दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट टीन का घर तोड़ा घर में लगाई आग

दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट टीन का घर तोड़ा घर में लगाई आग। मामला अमौर थाना क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 2 का है।पिडिता ने अमौर थाना में मामला दर्ज कराया है। दर्ज मामले में पिडिता वीवी सनबरी पति मो अनवर साकिन गेरुआ ईदगाह टोला वार्ड नंबर 2थाना अमौर जिला पूर्णिया की रहने वाली हूं। 23 नवंबर 2024 को सुबह करीब 7:00 बजे मास्टर ममनून अन्य परिजन सभी साकिन गेरुआ वार्ड नंबर 2 निवासी ने हरवे हथियार लाठी डंडा से लेस होकर दो-तीन मोटरसाइकिल के साथ मेरे घर पर आकर गाली गलौज करने लगा मैं गाली देने से मना किया तो मास्टर ममनुन ने आदेश दिया कि इसका बना टीन का घर तोड डालो। इसका पति बहुत नेतागिरी करता है ।जबकि मेरा पति घर में नहीं था ।मैं विरोध करते कही आप लोग केवाला द्वारा जमीन दिए हैं ।चौहद्दी के मुताबिक जमीन निकाल दिए हैं। अब घर बनाया गया है। यह कहने पर उसने सभी टीम का चाली का घर तोड़फोड़ कर उखाड़ दिया। मैं बचाव किया तो सभी मुझे पकड़ कर फाइट मुक्का लाठी डंडा से मारते क्रम में उसे तन्नु वो छोटू मेरी दोनों कान से एक भर सोने का बाली खोल लिया ।बचाव के लिए मेरे ससुर अब्दुल रशीद व ननद संजीदा आई। वह दोनों को भी काफी मारपीट करने लगा। इसी क्रम में उक्त मोहम्मद तहजीब घर में रखा पुआल में आग लगा दिया ।इसी क्रम में उक्त मास्टर ममनून मेरी ननंद संजीदा के शरीर का कपड़ा चिरफाड कर अर्धनग्न बना दिया। इस पर गांव के लोगों को आते देखकर सभी भागने के क्रम में एक मोटरसाइकिल छोड़कर भाग निकला ।लोगों ने आग बुझाया और इतने में मेरा पति आया ।इसी बीच उक्त सभी के कुछ लड़का दबंगता से मेरे घर में आकर मोटरसाइकिल लेकर निकल गया।
गांव में पढ़ाई कर बिटिया बनी डीएसपी ,अब गांव में जश्न का माहौल

पूर्णिया 69वी बीएससी परीक्षा में जिले के हरदा की निवासी दवा विक्रेता विनोद साह और बीना देवी की बेटी भावना शाह ने 116 वां रैंक लाकर डीएसपी बनी है भावना की इस सफलता से जहां उसके परिवार और रिश्तेदारों में जश्न का माहौल है उनकी सफलता को लेकर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है भावना के चाचा प्रमोद शाह ने बताया कि उनकी प्रारंभिक से उच्चतर पढ़ाई पूर्णिया में ही पूरी हुई है प्राथमिक पढ़ाई मदन आदर्श मध्य विद्यालय हरदा में हुई है हाई स्कूल की पढ़ाई पार्वती मंगल उच्च विद्यालय हरदा और प्लस टू की पढ़ाई एसकेबी इंटर कॉलेज मंगा तथा स्नातक की पढ़ाई स डिग्री कॉलेज हरदा में हुई है उन्होंने कहा कि लड़कियों को चुनौतियां तो बहुत मिलती है परंतु जो चुनौतियों से नहीं घबराती उसे सफलता जरूर मिलती है वही भावना की मां और पिताजी ने बताया कि भावना पूरे परिवार का नाम रोशन कर दिया है जिससे सभी लोग काफी उत्साहित हैं इस बाबत भावना ने बताया कि कड़ी मेहनत और सच्ची लगन के साथ धैर्यपूर्वक तैयारी करने के बदौलत वह यह सफलता हासिल कर पाई है और उनको जो भी जिम्मेदारी सौंप जाएगी वह निष्ठा पूर्वक काम करेगी ।
दोस्त ने विदेश से पप्पू यादव के लिए भेजा बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर ,रॉकेट लॉन्चर और ग्रेनेड तक भी कुछ नहीं कर सकता

