शहर का एक्यूआइ 355, नहीं सुधरे हालात, सांस लेना भी मुश्किल
  आसनसोल, दुर्गापुर व भागलपुर के बाद हाजीपुर की हवा सबसे खराब


हाजीपुर

ठंड के मौसम में घने कोहरे के साथ वायु प्रदूषण के डबल अटैक ने हाजीपुर शहर के लोगों को परेशान कर रखा है।पिछले एक महीने से हाजीपुर शहर का एक्यूआइ रेड जोन में है।

         एक पखवारे पूर्व तक हाजीपुर शहर देश का सबसे प्रदूषित शहर बना हुआ था। एक्यूआइ लेवल 433 पर पहुंच गया था। फिर इसे कम करने की प्रशासनिक कवायद शुरू हुई, तो एक्यूआइ लेवल 312 के करीब आ गया था।लेकिन बुधवार को घने कोहरे के साथ एक बार फिर से एक्यूआइ लेवल 335 पर पहुंच गया है।बड़े-बड़े शहरों की तरह हाजीपुर शहर की हवा भी धीरे-धीरे जहरीली होती जा रही है।

       पिछले एक महीने से हाजीपुर की हवा की हालत काफी खराब है। हाजीपुर का एक्यूआइ लगातार रेड जोन में बना हुआ है। ठंड के मौसम में घने कोहरे के साथ-साथ वायु प्रदूषण की दोहरी मार लोगों को झेलनी पड़ रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) व नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को हाजीपुर का एक्यूआइ 335 रिकॉर्ड किया गया। सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार आसनसोल, दुर्गापुर और भागलपुर के बाद हाजीपुर की हवा की गुणवत्ता सबसे ज्यादा खराब रही‌।

   प्रशासनिक कवायद के बाद भी नहीं हो रहा सुधार

   हाजीपुर शहर के एक्यूआइ लेवल के रेड जोन में चले जाने के बाद पिछले एक पखवारे से जिला प्रशासन व नगर परिषद वायु प्रदूषण की कवायद में जुटी हुई है‌। सड़कों की साफ-सफाई व पानी के छिडकाव के साथ-साथ सरकारी व निजी निर्माण स्थलों के समीप भी सड़क पर पानी का लगातार छिड़काव कराया जा रहा है। खुले में कचरा जलाने वालों की ड्रोन से मॉनीटरिंग की जा रही है। 14 प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये हैं. इसके बावजूद शहर की हवा की सेहत में सुधार होता नहीं दिख रहा है.
पैक्स चुनाव का परिणाम आते ही जश्न में डूबे उम्मीदवार
हाजीपुर/वैशाली

                               पैक्स चुनाव के प्रथम चरण के परिणाम आते ही विजयी उम्मीदवार जश्न में डूब गये। उनके समर्थकों ने अबीर-गुलाल लगाकर व एक-दूसरे को मिठाई खिला कर जीत की बधाई दी। प्रथम चरण में तीन प्रखंडों के 55 पैक्सों के लिए मतदान हुए। प्रथम चरण के चुनाव के मतों की गिनती बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्धारित स्थलों पर शुरू की गयी।

                     वैशाली प्रखंड की 12 पंचायत में हुए पैक्स चुनाव के वोटो की गिनती में अमृतपुर पंचायत से अखिलेश कुमार कन्हैया, भगवानपुररत्ती से सचिंद्र राय, फुलाढ से विनय राय, भागवतपुर से सुरेंद्र सिंह, जतकौली से विश्वजीत कुमार रिंकू, दाउद नगर से त्रिभुवन चौधरी, मझौली से नीलोत्पल कुमार पैक्स अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए।

            मतगणना के दौरान थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष एवं अबुल्हसनपुर पंचायत से पैक्स अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध चुने गये नीरज कुमार सोनु को निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजनी कुमार ने जीत का प्रमाणपत्र सौंपा।

