हिंदी हमारी मातृभाषा है हिंदी को पूर्ण आत्मसात करने की जरूरत - दीपक रघुवंशी
अयोध्या धाम । मातृ भाषा हिन्दी जागरूकता अभियान के तहत "हिन्दी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान"अयोध्या द्वारा प्रकाशित लोकप्रिय पत्रिका "साहित्य सम्राट" का नवीनतमअंक प्रभारी निरीक्षक दीपक रघुवंशी कोतवाली टांडा अम्बेडकर नगर, बार एसोसिएशन टांडा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्य प्रकाश मौर्य, सपा के युवा नेता मनजीत मौर्य,प्रबंधक वैभव मौर्य, समाजसेवी राजेंद्र मौर्य, टांडा डिग्री कॉलेज के संस्कृत विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी टांडा के सरफराज अहमद,राष्ट्रीय गीतों के वरिष्ठ कलाकार मोहम्मद मुजाहिद अहमद व टीम के अन्य सदस्य, फाइन फिलिंग स्टेशन के स्वामी व अन्य साहित्य प्रेमियों को संस्थान द्वारा प्रकाशित लोकप्रिय पत्रिका "साहित्य सम्राट" को अवलोकनार्थ समर्पित करते हुए।
हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री/सम्पादक "साहित्य सम्राट"डॉङ्म सम्राट अशोक मौर्य, संस्थान के संरक्षक मंडल सदस्य/ जनहित सत्ता हिंदी दैनिक के व्यूरो प्रमुख रामकेर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार आचार्य स्कंद दास मौर्य ह्ण उक्त अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टांडा श्री रघुवंशी ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है हिंदी को पूर्ण आत्मसात करने पर ही भारत की गरिमा संपूर्ण विश्व में स्थापित होगी नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्य प्रकाश मौर्य कहा कि हिंदी का संपूर्ण विकास तभी होगा जब यह भारत की राष्ट्रभाषा घोषित हो जाएगी, इसके लिए विशेष रूप से भारत सरकार को इस उपयुक्त समय में हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित करना चाहिए, टांडा डिग्री कॉलेज के श्री तिवारी जी ने कहा कि हिंदी में ही हमारी संस्कृति और सभ्यता का प्रसार प्रचार सन्निहित है इसलिए हिंदी को पूर्ण आत्मसात करना ही होगा,तभी देश का और समाज का विकास होगा, हिंदी हमारे देश की मातृभाषा है इसके उत्थान के लिए समस्त भारतीयों को प्राथमिक स्तर से प्रयास करना होगा ।
Nov 29 2024, 18:46