देश की एक मात्र ट्रेन, जिसके वॉशरूम में मिलेगा गर्म पानी: जानें इसकी विशेषताएं और रूट की जानकारी।
नई दिल्ली से कश्मीर तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल पूरा कर लिया गया है. इस ट्रेन से लोग दुनिया का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर का सफर बहुत ही आसानी से कर सकेंगे. इस ट्रेन का पिछले कई सालों से लोग इंतजरा कर रहे थे, लेकिन अब उनका यह इंतजार खत्म हो गया है. जनवरी 2025 तक वंदे भारत के इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा. यह ट्रेन अपने आप में बेहद खास होने वाली है.
विशेष रूप से तैयार हो रही वंदे भारत
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन बेहद विशेष होने वाली है. वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से AC वाली ट्रेन है. वहीं, कश्मीर में तापमान शून्य से 10-12 डिग्री नीचे तक चला जाता है. ऐसे में लोगों को ठंड से बचाने के लिए लिए ट्रेन में विशेष हीटर होंगे, जो ट्रेन को शून्य से नीचे के तापमान में भी बेहद गरम बनाए रखेंगे. इसको देखते हुए ट्रेनों को विशेष डिजाइन में तैयार किया गया है.
ट्रेन में होगी गर्म पानी की सुविधा
उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को गर्म पानी सामान्य रूप से मिलता रहेगा, जो अपने आप-आप में बेहद खास होने वाली है. यह देश की पहली ऐसी ट्रेन होगी, जिसमें सामान्य तौर पर यात्रियों का गर्म पानी मिलेगा. इसी के साथ बाथरूम में गीजर लगाया जाएगा. ट्रेन के कोच में डबल-दीवार वाले कंपोजिट इंसुलेटेड में वाटर टैंक लगाने की इंतजाम किया जाएगा, जो कि माइनस डिग्री तापमान में भी पानी को गर्म बनाए रखेगा.
बाथरूम में होगा गीजर
इन्सुलेटिंग परत के कारण पानी को 16 से 20 घंटों तक माइनस डिग्री टेंपरेचर में भी जमने से बचाया जा सकता है. बाथरूम में भी लोगों की सुविधा के लिए गीजर लगाया जाएगा, जिसे लोग अपनी जरूरत अनुसार इस्तेमाल कर सकेंगे.
Nov 28 2024, 15:49