लखीमपुर खीरी में देर रात्रि चौथे दिन अमृत महोत्सव का हुआ समापन

कौशल कुमार 

लखीमपुर महोत्सव के चाैथे दिन बृहस्पतिवार की देर रात्रि ओयल के प्राचीन मेंढक मंदिर परिसर में भव्य समापन समारोह का आयोजन किया गया। गीत-संगीत और नाटक मंचन से कलाकारों ने समा बांध दिया। लोकगीत गायक सतीश निर्गुण के गीत ''तुम्हरा के बजे बधाई'' गीत पर लोग झूम उठे। इसके अलावा लोकगीत, लोकनृत्य व नाटक मंचन की अन्य प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया परिसर में सजाए गए भव्य मंच पर सदर विधायक योगेश वर्मा, राज परिवार से कुंवर पीएनडी सिंह, रानी मधुरिमा सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिभा गौतम, एसडीएम सदर अश्वनी कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक पवन कुमार गौतम ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

इसके बाद लोकगीत गायक सतीश निर्गुण ने अपने गीतों ''तोहरा संग जाई... अवे के बिरिया सब कोई जाने, तुम्हरा के बजे बधाई, जाते के बेरिया केहू न जाने व हंस अकेला उड़ा जावे'' आदि आदि से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।जनपद में प्रथम बार पर्यटन एवं संस्कृति विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में लखीमपुर महोत्सव का आयोजन किया गया। पहले दिन 25 नवंबर को दुधवा टाइगर रिजर्व के पर्यटन परिसर में महोत्सव का आगाज किया गया था। उसी दिन शाम को लखीमपुर शहर के जीआईसी मैदान में बॉलीबुड गायक बी प्राक का कार्यक्रम हुआ। दूसरे दिन गोला के निकट कोटवारा में, तीसरे दिन 27 नवंबर को गोला के स्व. राजेंद्र गिरि स्टेडियम में सांस्कृतिक आयोजन हुए। समापन कार्यक्रम ओयल में हुआ।

किसान महापंचायत में मोहमदी पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत,शुरू हुई किसान महापंचायत

लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी के गल्ला मंडी स्थल पर आयोजित किसान महापंचायत में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत। किसान नेताओं के साथ मौजूद भारी संख्या में किसानों ने स्वागत किया। बताते चले की किसान संगठन द्वारा किसानों की समस्या पर विचार विमर्श के लिए किसान महा पंचायत का आयोजन किया गया है।

जहां किसान नेता क्षेत्र के किसानों के साथ समस्याओं के निवारण को लेकर विचार विमर्श करेंगे। वहीं महापंचायत में सुरक्षा के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी नैपाल सिंह के साथ सीओ सहित कई थानो की पुलिस फ़ोर्स मौजूद रही

लखीमपुर में गन्ना किसानों का बकाया बड़ा मुद्दा राकेश टिकैत

लखीमपुर खीरी में कई चीनी मिलों का अभी तक बकाया भुगतान भी नहीं हो सका है जिसका भी एक लखीमपुर खीरी में बड़ा मुद्दा रहता है जिसको लेकर धरना प्रदर्शन भी हुए हैं गन्ना भुगतान को लेकर भी किसान नेता राकेश टिकैत ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि जल्द भुगतान नहीं हुआ तो होगा लखीमपुर में धरना प्रदर्शन

भीरा पलिया मार्ग पर मालपुर कस्बे के आर्यावर्त बैंक के समीप FEA का प्रशिक्षण केंद्र हुआ संचालित

कमल त्रिवेदी 

लखीमपुर खीरी ।उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के भीरा पलिया मार्ग पर मालपुर कस्बे की आर्यावर्त बैंक के समीप स्थित FEA का प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। जिसका उद्घाटन एरिया मैनेजर शुभम त्रिवेदी, टेरिटरी मैनेजर पवन कुमार, अध्यापिका सौम्या बाजपेई ग्राम प्रधान ने फीता काटकर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। यह संस्था पूरे भारत के 10 राज्यों में संचालित है। जो कि लगभग 1500 प्रशिक्षण केंद्रों पर मुक्त शिक्षा दी जा रही है। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य यह है जो गरीब आशाएं और निर्धन व अन्य लोगों को यह संस्था मुफ्त में शिक्षा ग्रहण कराती है। इस प्रशिक्षण केंद्र में बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा, साक्षात्कार की तैयारी कराना, अंग्रेजी सीखना, नौकरी ढूंढना जैसे कौशल सिखाए जाते हैं। इस संस्था के संस्थापक दीपक चोपड़ा के द्वारा यह संस्था संचालित की गई है। एक प्रशिक्षण केंद्र पर लगभग 62 से 65 सीटें होती हैं। इस संस्था में लोगों को मुफ्त में शिक्षा ग्रहण कराई जाती है।

