कलेक्ट्रेट सभागार में मनाया गया संविधान दिवस


अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सर्वप्रथम लोक भवन लखनऊ स्थित सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत संविधान से सम्बंधित वृत्तचित्र दिखाया गया।

तत्पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा अपने उद्बोधन में भारतीय संविधान पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यहां कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा देखा गया तत्पश्चात जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को कराया गया ।

हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढाने के लिए दृढ़ संकल्प एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है।

इस अवसर पर जनपद के समस्त कार्यालयों, स्वायत्तशासी निकायों/संगठनों, स्थानीय निकायों एवं शैक्षणिक संस्थानों में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, जिनमें संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय संविधान के संवैधानिक मूल्यों एवं मूलभूत सिद्धान्तों पर आधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता, वेबिनार, गोष्ठी आदि का भी आयोजन सम्बंधित विभागों द्वारा किया गया।

संविधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह, एडीएम सिटी सलिल कुमार पटेल, सिटी मजिस्टेज्ट राजेश कुमार मिश्र, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

चकबंदी कार्यालय अयोध्या में दी गई शपथ

अयोध्या। आज चकबंदी कार्यालय अयोध्या मे संविधान दिवस पर मौजूद कर्मचारियों को शपथ दिलाई गयी । इस अवसर पर चकबंदी अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने मौजूद सभी अधिकारियो और कर्मचारियों को शपथ दिलाई । इस दौरान प्रमुख रूप से आशुतोष उपाध्याय, व बृजभूषण तिवारी, अन्य कई कर्मचारी मौजूद रहे।

संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी पी०एन० सिंह ने अशर्फी भवन के महन्त से किया संपर्क

अयोध्या। श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री पी०एन० सिंह द्वारा जनपद अयोध्या स्थित "अशर्फी भवन" के महन्त श्री धराचार्य जी से किया गया सम्पर्क। श्री सिंह द्वारा महन्त श्री धराचार्य जी को परिषद के गठन तथा परिषद के कर्तव्यों से अवगत कराया गया तथा महन्त जी से जनपद अयोध्या के पर्यटकीय विकास हेतु श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत किये जाने वाले कार्य कराने पर चर्चा की गई।

महन्त श्रीधराचार्य जी द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य किया जा रहा है। इस कम में एक संस्कृत विघालय अशर्फी भवन में स्थित है तथा दूसरा संस्कृत विघालय व एक फामेर्सी विघालय फैजाबाद-कुमारगंज रोड पर बारुन बाजार में स्थित है। इन दोनों विघालय में सनातनी शिक्षा पर विशेष बल दिया जाता है तथा छात्रों को स्वदेशी पाठ का अध्ययन कराया जाता है।

यह पूँछे जाने पर कि जनपद अयोध्या में आने वाले पर्यटकों की सुविधा हेतु परिषद किस प्रकार का सहयोग कर सकता है अथवा परिषद द्वारा किस प्रकार की परियोजना तैयार की जाये जिससे जनपद अयोध्या में श्रद्वालुओं का आवागमन अत्यधिक हो। महन्त जी द्वारा सुझाव दिया गया कि जनपद अयोध्या के सवार्गीण विकास हेतु परिषद को यह चाहिये कि सुनियोजित ढग से अयोध्या का विकास किया जाये जिसमें पानी, बिजली, सड़क के निर्माण को प्राथमिकता दी जाये इसके साथ ही अधिक से अधिक अयाध्या आये हुए श्रद्धालुओं को ठहराये जाने हेतु सस्ते दरों पर रूकने की व्यवस्था की जाये। जिससे श्रद्वालुओ का जनपद में अधिक से अधिक आगमन हो और वह जनपद अयोध्या में आकर कम से कम तीन दिन अयोध्या में प्रवास करे और जनपद अयोध्या के ऐतिहासिक, धार्मिक, स्थलों का दर्शन कर सके।

विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

अयोध्या। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से प्राप्त एक्शन प्लान/कार्ययोजना वर्ष. 2024/25 के अनुक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या रणंजय कुमार वर्मा के निर्देशन पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या के निर्देश पर पी0एल0वी0 प्रियंका त्रिपाठी द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं महिला संरक्षण से संबंधित कानून विषय पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन राम की पैड़ी अयोध्या पर किया गया।