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को जब सरकार ने सुरक्षा नहीं दी तब उनके एक दोस्त ने विदेश से उनके लिए बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर 15 दिनों के भीतर मंगवाया और पप्पू यादव को भेट किया। अब बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर से पप्पू यादव चलेंगे। रॉकेट लॉन्चर और ग्रेनेड तक भी कुछ नहीं कर सकता। बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र गिफ्ट में मिलने से पप्पू यादव काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि किसी दोस्त ने मेरे लिए इसे विदेश से मंगवाया है। सुरक्षा की दृष्टि से मुझे गिफ्ट किया है। पप्पू यादव ने उस दोस्त का नाम प्रकाश बताया कहा कि प्रकाश जी ने मेरे लिए स्पेशली दूसरे कंट्री से 15 दिनों के भीतर इसे मंगवाया। इस कार को ना तो ग्रेनेट से उड़ा सकता है और ना ही रॉकेट लॉचर से कोई मार सकता हैं। उन्होंने कहा कि गाड़ी सुरक्षित है हम है या नहीं इसका नहीं पता। जब तक गाड़ी में है सुरक्षित हैं।

पप्पू यादव ने आगे कहा कि सरकार को मेरी सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है लेकिन हमें तो मतलब है ना.. हमें तो परहेज लेना पड़ेगा ना..अपना कर्म तो करना पड़ेगा ना..सरकार को फ्रिक नहीं है लेकिन हमारे दोस्त को हमारी फिक्र है। पूरे बिहार और देश को मेरी फ्रिक है। पप्पू यादव ने कहा कि सरकार को छोड़कर सबको हमारी फ्रिक है।दरअसल लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का गुंडा बता इस गैंग के निशाने पर आए पूर्णिया सांसद को कई बार जान से मारने की धमकी दी गयी। मोबाइल पर मैसेज भेजकर, वाइस कॉल करके और चिट्ठी भेजकर पप्पू यादव को धमकी दी गयी थी। कहा गया था कि तुम्हारी उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। एक बार तो नेपाल और फिर पाकिस्तान तक से धमकी दी गयी। कहा गया कि तुम्हें कुत्ते की मौत मारेंगे।

तब पप्पू यादव ने कहा था कि जगह और मैदान दोनों तय कर लो, वहां आकर हमसे फरिया लो..खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए यह धमकी दी गयी कि बर्थडे 24 दिसंबर से पहले बम से उड़ा देंगे।
बाईट -- पप्पू यादव,सांसद,पूर्णिया
सांसद पप्पू यादव ने किया पूर्णिया में स्वर्गीय मंटू दा मेमोरियल T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

पूर्णिया के डीएसए ग्राउंड में स्वर्गीय मंटू दा मेमोरियल नॉकआउट T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सांसद श्री पप्पू यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में किया और खेल के महत्व पर जोर दिया। सांसद पप्पू यादव ने इस खेल आयोजन को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत बताते हुए कहा कि क्रिकेट जैसे खेल जीवन में अनुशासन और एकजुटता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और टूर्नामेंट को सफल बनाने की कामना की। पप्पू यादव ने कहा कि क्रिकेट न केवल एक खेल है, बल्कि यह युवाओं को एकजुट करने, अनुशासन सिखाने और सामूहिक प्रयासों की ताकत को समझाने का एक बेहतरीन माध्यम है। स्वर्गीय मंटू दा ने हमेशा क्रिकेट के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण दिखाया, और उनके योगदान को हम हमेशा याद करेंगे। इस टूर्नामेंट के माध्यम से हम युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता और उत्साह बढ़ाना चाहते हैं। मुझे उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट खेल जगत में नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा और हमारे युवा खिलाड़ी अपना नाम रोशन करेंगे। मैं सभी टीमों को शुभकामनाएं देता हूं और इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देता हूं। इस आयोजन में प्रमुख उपस्थित व्यक्तियों में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के सचिव गौतम चौधरी , कोषाध्यक्ष मनजीत राज, क्लब प्रतिनिधि शरजील असर, अभिषेक ठाकुर, विजय कुमार, पंकज कुमारी, श्वेत कुमार सिंह, अंबुज सिंह, प्रीतम, मोनू, विराट जाहिद, जीशान, शहादत हुसैन, पंकज, अभिषेक सिंह, शंकर बर्मन, विमल मुकेश, मनोहर, राजेश बैठा, अली खान, सकलेन मुश्तक, अभिषेक बाबू, और अयान असर प्रमुख रूप से शामिल थे। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य क्रिकेट के प्रति युवाओं के बीच उत्साह और सम्मान को बढ़ावा देना है। आयोजन में कुल 16 टीमें भाग लेंगी, जिनमें विभिन्न क्लबों और स्कूलों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। टूर्नामेंट का आयोजन स्वर्गीय मंटू दा की याद में किया गया है, जिन्होंने क्रिकेट को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों ने इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया और टूर्नामेंट की सफलता के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया। इस टूर्नामेंट ने क्षेत्रीय क्रिकेट को एक नई दिशा दी है, और युवा खिलाड़ियों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर साबित होगा। सांसद के साथ अफरोज आलम, संजय सिंह, राजेश यादव, बबलू भगत, मंटू यादव,
प्रेरणा दिवस के रूप में मिल्लिया काॅन्वेंट इंग्लिश स्कूल, रामबाग, पूर्णिया ने अपना वार्षिकोत्सव 2024 पूरे धूमधाम से मनाया