लालगंज नगर

         लालगंज प्रखंड की 16 पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव के मतों की गिनती बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई। पैक्स अध्यक्ष पद के लिए पुरणटांड पंचायत से ऋतिक कुमार रौशन, घटारो मध्य पंचायत से खुशबु देवी, घटारो दक्षिणी पंचायत से आरती देवी, शीतल भकुरहर पंचायत से विवेकानंद ठाकुर, करताहां बुजुर्ग पंचायत से राजकिशोर उर्फ कन्हैया, सिरसा विरन पंचायत से भुवन कुमार सिंह, ऐतवरपुर सिसौला पंचायत से माधव सिंह, अनवरपुर पंचायत से लक्ष्मी देवी, पुरैनियां पंचायत से जगदीश प्रसाद राय, सररिया पंचायत से कुंदन कुमार, रिखर पंचायत से नवल किशोर सिंह, बसंता जहानाबाद पंचायत से नारद कुमार राय, पौड़ा मदन सिंह पंचायत से शैलेंद्र कुमार सिंह की पत्नी माला देवी, गुरमियां पंचायत से विश्वनाथ तिवारी, भटौली भगवान पंचायत से रामशरीफ सहनी, युसुफपुर पंचायत से रमन लाल यादव पैक्स अध्यक्ष चुने गये।

              वही जलालपुर पंचायत से इंद्रजीत कुमार शुक्ला उर्फ पप्पू शुक्ला, पुरखौली पंचायत से राजीव कुमार सिंह और लक्ष्मीनारायनपुर पंचायत से अजय सहनी निर्विरोध निर्वाचित हुए बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नीलम कुमारी ने सभी विजयी उम्मीदवारों को जीत का प्रमाणपत्र सौंपा।
कृषि विभाग के कर्मी पैक्स चुनाव में व्यस्त, समय पर नहीं मिल रहा बीज

      हाजीपुर

            किसान रबी फसल की बोआइ कार्य में जुटे हैं। कृषि विभाग भी किसानों को गेहूं, चना, मसूर, मटर एवं तेलहन फसलों का बीज उपलब्ध कराने में जुटा है। नवंबर के अंतिम सप्ताह तक निर्धारित लक्ष्य का मात्र 27.6 प्रतिशत बीज का वितरण ही हो पाया है।

              जिला कृषि कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार रबी फसल वर्ष 2024- 25 में गेहूं के अनुदानित दर पर बीज वितरण का लक्ष्य 8403.80 क्विंटल है।बताया गया कि जिले के किसानों के लिए सृजित डिमांड की मात्रा 11756.01 क्विंटल है।  जिसमें 2882.40 क्विंटल बीज की उपलब्धता जिले में है। 5521.40 क्विंटल बीज प्राप्ति के लिए बाकी बचे है।

                जिले में गेहूं बुआई का मिड टाइम चल रहा है। इसके बाद भी अब तक मात्र 2276.70 क्विंटल बीज का ही वितरण हो सका है।

          रबी फसल के बीज वितरण में देरी होने का एक मुख्य कारण जिले में चल रहे पैक्स चुनाव है। चुनाव कार्य में विभाग के कर्मियों के व्यस्त होने के कारण गेहूं का बीज समय पर वितरण नहीं हो पा रहा है। इससे किसानों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

                जिले में सबसे अधिक रबी फसल के रूप में गेहूं की खेती की जाती है।कुछ भाग में लोग दलहन फसल मसूर तथा तेलहन फसल के रूप में सरसों की खेती भी करते है।

           

महंगे दामों पर बीज खरीद रहे किसान

                किसानों ने बताया कि अनुदानित दर पर बीज नहीं उपलब्ध होने के कारण लोग शहर से महंगे दामों पर बीज खरीद कर बुआई करने के लिए विवश है । बुआई का सही समय निकल जाने पर बीज मिलने से किसानों को कोई लाभ नहीं होगा। बताया गया कि जिले के खाद दुकानदार भी मनमाने दर पर किसानों को बीज बेच रहे है।किसानों ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा चयनित दुकानदार निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर डीएपी एवं अन्य खाद बेच रहे है।

जिला कृषि कार्यालय.

