बारात से लौट रही कार ट्रक से भिड़ी दो किशोरियों की मौत , चार घायल
रायबरेली।मिल एरिया थाना क्षेत्र में रायबरेली सुल्तानपुर हाईवे पर एक रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय विपरीत दिशा से आए एक ट्रक से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई । घटना में कार सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया । जहां चिकित्सक ने दो किशोरियों को मृत घोषित कर दिया । जबकि चार लोगों का इलाज जारी है । पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है ।
हादसा रायबरेली सुल्तानपुर रोड पर रविवार सुबह हुआ ।जब अमेठी जनपद के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के किठियावां गांव निवासी हरिहर सिंह 52 पुत्र स्वर्गीय सत्यदेव सिंह अपने परिवार के साथ सुल्तानपुर की ओर जा रहे थे । तभी थाना क्षेत्र के मालिन पूरवा के पास एक रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय विपरीत दिशा से आए ट्रक से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई । घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई ।
घटना में कार सवार काव्या 15 वर्ष पुत्री भारत सिंह निवासी किठियावां मुंशीगंज अमेठी व धान्या सिंह 15 पुत्री दुर्गा बक्स सिंह व किशन सिंह 15 पुत्र दिलीप कुमार सिंह निवासी किठियावा मुंशीगंज अमेठी व प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर थाना क्षेत्र के लखौरा गांव निवासी अनुज सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह व अनुज सिंह की पुत्री साक्षी सिंह 15 वर्ष सहित छ: लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया । जहां चिकित्सक ने काव्या सिंह व साक्षी सिंह को मृत घोषित कर दिया ।मिलएरिया इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिएभेजा गया है । तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाएगी । क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है ।
Nov 26 2024, 19:25