मिल्लिया काॅन्वेंट के खुले मंच पर मिल्लिया काॅन्वेंट के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन किशनगंज के जिला पदाधिकारी,श्री विशाल राज, भारतीय प्रशासनिक सेवा, डॉ असद इमाम, निदेशक, मिल्लिया एडूकेशनल ट्रस्ट, सैयद गुलाम हुसैन, चेयरमैन, मिल्लिया एडूकेशनल ट्रस्ट, श्री कैसर इमाम, कानूनी सलाहकार, डॉ शब्बीर हुसैन, सदस्य, मिल्लिया एडूकेशनल ट्रस्ट,श्री वाई के झा, प्राचार्य, मिल्लिया काॅन्वेंट इंग्लिश स्कूल , आदिल इमाम,सहायक निदेशक, मिल्लिया एडूकेशनल ट्रस्ट, ने संयुक्त रूप से किया। अपने उद्घाटन वक्तव्य में कहा कि हमारा विद्यालय प्रत्येक वर्ष अपना वार्षिकोत्सव सहायक निदेशक डॉ सनोबर तस्नीम की स्मृति में मनाता आ रहा है।‌ ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों की छुपी प्रतिभा उजागर होती है। सबके बीच सामूहिक कार्य करने की भावना का विकास होता है। विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के जरिए बच्चों में अपने देश की सभ्यता और संस्कृति का ज्ञान होता है। मुख्य अतिथि श्री विशाल राज, भारतीय प्रशासनिक सेवा, जिला पदाधिकारी, किशनगंज, ने काफी प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि मैंने इस विद्यालय में आठवीं कक्षा में दाखिला लिया था और बारहवीं तक की पढ़ाई की थी। मैं अपने सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।

       आज के बच्चे कल का भविष्य हैं। यदि वे ईमानदारी से मेहनत करें तो सफलता उनके पीछे चलेगी। सफलता का कोई शाॅर्टकट नहीं होता। इसलिए हमें अपनी तैयारी को ठोस करने की जरूरत है। और परिश्रम करने वाला सदा समाज में अपनी पहचान बनाता है। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश उपासना पर केन्द्रित समूह नृत्य से हुई। भारत के पर्व - त्यौहार की प्रस्तुति ने सबको मोहित कर दिया। दक्षिण भारतीय नृत्य, अंग्रेजी में नाटक,नव रस की शानदार प्रस्तुति, राजस्थानी नृत्य,लेजी डांस, स्पैनिश डांस,रतन टाटा की स्मृति में प्रस्तुत कार्यक्रम, माता दुर्गा की शक्ति अराधना, बांग्ला नृत्य, हिन्दी में नाटक,रेट्रो फ्यूजन डांस, बिहार का चर्चित नृत्य झिझिया , कव्वाली, डॉ सनोबर तस्नीम की स्मृति में प्रस्तुत कार्यक्रम, कविताओं इत्यादि के प्रदर्शन ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के ही छात्र - छात्राओं ने किया। उप प्रधानाचार्य मो तनवीर अशरफ़ ज़ुबैर, विश्वजीत साहा और सानू सिंह की देखरेख में सभी शिक्षकों ने अलग-अलग प्रस्तुतियों को तैयार किया। श्री पुरूषोत्तम पाठक,शानू सिंह, अपर्णा किरण, पूजा कुमारी,मीनू कुमारी, मोनिका कुमारी, खुशबू कुमारी,लारेब फातिमा, निम्मी रज़ा, देबोलीना घोष, मनीषा कुमारी ने पूरे मनोयोग से इन कार्यक्रमों को तैयार कर कमाल की प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम अन्य वर्षों की अपेक्षा सफलता के ऊंचे मुकाम पर था।‌