        बीज वितरण के आंकड़ों पर एक नजर
फसल            लक्ष्य       वितरण        वितरण
का नाम      क्विंटल में।   क्विंटल में।     का प्रतिशत
गेहूं            8403.80   2276.70            27.09
सरसों         90.00          6.66             7.40
मटर         195.00।        51.80             26.56
तीसी          12.00।        00.00            00.00
मसूर         636.00        142.05।         22.33
चना           326.16।      137.49          42.15

              
समाज-पुलिस के बीच गैप कम करना उद्देश्य: उज्जवल

 हाजीपुर            बीपीएससी 69वीं का 'फाइनल रिजल्ट मंगलवार की देर शाम जारी हो गया हैं। इसमें सीतामढ़ी के मूल निवासी और वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के रूप में कार्यरत उज्ज्वल कुमार उपकार ने टॉप किया है। उनके टॉप होने की खबर जैसे ही उनके चाहने वालों को मिली बधाई देने वालों का तांता लग गया।            बातचीत में उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास था कि अच्छा रिजल्ट होगा, लेकिन टॉप करूंगा यह नहीं सोचा था। मुझे बिहार पुलिस सेवा मिला है। अब मेरी कोशिश होगी कि समाज और पुलिस के बीच के गैप को कम करूं।              उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि रिजल्ट आएगा, लेकिन रैंक वन आएगा, सोचा नहीं था।
  सीतामढ़ी जिले के नैनपुर प्रखंड के रायपुर गांव के रहने वाले उज्ज्वल के पिता शिक्षक हैं, जबकि मां आंगनबाड़ी सेविका। वहीं बहन बीपीएससी शिक्षिका हैं। उज्जवल तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं।    प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के रूप में जो कार्य मैं कर रहा था वह सिर्फ एससी-एसटी लोगों तक ही सीमित था। डीएसपी बनकर मैं पूरे समाज की सेवा कर सकूंगा। समाज और पुलिस के बीच जो गैप बन गया है। उसको भरने का कोशिश करूंगा।        उन्होंने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा गांव से शुरू हुई 10वीं और 12वीं की पढ़ाई सीतामढ़ी में की। एनाईटी उत्तराखंड से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। उसके बाद दिल्ली में रहकर सिविल सेवा की तैयारी की। वह भी बिना कोचिंग के।
 
            प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के रूप में जो कार्य मैं कर रहा था वह सिर्फ एससी-एसटी लोगों तक ही सीमित था। डीएसपी बनकर मैं पूरे समाज की सेवा कर सकूंगा। समाज और पुलिस के बीच जो गैप बन गया है। उसको भरने का कोशिश करूंगा।         हर किसी की होती है कहानी : आंखों में आंसू लिए उज्ज्वल ने कहा कि हर किसी की सफलता के पीछे एक कहानी होती है। जब मैं दसवीं में था तो हमारे कुछ रिश्तेदार कहते थे कि यह लड़का पढ़ने वाला नहीं है। उनकी मेंटालिटी ही ऐसी है। मैं पढ़ाई में कमजोर नहीं था। मैंने इंजीनियरिंग के बाद जॉब छोड़ दिया था।
उत्पाद पुलिस ने विभिन्न जगहों से 71 कार्टन शराब की बरामद, दो धंधेबाज गिरफ्तार
हाजीपुर

      उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 71 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने मौके से एक कार को भी जब्त किया है। गिरफ्तार धंधेबाज से आवश्यक पूछताछ के बाद उत्पाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है। इस मामले में टीम के अधिकारी धंधे में शामिल अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

      बताया गया कि हाजीपुर उत्पाद थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा वार्ड संख्या 24 स्थित भुसौल में छुपा कर रखा गया 50 कार्टन में रखा लगभग 450 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है।


      थानाध्यक्ष ने बताया कि कर्णपुरा वार्ड संख्या 44 स्थित एक बथान में रखे भुसौल 50 कार्टन विदेशी शराब बरामदगी मामले में एक धंधेबाज राजीव कुमार की पहचान कर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


वहीं हाजीपुर-महुआ मार्ग स्थित मंगरु चौक के पास से उत्पाद विभाग की टीम ने एक लग्जरी कार से 21 कार्टन विदेशी शराब के साथ कार सवार दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान सोनपुर के रहने वाले सरोज कुमार तथा अनिल राय के रूप में हुई है।

         उत्पाद इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि छापेमारी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर महुआ मंगरु  चौक के पास से एक कार से 21 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है‌। दोनों धंधेबाज सोनपुर से शराब की खेप लेकर महुआ की तरफ जा रहे थे। इस दौरान भानु प्रताप सिंह, अजय कुमार, राजेंद्र कुमार, रवि कुमार आदि शामिल थे।
मतदान केंद्रों का भ्रमण करते रहे पुलिस पदाधिकारी

