हाजीपुर, लालगंज व वैशाली में चुनाव कल, तैयारियां पूरी
लालगंज
पैक्स चुनाव के पहले चरण में हाजीपुर, लालगंज व वैशाली प्रखंड में मंगलवार को होने वाले मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। पैक्स चुनाव को लेकर हाजीपुर में 47, लालगंज में 54, वैशाली प्रखंड में 46 मतदान केंद्र बनाये गये हैं।
हाजीपुर में 17 पीसीसीपी (गश्ती-सह-ईवीएम संग्रह दल) नौ सेक्टर पदाधिकारी, लालगंज में 16 पीसीसीपी सात सेक्टर पदाधिकारी तथा वैशाली में 15 पीसीसीपी तथा 6 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक पीठासीन पदाधिकारी के साथ तीन मतदान पदाधिकारियों व प्रत्येक प्रखंड में एक-एक पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किये गये हैं।
वहीं, तीन मतदान केंद्रों पर एक पीसीसीपी तथा आठ मतदान केंद्रों पर एक सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम साढ़े चार बजे तक निर्धारित किया गया हैं।
उधर, लालगंज में रविवार को पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवान किया गया। यहां 21 पंचायतों में से 16 पंचायतों में मंगलवार को पैक्स चुनाव के लिए मतदान होगा। यहां 29,284 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें। दो पंचायत शाहदुल्लाहपुर और खरौना का कुछ भाग नगर परिषद लालगंज में शामिल हो जाने के कारण वहां चुनाव नहीं हो रहा हैं।
वहीं, तीन पंचायत जलालपुर, पुरखौली और लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत में अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नीलम ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री देकर बूथों पर भेज दिया गया है। सभी बूथों को संवेदनशील, अति संवेदनशील घोषित किया गया है।
चुनाव का समय सुबह सात बजे से शाम साढ़े चार बजे तक निर्धारित है।सबसे अधिक 3,222 मतदाता पौरा मदन सिंह पंचायत में हैं। वहीं सबसे कम मतदाता 1,110 शीतल भकुरहर पंचायत में है पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सबसे अधिक छह उम्मीदवार सररिया पंचायत में है। जहां 2785 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
Nov 27 2024, 17:37