     डॉ रमन गुंजन, डॉ निरंजन कुमार श्रीवास्तव, डॉ अमरेन्द्र झा,श्री प्रमोद कुमार झा,श्री चंद्रकांत झा,श्री देबाशीश मित्रा,श्री माधव कुमार पाठक,श्री उमेश प्रसाद सिन्हा और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इस प्रेरणा दिवस को सफल बनाने में भरपूर योगदान दिया। श्रीमती क़िस्मत आरा ने मिल्लिया की वार्षिक रिपोर्ट को प्रस्तुत किया। मिल्लिया एडूकेशनल ट्रस्ट के निदेशक डॉ असद इमाम ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज का वार्षिकोत्सव,जिसे हम प्रेरणा दिवस के रूप में मनाते हैं, काफी रोचक रहा। बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश किए। अब यह निर्णय करना मुश्किल है कि कौन सा कार्यक्रम सबसे अच्छा था। बच्चों का उत्साह ऐसे आयोजनों में देखते ही बनता है। आज उन्होंने अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन में कोई कसर नहीं छोड़ी। डाॅ इमाम ने विद्यालय प्रबंधन से जुड़े सभी शिक्षकों,शिक्षकेतर कर्मचारियों और तमाम सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
सतत कोशिश बेकार नही जाता, अब पूर्णियां कोर्ट में वाशिंग पीट की है बारी : संतोष कुशवाहा
सतत कोशिश अगर ईमानदारी से की जाए तो प्रतिफल भी देर-सबेर जरूर प्राप्त होता है।बशर्ते, प्रयास स्वहित और सस्ती लोकप्रियता के उद्देश्य से नही बल्कि आमजनों के हित में होनी चाहिए।ईमानदार कोशिश का ही नतीजा है कि एक तरफ जहां पूर्णिया से नागरिक विमान-सेवा मूर्त रूप लेता दिख रहा है तो दूसरी तरफ पूर्णिया कोर्ट स्टेशन में वाशिंग पीट का सपना भी जल्द ही साकार होने की संभावना प्रबल हो गई है।वाशिंग पीट के लिए बीते 05 वर्षों से लगातार रेल मंडल की बैठक से लेकर केंद्रीय रेल मंत्री और रेल बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष तथा लोकसभा के पटल पर अपनी मांगे दुहराता रहा था। देर ही सही, उम्मीद की किरण दिख रही है।उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने वाशिंग पीट से जुड़ी प्रगति पर जानकारी साझा करते हुए कही है। श्री कुशवाहा ने कहा कि वर्ष 2018 -19 में पूर्णियां कोर्ट में वाशिंग पीट के निर्माण के लिए रेल बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया था।उस वक्त इसकी प्राक्कलित राशि 32.45 करोड़ रु थी।लेकिन, तकनीकी कारणों से यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया ।श्री कुशवाहा ने कहा कि जब प्रस्ताव के ठंडे बस्ते में जाने की सूचना मिली तो उसके बाद से वे अपने स्तर से इसके लिए लगातार प्रयासरत रहे। अब , मण्डल रेल प्रबंधक ,समस्तीपुर से जानकारी मिली है कि एक बार फिर पूर्णिया कोर्ट में वाशिंग पीट के निर्माण का प्रस्ताव भेजने की तैयारी हो रही है और इसके प्राक्कलन से पूर्व स्थलीय सर्वेक्षण किया जा रहा है।
      श्री कुशवाहा ने कहा कि वाशिंग पीट इस मायने में महत्वपूर्ण है कि इसके निर्माण के बाद पूर्णिया से लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन सम्भव हो सकेगा।उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर कोर्ट में वाशिंग पीट की स्थापना को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाने का आग्रह करेंगे।
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने किया रमेश विजय लक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम का उद्घाटन और संस्थापक प्रतिमाओं का अनावरण

शनिवार का दिन विद्या विहार आवासीय विद्यालय, परोरा के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा। नवनिर्मित रमेश विजय लक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम, जो 2000 दर्शकों की बैठने की क्षमता के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, का उद्घाटन भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह द्वारा किया गया। यह आयोजन संस्थापक स्वर्गीय रमेश चंद्र मिश्र और उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय विजय लक्ष्मी मिश्र की स्थायी स्मृति और विरासत को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया। दिन की मुख्य झलकियां: 1. प्रतिमा अनावरण: कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय रमेश चंद्र मिश्र और स्वर्गीय विजय लक्ष्मी मिश्र की प्रतिमाओं के अनावरण से हुई। इस भावुक और प्रेरणादायक पल के दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने संस्थापक के योगदान को नमन किया। इस अवसर पर खेल मंत्री सुरेंद्र महतो, पूर्व डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, महापौर विभा कुमारी, डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता, पूर्णिया के आयुक्त संजय दुबे और कई अन्य प्रतिष्ठित अतिथि मौजूद थे। 2. स्टेडियम का उद्घाटन: यह स्टेडियम न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस है, बल्कि यह क्षेत्रीय और राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के आयोजन का केंद्र बनेगा। हरभजन सिंह ने इसे युवाओं के लिए खेल और प्रशिक्षण का एक आदर्श स्थल बताया। उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम न केवल खेल को प्रोत्साहन देगा, बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का जरिया बनेगा। 3. क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल और सम्मान समारोह: स्टेडियम में आयोजित रमेश चंद्र मिश्र मेमोरियल अंडर-17 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला विद्या विहार आवासीय विद्यालय और परोरा हाई स्कूल के बीच खेला गया। विद्या विहार स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 134 रनों का लक्ष्य खड़ा कर 4 रन से ऐतिहासिक जीत हासिल की। हरभजन सिंह ने विजेता,उपविजेता और सेमीफाइनलिस्ट टीमों को अपने हाथों से ट्रॉफी, मेडल और 60000 रुपया,40000 रूपया ,15000 रुपया का चेक प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। 4. सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रेरणादायक संदेश: कार्यक्रम का समापन प्रसिद्ध पार्श्वगायक साईराम एस अय्यर की मंत्रमुग्ध कर देने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुआ। इसके अलावा, कोलकाता के जगलिंग कलाकार उत्तम दास ने अपने साथी के साथ फुटबॉल जगलिंग का प्रदर्शन कर सभी का मनोरंजन किया। 5. जीवनी विमोचन: स्वर्गीय रमेश चंद्र मिश्र की जीवन यात्रा पर आधारित "जिंदगी खूबसूरत है" पुस्तक का विमोचन किया गया। इस पुस्तक में शिक्षा और सामुदायिक सेवा में उनके अद्वितीय योगदान को दर्शाया गया है। 6. सम्मान समारोह: कार्यक्रम में शिक्षा, खेल, और समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान निम्नलिखित व्यक्तियों और संस्थाओं को उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया: - शिक्षा में उत्कृष्टता: श्री क्षितिज आनंद और श्रीमती वत्सला विक्रम - सामाजिक कार्य में उत्कृष्टता: श्री आशीष रंजन - परोपकार में उत्कृष्टता: डॉ देवी राम - उद्यमिता में उत्कृष्टता: श्री दिलखुश कुमार हरभजन सिंह का संदेश: कार्यक्रम के दौरान हरभजन सिंह ने कहा, पूर्णिया आकर मुझे अपना बचपन याद आ गया। यह स्टेडियम न केवल खेल प्रतिभाओं को निखारेगा बल्कि उनके भविष्य को भी उज्ज्वल बनाएगा। यह भारत के भविष्य के लिए एक मजबूत आधार तैयार करेगा। उन्होंने बच्चों से खेल के साथ पढ़ाई पर भी जोर देने का आग्रह किया और कहा कि आज के बच्चे ही भारत का भविष्य हैं। इन्हीं में से अगले महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह निकलेंगे। खेल मंत्री का संदेश: खेल मंत्री सुरेंद्र महतो ने कहा कि खेल के क्षेत्र में बिहार तेजी से प्रगति कर रहा है। ऐसे अत्याधुनिक स्टेडियम और खेल सुविधाएं न केवल राज्य को गर्व का अनुभव कराएंगी, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रोशन करेंगी। उपस्थित गणमान्य व्यक्ति: इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों में शामिल थे: - खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता - पूर्व डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद - पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा - पूर्णिया के आयुक्त संजय दुबे - महापौर विभा कुमारी - डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता - वीवीआरएस के निदेशक आर के पॉल - प्रधानाचार्य निखिल रंजन - सचिव राजेश मिश्रा - चेयरमैन रतेश्वर मिश्रा - ट्रस्टी ब्रजेश मिश्रा - पीआरओ राहुल सांडिल्य - बिहारी टार्जन राजा यादव - उत्तम दास फुटबॉल ज़गलर - समाजसेवी प्रिया सिंह वत्स - डॉ पीसी झा, डॉ मुकेश, जवाहर ठाकुर और शहर के कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व एवं विद्या विहार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस और ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स के सभी सदस्य कार्यक्रम की अन्य मुख्य बातें: 1. ब्लड डोनेशन कैंप समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हुए एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। 2. विद्या विहार क्रिकेट और फुटबॉल अकादमी का उद्घाटन यह अकादमी खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोचों से प्रशिक्षण प्रदान करेगी। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के अंत में विद्या विहार आवासीय विद्यालय के निदेशक रंजीत कुमार पॉल ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजकों का धन्यवाद करते हुए इसे स्वर्गीय रमेश चंद्र मिश्र की विरासत को समर्पित एक महत्वपूर्ण दिन बताया। कार्यक्रम का सफल मंचन आर जे विजेता चंदेल के द्वारा किया गया।
एयरपोर्ट मामले में सांसद पप्पू यादव क्रेडिट लेने नही,लूटने का कर रहे हैं प्रयास, उनकी भूमिका शून्य और केवल शून्य: संतोष कुशवाहा