हाजीपुर

             वैशाली पैक्स चुनाव के पहले चरण में मंगलवार को हाजीपुर, लालगंज और वैशाली में शांतिपूर्ण माहौल में  मतदान संपन्न हुआ। पैक्स चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी।

      डीडीसी शम्स जावेद अंसारी, एसपी हरकिशोर राय समेत अन्य पदाधिकारियों ने मतदान के दौरान कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और वहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

         पैक्स चुनाव के पहले चरण में मंगलवार को तीनों में प्रखंडों में 58.07 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।  हाजीपुर में 59.62, वैशाली में 62.07 व लालगंज में 53.49 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

      वैशाली प्रखंड क्षेत्र में छिटपुट झड़प के साथ पैक्स चुनाव संपन्न हुआ

           फुलाढ पंचायत के पैक्स चुनाव के लिए राजकीय मध्य विद्यालय चकमंसूर में वोटिंग प्रक्रिया शुरू होते ही सुबह करीब नौ बजे एक प्रत्याशी के समर्थक कुछ वोटर को लेकर आ रहे थे, इसी दौरान दूसरे प्रत्याशी के समर्थक ने वोटर का हाथ पकड़ कर अपने खेमा में कर लिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।

        मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे एसआई श्रीराम तिवारी ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अंजनी कुमार ने बताया कि वैशाली में 62.07 प्रतिशत मतदान हुआ।

       मतदान के दौरान हाजीपुर सदर एसडीओ ने भगवानपुर रत्ती सहित सभी पंचायतों में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार भी पुलिस टीम के साथ लगातार मतदान केंद्रों का भ्रमण करते रहे। बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतों की गिनती करायी जायेगी।

         उधर, लालगंज प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को पैक्स चुनाव का मतदान हुआ। यहां शांतिपूर्ण माहौल में 53.49 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान पुलिस पदाधिकारी लगातार भ्रमणशील रहे। बुधवार की सुबह आठ बजे से लालगंज महाविद्यालय में मतों की गिनती की जायेगी।
श्री राम के आदर्शों को अपना कर हो सकता है कल्याण
सोनपुर मेले में रामायण मंचन का हुआ उद्घाटन, उमड़ी भीड़

सोनपुर

                    प्रसिद्ध हरिहर नाथ मंदिर के दक्षिण भाग में मर्यादा पुरूषोतम राम की लीलाओं पर आधारित रामायण का मंचन देखने के लिए महिला व पुरूष श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गयी।

    
              पर्यटन विभाग के सौजन्य से और जिला प्रशासन के तत्वावधान में आगामी 01 दिसंबर तक चलने वाले इस रामायण मंचन का विधिवत उद्घाटन सोमवार की देर शाम जेपी यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ परमेन्द्र कुमार वाजपेयी और अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

              कुलपति डॉ प्रमेंद्र कुमार वाजपेयी ने मानव जीवन में रामायण की महता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मर्यादा पुरूषोतम राम ने अपनी लीलाओं के माध्यम से जो आदर्श समाज के सामने रखा था, उसका अनुशरण व अनुकरण करके ही विश्व का कल्याण और समाज में शांति स्थापित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना के लिए ही मर्यादा पुरूषोतम राम का अवतार हुआ था।
         
           वहीं अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू ने हरिहरक्षेत्र सोनपुर की ऐतिहासिक, धार्मिक और पौराणिक महता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि राम के आदशों का अनुकरण कर ही अपसंस्कृतियों से बचा जा सकता है और एक बेहतर समाज की स्थापना की जा सकती है।

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम का हुआ शुमारंभ

    प्रारंभ में हरिहरनाथ मंदिर के प्रधान अर्चक सुशील चन्द्र शास्त्री और बमबम पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रामलीला में उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक संस्था संगम के निदेशक मानवेन्द्र त्रिपाठी के निर्देशन में कलाकारों ने रामायण का भव्य मंचन  किया। 

       रामायण मंचन की शुरुआत तुलसी दास के जीवन से जुड़ी ऐसी कथा से हुई जिसने तुलसी की जीवन धारा ही बदल दी। रामायण मंचन के दौरान राम जन्म का बधावा, विश्वामित्र आगमन और राम द्वारा अहिल्या के उद्धार से संबंधित प्रसंग का मंचन किया गया।

          समारोह को एसडीओ आशीष कुमार, एसडीपीओ नवल किशोर, हरिहरनाथ मंदिर के उपाध्यक्ष विनोद सिंह सम्राट, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह, सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला, कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार आदि ने अपने संबोधन में कहा कि इस देश की संस्कृति अनेकता में एकता की रही है। यहां कण-कण में राम बसते हैं। राम का आदर्श धर्म, सत्य और अहिंसा का था।
राघोपुर के युवक की पटना में गोली मारकर हत्या

राघोपुर के युवक की पटना में गोली मारकर हत्या रुपए के लेन-देन के विवाद में हत्या का आरोप, हत्यारों ने शव को खेत में फेंका

     जुड़ावनपुर थाने के राघोपुर पश्चिमी निवासी युवक की रविवार की रात्रि में रुपयों के लेनदेन के विवाद में रूपस गाँव में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद बदमाशों ने शव को खेत में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। सोमवार की सुबह खेत में शव देख स्थानीय लोगों ने पटना जिले के सालिमपुर थाने की पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सालिमपुर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। युवक की पहचान जुड़ावनपुर थाने के राघोपुर पश्चिमी निवासी युवक राम प्रवेश सिंह पिता राजदेव सिंह के रूप में हुई है।

       वहीं इस मामले में परिजनों ने सालिमपुर थाने में रॉकी कुमार समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक रामप्रवेश सिंह रविवार की शाम अपने ही गांव राधोपुर पश्चिमी निवासी रॉकी कुमार के साथ बाइक से रॉकी के भाई के ससुराल रूपस गांव गया था। जहां रात्रि में राम प्रवेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

      सुबह स्थानीय लोगों ने खेत में शव देख शोर मचाया। जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने शव की पहचान कर परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। इस मामले में मृत युवक के भतीजे ने रुपए के लेनदेन के विवाद में हत्या का आरोप लगाया है। मृत युवक के भतीजे टिंकू कुमार सिंह ने बताया की गांव का रॉकी कुमार चाचा राम प्रवेश सिंह से ढाई लाख रुपया उधार में लिए हुए था।

      खेत में शव देख शोर मचाया। जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने शव की पहचान कर परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। इस मामले में मृत युवक के भतीजे ने रुपए के लेनदेन के विवाद में हत्या का आरोप लगाया है।

             मृत युवक के भतीजे टिंकू कुमार सिंह ने बताया की गांव का रॉकी कुमार चाचा राम प्रवेश सिंह से ढाई लाख रुपया उधार में लिए हुए था। रुपए का तगादा करने पर रविवार की शाम रॉकी कुमार चाचा को रुपए देने के लिए रुपस गांव ले गया था। जहां रॉकी कुमार ने ससुराल वालों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी।


गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

     वहीं इस संबंध में सालीमपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि घर से बुलाकर युवक की हत्या की गई है। मृतक के परिजनों ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है। शव को

            पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है। मामले की छानबीन कर हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।

       
पहले चरण में तीन प्रखंडों के 147 बूथों पर मतदान
        
            सभी बूथों पर रहेगी कड़ी सुरक्षा, भयमुक्त होकर लोग डालेंगे वोट, स्वच्छ-निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव की तैयारी

हाजीपुर

       मतदान केंद्रों पर 21 पैक्स अध्यक्षों के अलावा अन्य सदस्यों का होगा चुनाव

      तीनों प्रखंडों को 22 सेक्टरों में बांट कर कराया जा रहा चुनाव





            पैक्स चुनाव के पहले चरण में मंगलवार को हाजीपुर, लालगंज और वैशाली प्रखंडों के कुल 147 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। जिला प्रशासन ने निर्वाचन प्राधिकार के निर्देशानुसार स्वच्छ-निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने की प्रशासनिक तैयारी की है।

         हाजीपुर प्रखंड के पंचायतों के मतदान केंद्रों पर कुल 21 पैक्स अध्यक्षों के अलावा अन्य सदस्यों का चुनाव होगा। इसके अलावा लालगंज में कुल 19 पैक्स अध्यक्षों और सदस्यों के अलावा वैशाली में कुल 15 पैक्स अध्यक्षों के साथ-साथ सदस्यों का चुनाव होगा। इस तरह से पहले चरण में इन तीनों प्रखंडों में कुल 55 पैक्स अध्यक्षों के चुनाव के लिए मतदान होना है।

