ब्रिटेन की संसद में उठा बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हमले का मुद्दा, जानें विदेश मंत्रालय ने क्या कहा
#issue_of_attacks_on_hindus_in_bangladesh_raised_in_the_british_parliament
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार चरम पर हैं।मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, इस्कॉन के सेंटर बंद किए जा रहे हैं। हिंदुओं पर हो रहे इन अत्याचारों के विरोध में पूरी दुनिया से आवाजें उठ रही हैं। विभिन्न देशों में हिंदू संगठन, मानवाधिकार संगठन, वैश्विक नेता हिंदुओं के समर्थन में आवाज उठा रहे हैं और अपने-अपने स्तर पर बांग्लादेश की बर्बरता रोकने की मांग कर रहे है। अब ब्रिटेन की संसद में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की गूंज सुनाई दी।कंजर्वेटिव सांसद बॉब ब्लैकमैन ने संसद में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा का मुद्दा उठाया।
कंजर्वेटिव सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि बंलादेश में हिंदुओं के घर और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की जा आ रही है। वहां की अंतरिम सरकार इस मुद्दे पर कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है। ऐसे में ब्रिटेन की जिम्मेदारी बनती है कि वह धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा करे।
बॉब ब्लैकमैन ने कहा, इस्कॉन मंदिर जो भक्तिवेदांत का प्रचार करते हैं और इस देश में सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है। बांग्लादेश में उनके आध्यात्मिक नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। उनके घरों को जलाया जा रहा है। उन्हें मारा जा रहा है। उनके मंदिरों को जलाया जा रहा है। आज एक प्रयास किया गया कि बांग्लादेश का हाईकोर्ट यह निर्णय दे कि इस्कॉन को देश में प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। यह हिंदुओं पर सीधा हमला है।
ब्लैकमैन ने कहा, अब हमारी जिम्मेदारी है, क्योंकि हमने बांग्लादेश को स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनाया है। वहां की सरकार में जो भी बदलाव हुए हों, लेकिन यह स्वीकार नहीं किया जा सकता है कि धार्मिक अल्पसंख्यकों को इस तरह सताया जाता है। अभी तक हमारे पास FCDO का केवल एक लिखित बयान ही है। तो क्या हाउस ऑफ कॉमन्स की नेता एक मौखिक बयान दे सकती हैं जिसे इस सदन की पटल पर लाया जा सके, ताकि विश्व का ध्यान जाए कि बांग्लादेश में क्या हो रहा है।
उनके इस सवाल पर हाउस ऑफ कॉमन्स की नेता लूसी पॉवेल ने कहा, इस मुद्दे पर बॉब ब्लैकमैन का कदम सही है। हम हर जगह धर्म, विश्वास की स्वतंत्रता का समर्थन करते हैं। जिसमे बांग्लादेश भी शामिल है। मैं इस बारे में विदेश कार्यालय से पूछूंगी और कहूंगी कि इस मुद्दे पर गौर किया जाए। इसके अलावा हम देखेंगे कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को कैसे रोका जा सकता है।
Nov 29 2024, 13:12