पूर्णिया एयरपोर्ट से नागरिक विमान सेवा आरम्भ होने के मामले में सांसद पप्पू यादव जी लगातार भ्रामक बयानबाजी कर रहे हैं। यह क्रेडिट लेने की कोशिश नही बल्कि 'क्रेडिट लूट' का प्रयास है।ऐसा लगता है कि श्री यादव ने झूठ बोलने का ग्लोबल टेंडर ले रखा है। दावे के साथ कह रहा हूँ कि पूर्णियां से विमान सेवा अगर मूर्त रूप ले रहा है तो इसमें पप्पू यादव जी का कोई योगदान नही है।वे जब कहते हैं कि, चार महीने में विमान -सेवा आरम्भ कराने का वादा किया था जो पूरा हुआ तो यह दावा मजाक नही तो और क्या है।मेरा सीधा सवाल पप्पू यादव जी से है कि क्या आपके पास 09 हजार बीघा जमीन के साथ-साथ विरासत में 'अलादीन का चिराग' भी मिला था ,जिसे सांसद बनने के बाद घिसने पर ' जिन्न' बाहर निकला और टर्मिनल बिल्डिंग के लिए टेंडर निकल गया ?सच तो यह है कि एयरपोर्ट मामले में उनकी भूमिका शून्य और केवल शून्य है।उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने शुक्रवार को रामबाग स्थित अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही। श्री कुशवाहा ने कहा कि बीते 10 वर्षों के कार्यकाल में वे दर्जनों बार संसद के पटल पर पूर्णियां से विमान-सेवा आरम्भ कराने की मांग रखा और इतनी ही बार केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी मांग को रखा ।बड़ी ही जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूँ कि विमान सेवा मामले में आज जो भी प्रगति हुई है वह सभी जनप्रतिनिधियों, सिविल सोसाइटी सदस्यों, बुद्धिजीवी और पत्रकारों, डॉक्टरों, वकीलों के संयुक्त प्रयास का नतीजा और माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी के विकास संबंधी प्रतिबद्धता की देन है।पूर्णिया से जो विमान सेवा आरम्भ होने वाली है ,इसका श्रेय केंद्र और राज्य सरकार के पास जो विकास का 'अलादीन का चिराग ' है उसको जाता है।थोथी दलील और हवा-हवाई बातें करने से विकास कार्य मूर्त रूप ग्रहण नही करता है।

सांसद पर लगाया बरगलाने का आरोप

पूर्व सांसद श्री कुशवाहा ने सांसद श्री यादव पर जनता को बरगलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आपको भी याद नही रहता है कि आप कब क्या बोलते हैं।चुनाव के समय आपने कहा था कि 04 महीने में पूर्णियां से विमान-सेवा आरम्भ करा देंगे।चुनाव जीतने के बाद आपने यूटूर्न मारा और कहा कि 02 वर्ष में विमान सेवा आरम्भ हो।पूर्णियां की जनता जानना चाहती है कि आपकी सांसदी के 04 माह बीत चुके हैं तो क्या विमान-सेवा आरम्भ हो गया ? दरअसल, यह बात आम लोग भी जानते हैं कि जब 04 महीने में टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा तो विमान-सेवा आरम्भ होने का मार्ग भी प्रशस्त हो जाएगा।इसलिए अब वे नया गीत गाना शुरू कर चुके हैं। श्री कुशवाहा ने कहा कि सांसद महोदय कहते हैं कि माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी ने पूर्णियां एयरपोर्ट के लिए कोई प्रयास नही किया और संसद में भी कभी कोई बात नही की।आपका यह बड़बोलापन नही तो और क्या है जो कह रहे हैं कि आपकी वजह से ही भूमि-अधिग्रहण से जुड़ी समस्या का समाधान हुआ है।महोदय, इतना झूठ तो वर्ष 1963 में बनी फिल्म 'ब्लफ मास्टर ' के किरदार ने भी नही बोला था।सच तो यह है कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने ही रंगभूमि मैदान की सभा मे पूर्णियां से विमान-सेवा आरम्भ कराने की घोषणा किया था।वहीं, माननीय मुख्यमंत्री जी के ही लगातार प्रयास और हस्तक्षेप से विमान सेवा से जुड़ी सभी अड़चने दूर हुई है।