              पहले चरण के चुनाव में तीनों प्रखंडों के तहत आने वाले सभी मतदान केंद्रों के क्षेत्र को जिला प्रशासन ने 22 सेक्टरों में बांटकर स्वच्छ और निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव की तैयारी की है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का प्रबंध किया गया है।

           हाजीपुर को 09, लालगंज को 07 और वैशाली प्रखंड के चुनाव क्षेत्रों को 06 सेक्टरों में बांटा गया है। सभी सेक्टरों के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।

             इसी तरह हाजीपुर के लिए 17 पीसीपी पार्टी का गठन किया गया है। लालगंज में 16 और वैशाली में 15 पीसीसी पार्टी बना है।

      गोविन्दपुर पैक्स के चुनाव पर अगले आदेश तक रोक: हाजीपुर।

         विहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के सचिव पुरुषोत्तम पासवान ने हाईकोर्ट में पैक्स चुनाव के लिए सदस्यता अपील वाद निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को ससमय उच्च न्यायालय में प्रतिशपथ पत्र दायर करने के लिए पत्र जारी किया
हैं। 

                   पत्र में सहकारिता विभाग के सचिव, निबंधक सहयोग समितियां पटना, सहायक निबंधक सहयोग समितियां हाजीपुर, वैशाली और महुआ के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को हाईकोर्ट की मांग के अनुसार प्रतिशपथ पत्र देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। मालूम हो कि महुआ प्रखंड के गोविन्दपुर पंचायत पैक्स के चुनाव के लिए बने मतदाता सूची में अनियमिता को लेकर हाईकोर्ट में वाद दायर हुआ था। इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी से जांच कर रिपोर्ट मांगी थी। इसके साथ ही रिपोर्ट आने तक चुनाव स्थगित रखने का निर्देश दिया गया।


     
         

     पहले चरण में 86 हजार 799 मतदाता डालेंगे वोट

       पैक्स चुनाव के पहले चरण में इन तीनों प्रखंडों के कुल 147 मतदान केंद्र पर 86799 वोटर अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे। पहले चरण में सर्वाधिक 54 मतदान केंद्र और सर्वाधिक वोटर 32633 वोटर लालगंज प्रखंड में हैं। इसी तरह दूसरे नंबर पर वैशाली है। यहां वोटरों की संख्या 27835 और मतदान केंद्र की संख्या 46 है। जबकि हाजीपुर में वोटरों की संख्या में 26781 है और मतदान केंद्रों की संख्या में 47 है।

विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू

जमीन सर्वे संबंधी बिल हो सकता है पेश

पटना

     बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार से आरंभ हो रहा है. पांच बैठकों वाली इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में दूसरे अनुपूरक व्यय विवरणी पेश की जायेगी.

        इसके पहले विधानसभा में शनिवार को उप चुनाव जीत कर आये तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज के नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन की सदस्यता दिलायी जायेगी।

       विधायी इतिहास में संभवतः यह पहला अवसर होगा जब कोई भी जन प्रतिनिधि चुनाव के जीतने के दूसरे दिन सदन की सदस्यता ग्रहण की हो। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव चारों नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन की सदस्यता दिलायेंगे।

       मंगलवार और बुधवार को राजकीय विधेयक पर चर्चा होगी। गुरुवार को द्वितीय अनुपूरक व्यय पर वाद विवाद और सरकार का उत्तर होगा। शुक्रवार को गैर सरकारी संकल्प लिये जायेंगे। 

           उम्मीद की जा रही है कि दोनों ही सदनों में राज्य में चल रहे जमीन सर्वे की प्रक्रिया में सुधार को लेकर सरकार नया कानून पेश करेगी। इसके साथ ही अन्य विधेयक पेश किये जाने की संभावना है। इसी प्रकार विधान परिषद की कार्यवाही भी सोमवार से आरंभ होगी।

             संसद में पेश होगा वक्फ विधेयक :  संसद के शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होगा और 20 दिसंबर तक चलेगा। वहीं, संविधान को अंगीकार किये जाने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 26 नवंबर को संविधान सदन (पुराने संसद भवन) के 'केंद्रीय कक्ष' में कार्यक्रम होंगे। इस सत्र के लिए वक्फ संशोधन विधेयक समेत 16 विधेयक सूचीबद्ध किये गये हैं।सत्र शुरू होने के एक दिन पहले, सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलायी।