प्रेरणा दिवस के रूप में मिल्लिया काॅन्वेंट इंग्लिश स्कूल, रामबाग, पूर्णिया ने अपना वार्षिकोत्सव 2024 पूरे धूमधाम से मनाया
मिल्लिया काॅन्वेंट के खुले मंच पर मिल्लिया काॅन्वेंट के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन किशनगंज के जिला पदाधिकारी,श्री विशाल राज, भारतीय प्रशासनिक सेवा, डॉ असद इमाम, निदेशक, मिल्लिया एडूकेशनल ट्रस्ट, सैयद गुलाम हुसैन, चेयरमैन, मिल्लिया एडूकेशनल ट्रस्ट, श्री कैसर इमाम, कानूनी सलाहकार, डॉ शब्बीर हुसैन, सदस्य, मिल्लिया एडूकेशनल ट्रस्ट,श्री वाई के झा, प्राचार्य, मिल्लिया काॅन्वेंट इंग्लिश स्कूल , आदिल इमाम,सहायक निदेशक, मिल्लिया एडूकेशनल ट्रस्ट, ने संयुक्त रूप से किया। अपने उद्घाटन वक्तव्य में कहा कि हमारा विद्यालय प्रत्येक वर्ष अपना वार्षिकोत्सव सहायक निदेशक डॉ सनोबर तस्नीम की स्मृति में मनाता आ रहा है। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों की छुपी प्रतिभा उजागर होती है। सबके बीच सामूहिक कार्य करने की भावना का विकास होता है। विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के जरिए बच्चों में अपने देश की सभ्यता और संस्कृति का ज्ञान होता है। मुख्य अतिथि श्री विशाल राज, भारतीय प्रशासनिक सेवा, जिला पदाधिकारी, किशनगंज, ने काफी प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि मैंने इस विद्यालय में आठवीं कक्षा में दाखिला लिया था और बारहवीं तक की पढ़ाई की थी। मैं अपने सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।
आज के बच्चे कल का भविष्य हैं। यदि वे ईमानदारी से मेहनत करें तो सफलता उनके पीछे चलेगी। सफलता का कोई शाॅर्टकट नहीं होता। इसलिए हमें अपनी तैयारी को ठोस करने की जरूरत है। और परिश्रम करने वाला सदा समाज में अपनी पहचान बनाता है। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश उपासना पर केन्द्रित समूह नृत्य से हुई। भारत के पर्व - त्यौहार की प्रस्तुति ने सबको मोहित कर दिया। दक्षिण भारतीय नृत्य, अंग्रेजी में नाटक,नव रस की शानदार प्रस्तुति, राजस्थानी नृत्य,लेजी डांस, स्पैनिश डांस,रतन टाटा की स्मृति में प्रस्तुत कार्यक्रम, माता दुर्गा की शक्ति अराधना, बांग्ला नृत्य, हिन्दी में नाटक,रेट्रो फ्यूजन डांस, बिहार का चर्चित नृत्य झिझिया , कव्वाली, डॉ सनोबर तस्नीम की स्मृति में प्रस्तुत कार्यक्रम, कविताओं इत्यादि के प्रदर्शन ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के ही छात्र - छात्राओं ने किया। उप प्रधानाचार्य मो तनवीर अशरफ़ ज़ुबैर, विश्वजीत साहा और सानू सिंह की देखरेख में सभी शिक्षकों ने अलग-अलग प्रस्तुतियों को तैयार किया। श्री पुरूषोत्तम पाठक,शानू सिंह, अपर्णा किरण, पूजा कुमारी,मीनू कुमारी, मोनिका कुमारी, खुशबू कुमारी,लारेब फातिमा, निम्मी रज़ा, देबोलीना घोष, मनीषा कुमारी ने पूरे मनोयोग से इन कार्यक्रमों को तैयार कर कमाल की प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम अन्य वर्षों की अपेक्षा सफलता के ऊंचे मुकाम पर था।
डॉ रमन गुंजन, डॉ निरंजन कुमार श्रीवास्तव, डॉ अमरेन्द्र झा,श्री प्रमोद कुमार झा,श्री चंद्रकांत झा,श्री देबाशीश मित्रा,श्री माधव कुमार पाठक,श्री उमेश प्रसाद सिन्हा और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इस प्रेरणा दिवस को सफल बनाने में भरपूर योगदान दिया। श्रीमती क़िस्मत आरा ने मिल्लिया की वार्षिक रिपोर्ट को प्रस्तुत किया। मिल्लिया एडूकेशनल ट्रस्ट के निदेशक डॉ असद इमाम ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज का वार्षिकोत्सव,जिसे हम प्रेरणा दिवस के रूप में मनाते हैं, काफी रोचक रहा। बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश किए। अब यह निर्णय करना मुश्किल है कि कौन सा कार्यक्रम सबसे अच्छा था। बच्चों का उत्साह ऐसे आयोजनों में देखते ही बनता है। आज उन्होंने अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन में कोई कसर नहीं छोड़ी। डाॅ इमाम ने विद्यालय प्रबंधन से जुड़े सभी शिक्षकों,शिक्षकेतर कर्मचारियों और तमाम सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Nov 29 2024, 16:11