09 बीघा जमीन को लेकर सांसद को दिया चुनौती

पूर्व सांसद ने कहा कि माननीय सांसद के बड़बोलेपन से पूर्णिया की जनता शर्मिंदा है।आप माननीय प्रधानमंत्री जी की औकात की बात करते हैं, यह तो सूर्य को थूकने के समान है।आप कहते हैं कि आपके पिता जी के पास 09 हजार बीघा जमीन था।आप अपने पिता के अकेले वारिस हैं तो आपके पास भी हजारों बीघा जमीन होनी चाहिए।आपके सफेद झूठ के पुलिंदा का खुलासा आपके द्वारा चुनाव में दायर किया गया चुनावी हलफनामा करता है जिसमे आपकी संपत्ति का व्योरा दर्ज है। श्री कुशवाहा ने कहा कि मैं आपको चुनौती देता हूँ कि 09 हजार बीघा जमीन से जुड़ा मालिकाना हक का कोई प्रमाण आप पेश कर दें तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा। क्रेडिट लूटने का लगाया आरोप --------------------------- पूर्व सांसद ने आरोप लगया कि सांसद पप्पू यादव जी क्रेडिट लूटने का रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं।जिस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे से उनका दूर-दूर तक कोई रिश्ता नही है उसको लेकर भी अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।पूर्णिया के लोग बखूबी जानते हैं कि एक्सप्रेस वे के लिए मैंने मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव के साथ अथक प्रयास किया और तब उसको स्वीकृति मिली। जिसका सारा प्रमाण उनके पास है।लेकिन,वे फिर एक बार एक्सप्रेस वे के मुद्दे पर पूर्णिया की जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं।कहा कि उन्होंने सांसद बनने के बाद जो प्रस्ताव दिया अगर उस अनुसार अलाइनमेंट बनता तो पूर्णियां,धमदाहा और रुपौली की जनता एक्सप्रेस वे से वंचित रह जाते और एक्सप्रेस वे मधेपुरा और खुर्दा की ओर चला जाता ।लेकिन उनके मंसूबे नाकाम रह गए।वोट दे पूर्णिया की जनता और सुविधा मिले मधेपुरा को,

न्याय के मंदिर का यह कैसा न्याय है। धमकी की उच्चस्तरीय जांच की मांग

श्री कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया वासी अपने सांसद की सुरक्षा के प्रति संजीदा हैं।माननीय सांसद के अनुसार,उन्हें अबतक 17 बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान मारने की धमकी मिल चुकी है।मैं राज्य सरकार से मांग करता हूँ कि पप्पू यादव जी को मिली सभी धमकी की उच्चस्तरीय जांच हो ताकि आम लोगों को भी पता चल सके कि यह सचमुच धमकी है या सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का हथकंडा।ऐसे माननीय सांसद महोदय को डरने की जरूरत नही है, उन्हें वाय श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है और पूर्णियां पुलिस उनकी हिफ़ाजत करने में सक्षम है।इस मौके पर जेडीयू जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह, महानगर जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह,राजू मंडल,अमरेंद्र कुशवाहा, राजेश गोस्वामी, दिलीप दास, सुशांत कुशवाहा,विकाश दास,मनोज विश्वकर्मा,आशीष आनंद इत्यादि उपस्थित थे।
पप्पू यादव को पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी । लगातार मिल रही है धमकी।

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव इन दिनों झारखंड चुनाव में हेमंत सोरेन के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं । लेकिन इस बीच उनको अलग-अलग जगह से लगातार जान मारने की धमकी भी मिल रही है । ताजा धमकी पाकिस्तान से सांसद पप्पू यादव को मिली है । यह धमकी मोबाइल ऑडियो कॉलिंग के माध्यम से दी गई है । 3 मिनट 57 सेकंड के ऑडियो में बार-बार पाकिस्तान से फोन करने की बात कहा जा रहा है। और पिछले दिनों नेपाल से फोन कर समझाने की बात भी इस ऑडियो कॉलिंग में कहीं जा रही है । ऑडियो कॉलिंग करने वाला सक्स बता रहा है कि गोल्डी भाई ने फोन करने के लिए उसे कहा है और कल भी उनके द्वारा फोन किया गया । लेकिन पप्पू यादव ने फोन रिसीव नहीं किया इस ऑडियो कॉलिंग में बार-बार पप्पू यादव को माफी मांगने की बात कह रहे हैं । वही पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को 24 दिसंबर उनके जन्मदिन से पहले मारने की बात कह रहा है । इस बाबत पप्पू यादव ने अपना एक वीडियो बयान जारी कर कहा कि बीजेपी के लोग उन्हें जान से मरवाना चाहते हैं ऑडियो फोन करने वाले मर्यादा के हद को पार कर रहे हैं जो मेरा संस्कार नहीं है कुछ लोग अपराधियों को संरक्षण दे रहा है। उन्होंने कहा कि अपराधी बार-बार परिवार की चर्चा करता है उसे जितना रेक्की करना है कर ले लेकिन परिवार की बात ना करें । उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई मेरे विचारधारा से है , सरकार के सिस्टम से है तो वह हमें मरवाए लेकिन जब परिवार की चर्चा होगी तो उसके रास्ते अलग होंगे। उन्होंने कहा कि कल जो ऑडियो धमकी में आया है उसे सरकार को भेज दिया गया है।
0 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत

जिले में 0 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत -जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्राप पिलाकर की गई कार्यक्रम की शुरुआत -17 से 21 नवंबर तक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर पहुंचकर 07.83 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी दवा -पोलियो अभियान के लिए जिले में बनाई गई है 1 हजार 654 हाउस टू हाउस टीम, 155 ट्रांजिट टीम और 52 मोबाइल टीम -कार्यक्रम के निरक्षण के लिए सभी प्रखंड में लगाए गए हैं 615 सुपरवाइजर पूर्णिया, 17 नवम्बर जिले में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 से 21 नवंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। जिले में जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पूर्णिया कोर्ट में उपस्थित 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्राप पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। पोलियो ड्राप पीने वाले बच्चों के अंगुली में चिन्ह लगाकर पोलियो सुरक्षित होने की पुष्टि की गई। जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को जिले के सभी प्रखंड में 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को शत प्रतिशत पोलियो टीका पिलाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान घर से बाहर रहने वाले बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए सभी चौक चौराहे, ईंट भट्ठों, घुमंतू लोगों के क्षेत्रों में टीम लगाते हुए वहां उपलब्ध बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। उद्घाटन के दौरान एसीएमओ डॉ आर पी मंडल, डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, डीआईओ डॉ विनय मोहन, एपिडेमियोलॉजिस्ट नीरज कुमार निराला, पूर्णिया पूर्व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शरद कुमार, बीएचएम विभव कुमार, यूपीएचसी पूर्णिया कोर्ट प्रभारी डॉ प्रतिभा कुमारी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंसल्टेंट दिलनवाज, स्थानीय वार्ड सदस्य सहित डब्लूएचओ, यूनिसेफ, डब्लूजेसीएफ और यूएनडीपी के सभी जिला प्रतिनिधि उपस्थित रहे। घर-घर पहुँचकर जिले के 07.83 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी दवा : जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में 17 से 21 नवंबर तक पल्स पोलियो अभियान का संचालन किया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर पहुँचकर उपस्थित 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो अभियान के दौरान स्वास्थ्य टीम द्वारा अमौर प्रखंड में 73 हजार 705 बच्चों को, बैसा प्रखंड में 49 हजार 479 बच्चों को, बायसी प्रखंड में 55 हजार 796 बच्चों को, बनमनखी प्रखंड में 75 हजार 749 बच्चों को, बी.कोठी प्रखंड में 50 हजार 624 बच्चों को, भवानीपुर प्रखंड में 41 हजार 366 बच्चों को, डगरुआ प्रखंड में 54 हजार 280 बच्चों को, धमदाहा प्रखंड में 68 हजार 923 बच्चों को, जलालगढ़ प्रखंड में 28 हजार 099 बच्चों को, कसबा प्रखंड में 48 हजार 020 बच्चों को, के.नगर प्रखंड में 51 हजार 159 बच्चों को, पूर्णिया पूर्व ग्रामीण में 61 हजार 884 बच्चों को, पूर्णिया पूर्व शहरी क्षेत्रों में 48 हजार 189 बच्चों को, रुपौली प्रखंड में 50 हजार 670 बच्चों को और श्रीनगर प्रखंड में 25 हजार 260 बच्चों को दो बूंद पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। पोलियो अभियान के लिए जिले में बनाई गई है 1 हजार 654 हाउस टू हाउस टीम, 155 ट्रांजिट टीम और 52 मोबाइल टीम : एसीएमओ डॉ आर पी मंडल ने बताया कि 05 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए पूरे जिले में 01 हजार 654 टीम बनाई गई है जिसके द्वारा बच्चों को घर-घर पहुँचकर पोलियो ड्राप पिलाया जाएगा। इसके अलावा चौक चौराहे और यातायात क्षेत्रों में सफर करने वाले बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए 155 ट्रांजिट टीम लगाई गई है। जिले के ईंट भट्ठों, गुमन्तु क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों के लिए 52 मोबाइल टीम तैनात किया गया है। इसके अलावा सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों के लिए 15 वन मैन टीम लगाई गई है। सभी बच्चों को पोलियो ड्राप मिलने का मूल्यांकन करने के लिए सभी प्रखंडों में 615 सुपरवाइजर तैनात किया गया है। हर दिन शाम में स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम का मूल्यांकन करते हुए लाभार्थी बच्चों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा।