जीवन कौशल की उत्कृष्ट व्यवस्था को सुनिश्चित करने में सहयोग देता रहेगा। जिसके क्रम में जनपद भदोही में उत्तर प्रदेश परियोजना द्वारा NAT परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा गया जिसमें भदोही के समस्त ब्लॉकों में कक्षा 1 से कक्षा 3 तक के विद्यार्थियों की प्रतिभागिता रहीं।आज NAT परीक्षा के तहत प्रत्येक परिषदीय विद्यालयों से कक्षा 1 से 3 तक के 51978 बच्चों के सापेक्ष 51142 नैट परीक्षा में सम्मिलित हुए । इस प्रकार 1से 3 के 51978बच्चों के सापेक्ष 51142 बच्चे (98.39% )द्वारा भाषा और गणित विषय की परीक्षा में प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर सचल दल जनपद भदोही के प्रत्येक विद्यालयों का भ्रमण करते हुए परीक्षा की शुचिता को बनाये रखा कंट्रोल रूम से वीडियो कॉल कर विद्यालयों की स्तिथि का अवलोकन भी किया गया साथ ही तकनीकी सहयोग भी दिया गया जिससे परीक्षा में उपस्थिति वृद्धि में सहयोग मिला।एकेडमिक टीमएसआरजी ,एआरपी, डायट मेंटर तथा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समय समय पर परीक्षा केन्द्रों से सम्पर्क करते हुए परीक्षा में आ रही तकनीकी सहयोग को दिया जाता रहा। यह परीक्षा ओ एम आर सीट पर हुई जिसको तत्काल परख एप की सहायता से स्कैन कर पोर्टल पर भेजते हुए ओ एम आर सीट को बीआरसी पर जमा कर दिया गया।भदोही के प्रेरक नेतृत्व विशाल सिंह जिलाधिकारी तथा शिवाकांत द्विवेदी मुख्य विकास अधिकारी भदोही ने इतने वृहद परीक्षा को अधिकतम उपस्थिति के साथ सम्पन्न कराया । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह जी ने स्वयं परीक्षा की निगरानी करते रहे। एस आर जी टीम रत्नेश कुमार पांडेय व विनय शंकर पाण्डेय , धीरज सिंह तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए परीक्षा के दौरान विद्यालयों के सम्पर्क में बने रहें और पोर्टल पर अपलोड करने में सहयोगी रहें। खण्ड शिक्षा अधिकारियों, जिला समन्वयको द्वारा डेटा को त्रुटिरहित संकलित किया गया जिसके फलस्वरूप समय से परीक्षा सम्पन्न हुई व सही डेटा परियोजना कार्यालय को प्रेषित किया जा सका।
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नवंबर माह समाप्ति की ओर है। साथ ही ठंड तेजी से बढ़ रही है। इसके कारण आम आदमी को दिक्कतों हो रही है। खासकर नगरीय क्षेत्रों में। गांवों में तो लोग झाड़ खझांड जलाकर किसी तरह बचाव के उपाय कर रहे हैं। अन्य वर्षों में रैन बसेरा बना दिया जाता था, लेकिन इस साल अभी तक नहीं बनाया गया है। ठंड का मौसम सुविधा सम्पन्न लोगों के लिए तो ठंड है लेकिन जरुरतमंदों की सामत आ जाती है। ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से उनकी सुधि ली गई है। इस दिशा में डीएम विशाल सिंह ने मातहतों को निर्देश भी दिए हैं। लेकिन अभी तक वह धरातल पर उतरता हुआ नजर नहीं आ रहा है। भदोही नगर पालिका प्रशासन की ओर से अब तक एक भी नहीं, जबकि नगर पंचायत घोसिया, खमरिया, सुरियावां, नई बाजार तथा ज्ञानपुर में भी रैन बसेरे नहीं बने हैं। एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने बताया कि रैन बसेरों का आदेश दिया है। ईओ धर्मराज यादव ने कहा कि स्थानों का चयन कर लिया गया है। शीघ्र ही बना दिया जाएगा।
*जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन राजकीय अतिथि गृह व ट्रॉजिट हास्टल के निर्माणाधीन आवासीय ब्लाक का किया औचक निरीक्षण*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा निर्माणाधीन राजकीय अतिथि गृह पुरानी तहसील ज्ञानपुर व ट्रॉजिट हास्टल/आफिसर कालोनी के अन्दर निर्माणाधीन नये आवासीय ब्लाक का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन राजकीय अतिथि गृह के नीव भराई कार्य का अवलोकन कर प्रयुक्त ईट की गुणवत्ता बढ़ाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय काम बन्द पाये जाने पर एक्सईएन पीडब्ल्यूडी द्वारा बताया गया कि आज सभी मजदूर ट्रॉजिट हास्टल में निर्माणाधीन आवासीय ब्लाक के छत ढ़लाई में लगे हुए है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिक मजदूर लगाते हुए निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी जैनू राम के साथ ट्रॉजिट हास्टल में निर्माणाधीन आवासीय ब्लाक का निरीक्षण करते हुए बीम आदि को ठीक करने का निर्देश के साथ ही मानक गुणवत्ता के साथ अविलम्ब पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि नया आवासीय ब्लाक पूर्ण हो जाने पर जनपदीय अधिकारियों को आवासीय सुविधा प्राप्त होगा, जिससे प्रशासनिक कार्यो में और अधिक गतिशीलता आयेगी। एक्सईएन पीडब्ल्यूडी ने बताया कि दिसम्बर 2024 तक ट्रॉजिट हास्टल का कार्य पूर्ण हो जायेगा। राजकीय अतिथि गृह के पूर्ण होने का समय अगस्त 2025 है, जिसे और अधिक मजदूर लगाने हेतु ठेकेदार को निर्देशित किया गया है।
*भदोही में बनेगा मंडल का पहला मुख्यमंत्री मॉडल विद्यालय*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में मंडल का पहला मुख्यमंत्री मॉडल विद्यालय खुलेगा। आदर्श कंपोजिट विद्यालय ज्ञानपुर और डायट परिसर में करीब 25 करोड़ की लागत से इसका निर्माण होगा। यहां प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होगी। यहां पढ़ने वाले बच्चों को आधुनिक लैब समेत अन्य सभी सुविधाएं मिलेंगी। विद्यालय में कम से कम दो हजार बच्चों का प्रवेश होगा। इसके निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था पीडब्लयूडी मिर्जापुर को नामित किया गया है। मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के निर्माण को लेकर जो योजना है, उसके अनुसार यहां प्री-प्राइमरी (बाल वाटिका) के साथ 12वीं तक की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप छात्र-छात्राओं के समग्र विकास पर फोकस किया जाएगा। यहां छात्रों को यूपी बोर्ड पाठ्यक्रम पर आधारित विज्ञान, गणित, वाणिज्य एवं कला वर्ग में अध्ययन का अवसर मिलेगा। इन विद्यालयों में पूर्व से कार्यरत शिक्षकों में से उत्कृष्ट शिक्षकों की प्रामाणिकता आधारित तैनाती की जाएगी। योजना के अनुसार प्री-प्राइमरी, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के लिए अलग-अलग शैक्षणिक ब्लॉक निर्मित किए जाएंगे। इस तरह की होगी सुविधाएं विद्यालय भवन भूकंपरोधी निर्माण तकनीक, हरित ऊर्जा और ऊर्जा कुशल वास्तुकला के मानदंड पर आधारित होगा। विद्यायलों में वर्ल्ड क्लास अवस्थापना सुविधाएं सुलभ कराई जाएंगी। इनमें प्रत्येक कक्षाकक्ष के लिए स्मार्ट क्लास, स्किल हब सेंटर, कक्षा एक से आठ के लिए कंपोजिट विज्ञान गणित प्रयोगशाला, कक्षा नौवीं से 12 के लिए रसायन, भौतिकी विज्ञान हेतु मॉड्यूलर प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब और लैंग्वेज लैब होंगे। कक्षा एक से 8 और कक्षा 9 से 12 के लिए अलग-अलग पुस्तकालय, खेल का मैदान और ओपन जिम के साथ मल्टीपल एक्टिविटी हॉल की सुविधा होगी। इसके साथ ही, सोलर पैनल एवं वर्षा जल संचयन इकाई की स्थापना, आरओ एंड यूवी वाटर प्लांट, मिड-डे-मील, किचन व डायनिंग हॉल, वॉशिंग एरिया, मल्टीपल हैंडवॉशिंग यूनिट की व्यवस्था होगी। शिक्षक और शिक्षिकाओं के लिए अलग-अलग स्टाफ रूम भी निर्मित किए जाने की योजना है। - मुख्यमंत्री मॉडल विद्यालय के लिए शासन से मिले निर्देश पर डायट परिसर में नौ एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। शुरुआती चरण में प्रदेश के पांच जिलों में इसका निर्माण होगा। इसमें भदोही को शामिल किया गया है। 25 करोड़ से आधुनिक विद्यालय बनाया जाएगा। पीडब्ल्यूडी मिर्जापुर कार्यदायी संस्था के रूप में नामित है। सभी प्रक्रिया पूर्ण कर जल्द ही निर्माण शुरू होगा। -भूपेंद्र नारायण सिंह, बीएसए।
*कल नेत्र व स्वास्थ्य शिविर लगाएगी रेडक्रास सोसाइटी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। रेडक्रास सोसाइटी की भदोही की शाखा की ओर से आगामी 29 नवंबर शुक्रवार को पुरानी तहसील स्थित कार्यालय पर निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का उद्धघाटन जिलाधिकारी विशाल सिंह करेंगे। सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग,गर्दा रोग आदि की जांच करेगी। इसके अलावा मोतियाबिंद के रोगियों की भी जांच होगी। मरीजों के निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण की भी व्यवस्था होगी। महिलाओं के लिए महिला डॉक्टर की विशेष व्यवस्था होगी।
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सूबे के ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री एके शर्मा 29 नवंबर को जिले में आएंगे। प्रशासन की तरफ से उनके आने का प्रोटोकॉल जारी हो गया है। वह दोपहर दो बजे राजस्व अतिथि गृह ज्ञानपुर में पहुंचेंगे। करीब 15 मिनट तक कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से मिलेंगे। दोपहर ढाई बजे से कोर कमेटी की बैठक करेंगे। शाम चार बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं विभागीय काम की समीक्षा बैठक करेंगे।
*भदोही में नीम हकीम के इंजेक्शन लगाते ही बिगड़ी युवक की तबियत : हुई मौत, घर पर मातम*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। कोतवाली क्षेत्र के दल्लूपुर निवासी एक युवक की नीम हकीम द्वारा इंजेक्शन लगाते ही तबियत बिगड़ गयी। घराबए नीम-हकीम ने उसे अपनी बाइक पर लेकर सीएचसी पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वह युवक के शव को बाइक से ही लेकर उसके घर पहुंचा। जहां परिजनों ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस के आने से पहले नीम हकीम अपनी बाइक छोड़ वहीं फरार हो गया। कोतवाली के दल्लूपुर निवासी विंध्यवासिनी गौंड (45) की तीन दिनों पूर्व बाइक से गिरने के बाद पैर में मामूली चोट लगी थी। जिसका ड्रेसिंग कराने के लिए बुधवार की दोपहर युवक अकेले ही केडवरिया स्थित एक नीम हकीम के यहां पहुंचा।आरोप है कि युवक के चोट दिखाने पर नीम हकीम ने उसे एक सुई लगा दी। जिससे युवक की तबियत अचानक बिगड़ने लगी। युवक की तबियत बिगड़ती देख घबराया नीम हकीम उसे अपनी बाइक पर बैठा कर गोपीगंज सीएचसी पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यहीं से नीम हकीम ने युवक के परिजनों को सूचना देते हुए बताया कि विंध्यवासिनी को मिर्गी का दौरा पड़ा है। जिसे सुनने के बाद पत्नी रीता और अन्य परिजन सीएचसी पहुंचे। जहां वह मृत पड़ा था। परिजन नीम हकीम की मदद से शव को गांव लेकर पहुंचे और पुलिस को सूचना दे दी। इस बीच नीम हकीम मौका देख फरार हो गया।प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह व चौकी प्रभारी दिनेश कुमार समेत पुलिसकर्मी गांव पहुंचे और परिजनों का बयान लिया। परिजनों के आरोप के आधार पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक को दो पुत्र दो पुत्री हैं। प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि परिजनों के आरोप के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा सकेगी।
Nov 30 2024, 14:29