कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक

अयोध्या। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला सैनिक बंधु की बैठक आयोजित हुई। मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी, नगर सलिल कुमार पटेल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि देश सेवा में अपना अमूल्य योगदान करने वाले सैनिकों/पूर्व सैनिकों पर पूरे देश को गर्व है तथा उनकी समस्याओं का यथा संभव समाधान प्राथमिकता के आधार पर किये जाने हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।
मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी, नगर द्वारा बैठक में उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं/शिकायतों से संबंधित प्रार्थना-पत्रों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण हेतु आश्वस्त किया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले० कर्नल संजीव कुमार द्वारा बैठक में उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास से संबंधित शासकीय योजनाओं की नवीनतम जानकारी दी गयी।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० संजय जैन, अग्रणी जिला प्रबंधक गणेश शंकर यादव, क्षेत्राधिकारी पुलिस आशुतोष मिश्रा, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग केन्द्र अमित कुमार, सहायक अभियन्ता अयोध्या विकास प्राधिकरण गिरीश चन्द्र तिवारी, जिला सेवायोजन अधिकारी धर्मेन्द्र, समाज कल्याण विभाग से ओम प्रकाश भारती, लेखाकार कोषागार अरूणिम वेद,, सैनिक कल्याण कार्यालय के वरिष्ठ सहायक जगदीश प्रसाद के अलावा बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक मौजूद रहे ।


 
						



 अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है। लखनऊ हाई कोर्ट में भाजपा के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ की दाखिल याचिका वापस हो गई है। 2022 में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे शिव मूर्ति की भी याचिका वापस हो गई हैं।हाईकोर्ट ने याचिका वापसी की मंजूरी दे दी है। याचिका की बजह से उत्तर प्रदेश में हुए उप चुनाव में मिल्कीपुर में उप चुनाव रोक दिया गया था।सोमवार को लखनऊ हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान विपक्ष ने विरोध नहीं किया। 2022 के विधानसभा चुनाव में बाबा गोरखनाथ ने अवधेश प्रसाद के निर्वाचन को चुनौती दी थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर में विधानसभा उप चुनाव को रोक दिया था। आज याचिका वापस होने से मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया। मिल्कीपुर सीट जून से खाली है जब यहां के विधायक अवधेश प्रसाद सांसद बने थे। विधानसभा की किसी भी सीट को छह महीने तक रिक्त रखा जा सकता है।
अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है। लखनऊ हाई कोर्ट में भाजपा के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ की दाखिल याचिका वापस हो गई है। 2022 में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे शिव मूर्ति की भी याचिका वापस हो गई हैं।हाईकोर्ट ने याचिका वापसी की मंजूरी दे दी है। याचिका की बजह से उत्तर प्रदेश में हुए उप चुनाव में मिल्कीपुर में उप चुनाव रोक दिया गया था।सोमवार को लखनऊ हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान विपक्ष ने विरोध नहीं किया। 2022 के विधानसभा चुनाव में बाबा गोरखनाथ ने अवधेश प्रसाद के निर्वाचन को चुनौती दी थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर में विधानसभा उप चुनाव को रोक दिया था। आज याचिका वापस होने से मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया। मिल्कीपुर सीट जून से खाली है जब यहां के विधायक अवधेश प्रसाद सांसद बने थे। विधानसभा की किसी भी सीट को छह महीने तक रिक्त रखा जा सकता है।
   
 
 
 

 
 
Nov 26 2024, 18:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.4k