ग्रंथो में नारी के महत्व को मानते हुए यह बताया गया है कि यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता अर्थात जहां नारी की पूजा होती हैए वहां देवता निवास करते है। महिला सशक्तिकरण का अर्थ महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है ताकि उन्हें रोजगार, शिक्षा, आर्थिक तरक्की के बराबरी के मौके मिल सके, जिससे वह सामाजिक स्वतंत्रता और तरक्की प्राप्त कर सके। महिला सशक्तिकरण को इस प्रकार परिभाषित किया जा सकता है कि इससे महिलाओं में उस शक्ति का प्रवाह होता है, जिससे वो अपने जीवन से जुड़े हर फैसले स्वयं ले सकती हैं और परिवार और समाज में अच्छे से रह सकती है। समाज में उनके वास्तविक अधिकार को प्राप्त करने के लिए उन्हें सक्षम बनाना ही महिला सशक्तिकरण है।

इसी अनुक्रम में एक अन्य विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन पी0एल0वी0 जय प्रकाश द्वारा ढडरउड अू३ के उपबंध पर थाना.गोशाईंगंजए पर किया गया। उक्त विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर के अन्तर्गत न केवल व्यक्तियों द्वारा बल्कि संस्थान द्वारा भी अब नाबालिगों के साथ यौन दुर्व्यवहार के मामलों की रिपोर्ट करने के लिए पर्याप्त रूप से जागरूक है क्योंकि रिपोर्ट न करना ढडरउड अू३ के तहत एक विशिष्ट अपराध बना दिया गया है। इससे बच्चों से संबंधित यौन अपराधों को छिपाना तुलनात्मक रूप से कठिन है।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक

अयोध्या। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला सैनिक बंधु की बैठक आयोजित हुई। मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी, नगर सलिल कुमार पटेल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि देश सेवा में अपना अमूल्य योगदान करने वाले सैनिकों/पूर्व सैनिकों पर पूरे देश को गर्व है तथा उनकी समस्याओं का यथा संभव समाधान प्राथमिकता के आधार पर किये जाने हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।

मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी, नगर द्वारा बैठक में उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं/शिकायतों से संबंधित प्रार्थना-पत्रों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण हेतु आश्वस्त किया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले० कर्नल संजीव कुमार द्वारा बैठक में उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास से संबंधित शासकीय योजनाओं की नवीनतम जानकारी दी गयी।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० संजय जैन, अग्रणी जिला प्रबंधक गणेश शंकर यादव, क्षेत्राधिकारी पुलिस आशुतोष मिश्रा, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग केन्द्र अमित कुमार, सहायक अभियन्ता अयोध्या विकास प्राधिकरण गिरीश चन्द्र तिवारी, जिला सेवायोजन अधिकारी धर्मेन्द्र, समाज कल्याण विभाग से ओम प्रकाश भारती, लेखाकार कोषागार अरूणिम वेद,, सैनिक कल्याण कार्यालय के वरिष्ठ सहायक जगदीश प्रसाद के अलावा बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक मौजूद रहे ।

यूपी की चर्चित सीट मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का रास्ता साफ,हाईकोर्ट ने याचिका वापसी की मंजूरी दी
अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है। लखनऊ हाई कोर्ट में भाजपा के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ की दाखिल याचिका वापस हो गई है। 2022 में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे शिव मूर्ति की भी याचिका वापस हो गई हैं।हाईकोर्ट ने याचिका वापसी की मंजूरी दे दी है। याचिका की बजह से उत्तर प्रदेश में हुए उप चुनाव में मिल्कीपुर में उप चुनाव रोक दिया गया था।सोमवार को लखनऊ हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान विपक्ष ने विरोध नहीं किया। 2022 के विधानसभा चुनाव में बाबा गोरखनाथ ने अवधेश प्रसाद के निर्वाचन को चुनौती दी थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर में विधानसभा उप चुनाव को रोक दिया था। आज याचिका वापस होने से मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया। मिल्कीपुर सीट जून से खाली है जब यहां के विधायक अवधेश प्रसाद सांसद बने थे। विधानसभा की किसी भी सीट को छह महीने तक रिक्त रखा जा सकता है।

