शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन का बड़ा फैसला, शहीद अग्निवीर के परिजन को मिलेंगे 10 लाख रुपए और नौकरी
9से 12 दिसंबर तक होगा झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र, दिसंबर माह से मिलेगा मईया सम्मान योजना के तहत 2500₹ - हेमंत सोरेन
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : हेमंत सोरेन ने झारखंड के सीएम पद की शपथ लेने से बाद लिया बड़ा फैसला। शपथ ग्रहण के पहले ही दिन शहीदों को सम्मान देने की दिशा में मुख्यमंत्री ने बोकारो जिला के चंदनक्यारी प्रखंड स्थित फतेहपुर गांव के निवासी शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो की माता हुलासी देवी को अनुग्रह अनुदान राशि के रूप में 10 लाख रुपए का चेक सौंपा। इसके साथ शहीद अग्निवीर के भाई बलराम महतो को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान विधायक कल्पना सोरेन, विधायक उमाकांत रजक और शहीद की बहन लक्ष्मी कुमारी मौजूद थीं।
हेमंत सोरेन ने आज तीन बड़े फैसले का ऐलान किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संकेत दिया कि कैबिनेट विस्तार का काम एक-दो दिनों के अंदर कर लिया जाएगा। जबकि दिसंबर महीने में ‘मंईया सम्मान योजना’ के तहम महिलाओं को 2500 रुपये देने और सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा भी की। वहीं उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा का पहला सत्र 9 से 12 दिसंबर के बीच आहूत किया जाएगा। विधानसभा के पहले सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए जेएमएम के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है।
केंद्र सरकार के ऊपर बकाया राशि को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए हेमंत सोरेन ने बताया कि झारखंड का 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया है। यह राशि केंद्रीय सरकारी उपक्रमों पर है। इस राशि को वापस लेने के लिए उन्होंने कानूनी कार्यवाही करने की भी बात कही। इसे लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के गरीब लोग कैसे आर्थिक रूप से स्वावलंबी बने, इसे लेकर सरकार को अपनी आय बढ़ानी होगी। इसके लिए आय के नए स्रोत खोजने होंगे। खनन क्षेत्र में लागू या पुराने टैक्स की समीक्षा होगी। वहीं टैक्स से संबंधित मामले जो अदालत में लंबित है, उसे त्वरित गति से खत्म कराया जाएगा।
Nov 29 2024, 11:10