श्रद्धांजलि सभा में जुटे हजारों लोग
अयोध्या धाम : श्रद्धांजलि सभा में पंहुच कर जनता अवध इण्टर कालेज तुलसी नगर जनपद अयोध्या की उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष डा0 प्रणव दीक्षित की पूज्य माता जी तथा विद्यालय परिवार की वयोवृद्धा अभिभावक वात्सल्यभाव की धनी स्मृति शेष श्रीमती जनकलली के निज निवास बारा दीक्षित जनपद देवरिया के तेरहवीं संस्कार ,ब्रम्हभोज एवं श्रद्धांजलि के भावनात्मक आयोजन में सगे सम्बन्धी रिश्तेदार इष्टमित्र भाई बन्धु यथा समय दिनांक 25-11-2024 सोमवार को भावनात्मक रुप से सम्मिलित होकर हुए l पुण्यात्मा के प्रति पुष्पांजलि अर्पित कर ईश्वर से प्रार्थना किया कि महान आत्मा को गोलोकधाम मिले ।तेरहवीं संस्कार में काफी संख्या में ब्राह्मण भाई बन्धुओं ,सगे ससम्बन्धियों और इष्ट मित्रों ने समय निकाल कर भावपूर्ण भावना को व्यक्त कर शान्ति भोज का प्रसाद ग्रहण किया l जिसके लिए सुपुत्र डा0 प्रणव दीक्षित के साथ दीक्षित परिवार ने सभी आगंतुकों के प्रति हार्दिक आदर भाव की अनुभूति की।उक्त आयोजन में जनता अवध इण्टर कालेज अयोध्या धाम से वीर विक्रमादित्य सिंह प्रधानाचार्य के साथ आर0एम0 मिश्र,हिमांशु श्रीवास्तव एवं आदित्य सिंह शिक्षक गण पंहुच कर आदरणीया माता जी के चरणों में संयुक्त रुप से श्रद्धासुमन अर्पित किया। सम्पूर्ण आयोजन यथाशक्ति विद्वान पंडितों के दिशा-निर्देश में विधि विधान से सुपुत्र प्रणव दीक्षित ने परिवार के साथ सम्पन्न किया।
Nov 26 2024, 19:16