भाजपा के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ की दाखिल याचिका वापस

बाबा गोरखनाथ ने कहा कि उन्होंने और एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार ने चुनाव याचिका वापस ले ली है। हमारा उद्देश्य है कि मिल्कीपुर की जनता को जल्द से जल्द प्रतिनिधित्व मिल सके। हमें विश्वास है कि हमारी पार्टी इस सीट पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी। इस दौरान उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग याचिका वापसी का विरोध कर रहे थे, उनका सच सामने आ गया है।अधिवक्ता ने बताया कि सपा की ओर से मांग की गई थी कि याचिका वापसी से पहले सभी संबंधित पक्षों को नोटिस दिया जाए। अदालत ने इस पर ध्यान देते हुए नोटिस जारी किए और नियमानुसार इसका विज्ञापन भी प्रकाशित किया गया। इसके बाद हाईकोर्ट ने याचिका वापसी की मंजूरी दे दी।
संभल की घटना पर कांग्रेस पार्टी ने जताया विरोध दिया ज्ञापन

अयोध्या।संभल हिंसा में पुलिस और प्रशासन की भूमिका के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मो .आमिर के नेतृत्व में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंशिका दीक्षित को ज्ञापन दिया।

इस अवसर पर पार्टी के जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने संभल की घटना पर कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति फैला रही है। संभल की जामा मस्जिद में जानबूझकर सर्वेक्षण के लिए टीम भेजी गई, जिससे लोगों में गुस्सा व नफरत फैले।

कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा कि प्रदेश में आए दिन हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जब प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद ही बटेंगे तो कटेंगे जैसे बयान दे रहे हैं तो फिर प्रदेश में शांति का माहौल कैसे हो सकता है, यह पूरी तरीके से सुनियोजित प्रकरण है। उन्होंने पुलिस के रवैये पर सवाल उठाया और घटना की जांच करा कर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आमिर ने कहा कि संभल में दोनों पक्षों को साथ में लेकर यह कार्य शांतिमय ढंग से किया जाना चाहिए था, जो नहीं किया गया। उन्होंने संभल के लोगों से शांति व्यवस्था बनाने रखने की अपील की है।

रक्तदान कर जिन्दगी बचाना सच्ची मानवता की मिशाल- नदीम मालिक

सोहावल, अयोध्या । अयोध्या जनपद के सोहावल तहसील के ग्राम पंचायत भवन मुस्तफाबाद में आज ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन ग्राम प्रधान नदीम मालिक के संयोजन में किया गया । ग्राम प्रधान नदीम मालिक ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी की दुआओं एव आशीर्वाद से ब्लड डोनेशन कैम्प में 76 ब्यक्तियो ने प्रतिभाग किया । जिसमें लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

आज जिन जिन लोगों ने ब्लड डोनेट किया उनका शुक्रिया खास कर वो नौजवान श्री मालिक ने कहा कि जिन्होने पहली बार डोनट किया उनका शुक्रिया उनके जज्बे को सलाम और जिन लोगो ने इस मुहिम को कामयाब बनाने में जो भी लोग लगे रहे मदद की उन सभी के जज्बे को सलाम जो इतना भव्य कैम्प आयोजन हो सका। ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजन करने का मकसद सिर्फ और सिर्फ इंसान का जीवन बचाया जा सके इस ग्रुप के ऐसे सभी नवजवान जो जीवन बचाने की इस मुहिम से जुड़े है आज आप किसी के लिये आगे आएगे कल आपके लिये लोग आगे आएगे जो लोग आज ब्लड डोनेट किए ।