लखीमपुर खीरी से लखनऊ के लिए हवाई सेवा शुरू, फ्लाइट से पलिया पहुंचे मंत्री

कमल त्रिवेदी

लखीमपुर खीरी से लखनऊ के बीच हवाई सेवा का सोमवार को शुभारंभ हो गया। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी और लखनऊ मंडल की कमिश्नर डॉक्टर रोशन जैकब अधिकारियों की टीम के साथ सोमवार को पहली फ्लाइट से पलिया पहुंचे। आठ सीटर विमान पलिया के मुंजहा स्थित हवाई पट्टी पर उतरा।

हवाई पट्टी के टर्मिनल हाल में आयोजित प्रेस वार्ता में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने हवाई सेवा शुरू होने को ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि यह दुधवा टाइगर रिजर्व के पर्यटन को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगी। इससे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश-विदेश के पर्यटक दुधवा आसानी से पहुंच सकेंगे। पर्यटन मंत्री ने बताया कि जल्द ही शासन अयोध्या से कुंभ, अयोध्या से नैमिष और अयोध्या से गोरखपुर के लिए भी इसी तरीके की हवाई यात्रा सेवाएं शुरू करने जा रहा है। इससे प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

*आखिरकार पिंजरे में कैद हुआ बाघ, एक किसान को उतार चुका है मौत के घाट*

कमल त्रिवेदी

लखीमपुर खीरी- जिले में वन्यजीवों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन लोगों की जानें जा रही है। लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के गांव मन्नापुर में 55 वर्षीय किसान को बाघ ने हमला कर मार डाला था। घटना बृहस्पतिवार शाम को हुई थी। उस वक्त किसान खेत में पानी लगा रहा था। घटना की खबर मिलते ही इलाके में दहशत फैल गई थी।

मन्नापुर गांव निवासी कंधई लाल बृहस्पतिवार शाम को अपने खेत में मोटर से पानी चला रहे थे, तभी बाघ ने उन पर हमला कर दिया था। मौके पर उनकी मौत हो गई थी। बाघ ने उनका आधा शरीर खा लिया था। उन्होंने शोर मचाते हुए बाघ को भगाया।सूचना मिलने के बाद वन दरोगा अभिषेक वर्मा, रोहित श्रीवास्तव, राजकुमार के अलावा इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह पहुंचे थे।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

घटना के बाद हरकत में आई वन विभाग की टीम ने बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था। जिसके बाद शनिवार को मन्नापुर गांव के समीप बाघ पिंजरे में कैद हो गया।

किशोरी का बेल्ट से गला दबाकर लूट की घटना को दिया अंजाम

जगतपुर ,रायबरेली। थाना क्षेत्र के विशनुपुर मजरे उड़वा में तीन लुटेरों ने घर में घुसकर किशोरी का बेल्ट से गला दबाकर ,व पैर बांधकर घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया तथा बॉक्स व आलमारी का ताला तोड़कर सोने चांदी का जेवरात व नगदी पार कर दिया घटना की जानकारी पर हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने एक युवक को दबोच कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

थाना क्षेत्र के विशनुपुर मजरे उडवा में राकेश कुमार लकड़ी की ठेकेदारी करते हैं। वह यूकेलिप्टस के पेड़ों की कटाई करवा रहे थे। और उनकी बेटी संगीता घर में अकेली थी ।तभी गांव का एक युवक व दो अज्ञात लोग घर में घुस आए। किशोरी के शोर सराबा मचाने पर तीनों लुटेरों ने धोती से किशोरी का पैर बांध दिया। व बेल्ट से गला दबा दिया। जिससे किशोरी बेहोश हो गई। उसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया बॉक्स व अलमारी का ताला तोड़कर घर में रखें कान की झुमकी ,बेसर मंगलसूत्र ,हाफ पेटी ,हाथ फूल पायजेब ,नाक की कील व ?70000 नगद लूट ले गए।

पीड़ित ने बताया चोरी हुई सामान की कीमत लगभग दो लाख रुपए है। घटना की जानकारी होने पर मौके से भाग रहे गांव निवासी एक लुटेरे को ग्रामीणों ने दबोच लिया और जगतपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। और बेहोश किशोरी को जगतपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया ।वहीं पीड़ित राकेश कुमार ने थाने में तहरीर देकर गांव निवासी एक युवक को नामजद किया तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ भी तहरीर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जब इस बाबत जगतपुर थानेदार अजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर चोरी का वियोग पंजीकृत कर लिया गया है। तथा नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर कार्यवाही की गई।

बाघ ने किसान पर किया हमला ,उतारा मौत के घाट

कमल त्रिवेदी

लखीमपुर खीरी में वन्यजीवों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां आए दिन लोगों की जानें जाती है।लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के गांव मन्नापुर में 55 वर्षीय किसान को बाघ ने हमला कर मार डाला। घटना बृहस्पतिवार शाम हुई। उस वक्त किसान खेत में पानी लगा रहा था। घटना की खबर मिलते ही इलाके में दहशत फैल गई। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।मन्नापुर गांव निवासी कंधई लाल बृहस्पतिवार शाम को अपने खेत में मोटर से पानी चला रहे थे, तभी बाघ ने उन पर हमला कर दिया। मौके पर उनकी मौत हो गई।

बाघ ने उनका आधा शरीर खा लिया। जब वहां से ग्रामीणों की नजर बाघ पर पड़ी तो होश उड़ गए। उन्होंने शोर मचाते हुए बाघ को भगाया।सूचना मिलने के बाद वन दरोगा अभिषेक वर्मा, रोहित श्रीवास्तव, राजकुमार के अलावा इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह पहुंचे। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मोटरसाइकिलों पर हाथ साफ करने वाले चोर गिरफ्तार,आठ बाइक बरामद

कमल त्रिवेदी

लखीमपुर खीरी । थाना खीरी पुलिस द्वारा 08 अदद चोरी की मोटरसाईकिले बरामद कर 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

बताते चलें की सोमवार को थाना खीरी पुलिस बल द्वारा अभियुक्त सोनू वर्मा को 08 मोटरसाइकिल के साथ नहर किनारे ग्राम अमृतागंज से गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गले में धारदार हथियार मारकर भाई की हत्या की
कमल त्रिवेदी

लखीमपुर खीरी जिले के थाना मैलानी के महुरैना गांव निवासी युवक की चचेरे भाई ने धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए तमाम बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

महुरैना गांव निवासी ध्रुव यादव (40) पुत्र भूधरलाल किसी बात को लेकर सगे चचेरे भाई से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि चचेरे भाई श्याम सिंह ने उस पर बांके से प्रहार कर दिया। हादसे के दौरान बांका गर्दन में जा लगा। गर्दन कटने से ध्रुव यादव जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। बताया जा रहा कि घायल की कुछ ही देर के बाद मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने आरोपी को आला-ए-कत्ल के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। सीओ गोला गवेंद्र गौतम ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामला किसी महिला से जुड़ा है। पुलिस जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जमीन प्रकरण में कई अधिकारियों पर गिरी गाज, विपक्षियों ने फसल काटकर सुपुर्द किया खेत

लखीमपुर खीरी । सदर तहसील/ सदर कोतवाली की चौकी रामापुर क्षेत्र के ग्राम बंजरिया में जमीन प्रकरण में बड़े स्तर पर कई अधिकारियों पर कार्यवाही हो चुकी है। शिकायतकर्ता विशेश्वर दयाल के खेत के पास चकमार्ग को तीन/चार दिन पहले राजस्व विभाग के द्वारा खाली कराया गया और चकमार्ग के बाद शिकायतकर्ता की भूमि है।आज रविवार को विपक्षीय राजकुमार ने स्वेच्छा से चकमार्ग के बाद विशेश्वर दयाल की खेत के अंश भाग पर बोया गया अपना गन्ना काटकर खेत को विश्वेसर दयाल निवासी बंजरिया को सुपुर्द कर दिया।विश्वेसर दयाल निवासी बंजरिया ने मीडिया को बताया है कि राजकुमार द्वारा खाली की। गई भूमि मुझे मिल गई है। विशेश्वर दयाल ने बताया कि विपक्षी सुनील कुमार भी स्टे वाली भूमि को खाली कर देंगे, संपूर्ण जमीन मेरी होगी विवादित जमीन के असली हकदार विशेश्वर दयाल ने तहसील प्रशासन के अधिकारियों को धन्यवाद् दिया।

क्या है पुराना प्रकरण पहले समझिए

पीड़ित/वादी विश्वेश्वर दयाल पुत्र रामऔतार निवासी बंजरिया त्रिकोलिया थाना कोतवाली सदर परगना श्रीनगर तहसील सदर ने अपने खेत भूमि गाटा संख्या 432/0.733 हेक्टेयर की पैमाइश के लिए उपजिला अधिकारी न्यायालय में विश्वेश्वर दयाल बनाम नंदकिशोर आदि का वाद दायर किया था जिसमें 11/03/ 2023 में आदेश हो गया और जिसके अनुपालन में राजेश निरीक्षक क्षेत्रीय लेखपाल ने पुलिस बल के साथ 14 मार्च 2024 में कब्जा मेडबंदी करवा दी... कुछ दिनों का बाद विपक्षियों ने पक्के सीमेंटेड पीलर को उखाड़ कर अपने साथ ले गए

???? जिसकी शिकायत पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से की और 19 अप्रैल 2024 को राजस्व विभाग ने पुलिस बल के साथ मिलकर मेडबंदी करवा दी तथा उसी दिन पुलिस पुलिस बल के जाते ही विपक्षियों ने मेड बंदी के दौरान लगे पिलर को फिर तोड़ दिया जिस पर अधिकारियों ने संज्ञान लेते ही पीड़ित की तरफ से 24/04/ 2024 को सुनील कुमार उर्फ शोभित के खिलाफ आईपीसी की धारा 427,447 के तहत अभियोग पंजीकृत कर दिया था। और भी कई बार मेड़बंदी कराई गई लेकिन विपक्षियों के द्वारा तोड़ दिया गया इस मामले में पुलिस ने आरोप पत्र भी न्यायालय में दाखिल कर दिया है।