Ñ इंसानियत के लिए सबसे बेहतरीन कार्य है । मैं पूरे शिविर में आये हुए रक्तदाता को दिल से सुक्रिया अदा करता हूँ । जो आप सबने इस छोटी सी मुहिम को इस मकाम तक पहुंचाया।आप सभी लोगो ने निस्वार्थ भावना से मानवता की सेवा से जुड़े और रक्तदान कर जिन्दगी बचाना सच्ची मानवता की मिशाल इसके लिए आपसभी के जज्बे को सलाम करता हूँ और धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ ।

मां शांति सेवा फाउंडेशन की टीम ने बेसहारा जानवरों को भोजन कराया

अयोध्या धाम । मां शांति सेवा फाउंडेशन टीम ने संरक्षक बसंत राम व चंद्र प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में देवकाली मंदिर पर पूर्व निर्धारित पशु सेवा कार्यक्रमानुसार बेसहारा जानवरों को भोजन कराया , संरक्षक बसंत राम ने बताया कि रविवार व बृहस्पतिवार को संस्था द्वारा जानवरों को भोजन कराया जाता है भोजन कराने का मात्र एक उद्देश्य है बेसहारा -बेजुबान जानवरो को भी भोजन मिल सके।

संसार में मानव के साथ-साथ बेजुबान जानवरों को भी ईश्वर ने धरती पर भेजा है। मानव को बुद्धिजीवी बनाया है कि जानवरों की सेवा मानव कर सके मानव और जानवर एक दूसरे के पूरक बन सके जानवर मानव पर आश्रित रहते हैं बेसहारा जानवर भूखा ना रहे मानव का प्रथम कर्तव्य है । जानवरों को भोजन कराने में, विनय प्रकाश मौर्य, प्रज्ञा श्रीवास्तव, ऋषि शंकर शुक्ला, श्रीमती नेहा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

संस्थान की बैठक में कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित

अयोध्या। भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में दशकों से सामाजिक क्षेत्र में लोगों की सेवा करने वाली संस्था श्री सेवा संस्थान निरंतर अपना दायरा बढ़ती जा रही है और संस्था से जुड़कर सैकड़ो लोग सेव करके अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। संस्थान पिछले कई वर्षों से अयोध्या में होने वाली परिक्रमा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सबसे आवश्यक आवश्यकता दवा मरहम पट्टी की व्यवस्था करती आ रही है और जब मई, जून की तपती धूप होती है और जब अयोध्या में आने वाले श्रद्धालु पानी की तलाश करते हैं ऐसे में श्रद्धालुओं के प्यास को बुझाने का कार्य श्री सेवा संस्थान करती जा रही है।

रविवार 24 नवंबर को संस्थान से जड़कर सेवा करने वाले संस्थान के कार्यकतार्ओं को संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोषानंद त्रिपाठी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यालय पर समीक्षा बैठक में सभी का सम्मान करके आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोषानंद त्रिपाठी ने कहा कि संस्थान के प्रत्येक कार्यकर्ता की लगन से ही हर कार्य संभव होता है और सम्मान से कार्य करने की क्षमता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संस्थान अपने कार्य क्षेत्र में और विस्तार करेगी इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को तन, मन, धन तीनों से तैयार होना होगा।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत अवधेश दास ने कहा कि संस्था के विकास के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को वार्षिक सदस्यता शुल्क के साथ सहयोग राशि भी जमा करना होगा जिस संस्थान सामाजिक क्षेत्र में संस्थान अपने भागेदारी को बढ़ा सकें। आचार्य रणंजय शास्त्री ने कहा कि अयोध्या की वर्तमान स्थिति को देखते हुए संस्था को कार्य क्षेत्र में विस्तार करना होगा जिसमें प्रत्येक माह बैठक हो और सभी सदस्य उपस्थित होकर के अपने विचार दें। बैठक का संचालन संस्थान के महासचिव ओंकार नाथ पांडेय ने किया और साथ ही आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। ? इस अवसर पर संजय कृष्ण श्रीवास्तव मदन सिंह उर्फ ज्वाला सिंह, भानु प्रताप सिंह,अजेंद्र कुमार पांडे को संस्थान परिवार द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संतोष कुमार द्विवेदी, सचिव विजेंद्र कुमार श्रीवास्तव आयुष पांडे सौरभ चंद्र शुक्ला आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।