प्रेरणा दिवस के रूप में मिल्लिया काॅन्वेंट इंग्लिश स्कूल, रामबाग, पूर्णिया ने अपना वार्षिकोत्सव 2024 पूरे धूमधाम से मनाया
![]()
मिल्लिया काॅन्वेंट के खुले मंच पर मिल्लिया काॅन्वेंट के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन किशनगंज के जिला पदाधिकारी,श्री विशाल राज, भारतीय प्रशासनिक सेवा, डॉ असद इमाम, निदेशक, मिल्लिया एडूकेशनल ट्रस्ट, सैयद गुलाम हुसैन, चेयरमैन, मिल्लिया एडूकेशनल ट्रस्ट, श्री कैसर इमाम, कानूनी सलाहकार, डॉ शब्बीर हुसैन, सदस्य, मिल्लिया एडूकेशनल ट्रस्ट,श्री वाई के झा, प्राचार्य, मिल्लिया काॅन्वेंट इंग्लिश स्कूल , आदिल इमाम,सहायक निदेशक, मिल्लिया एडूकेशनल ट्रस्ट, ने संयुक्त रूप से किया। अपने उद्घाटन वक्तव्य में कहा कि हमारा विद्यालय प्रत्येक वर्ष अपना वार्षिकोत्सव सहायक निदेशक डॉ सनोबर तस्नीम की स्मृति में मनाता आ रहा है। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों की छुपी प्रतिभा उजागर होती है। सबके बीच सामूहिक कार्य करने की भावना का विकास होता है। विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के जरिए बच्चों में अपने देश की सभ्यता और संस्कृति का ज्ञान होता है। मुख्य अतिथि श्री विशाल राज, भारतीय प्रशासनिक सेवा, जिला पदाधिकारी, किशनगंज, ने काफी प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि मैंने इस विद्यालय में आठवीं कक्षा में दाखिला लिया था और बारहवीं तक की पढ़ाई की थी। मैं अपने सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।
आज के बच्चे कल का भविष्य हैं। यदि वे ईमानदारी से मेहनत करें तो सफलता उनके पीछे चलेगी। सफलता का कोई शाॅर्टकट नहीं होता। इसलिए हमें अपनी तैयारी को ठोस करने की जरूरत है। और परिश्रम करने वाला सदा समाज में अपनी पहचान बनाता है। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश उपासना पर केन्द्रित समूह नृत्य से हुई। भारत के पर्व - त्यौहार की प्रस्तुति ने सबको मोहित कर दिया। दक्षिण भारतीय नृत्य, अंग्रेजी में नाटक,नव रस की शानदार प्रस्तुति, राजस्थानी नृत्य,लेजी डांस, स्पैनिश डांस,रतन टाटा की स्मृति में प्रस्तुत कार्यक्रम, माता दुर्गा की शक्ति अराधना, बांग्ला नृत्य, हिन्दी में नाटक,रेट्रो फ्यूजन डांस, बिहार का चर्चित नृत्य झिझिया , कव्वाली, डॉ सनोबर तस्नीम की स्मृति में प्रस्तुत कार्यक्रम, कविताओं इत्यादि के प्रदर्शन ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के ही छात्र - छात्राओं ने किया। उप प्रधानाचार्य मो तनवीर अशरफ़ ज़ुबैर, विश्वजीत साहा और सानू सिंह की देखरेख में सभी शिक्षकों ने अलग-अलग प्रस्तुतियों को तैयार किया। श्री पुरूषोत्तम पाठक,शानू सिंह, अपर्णा किरण, पूजा कुमारी,मीनू कुमारी, मोनिका कुमारी, खुशबू कुमारी,लारेब फातिमा, निम्मी रज़ा, देबोलीना घोष, मनीषा कुमारी ने पूरे मनोयोग से इन कार्यक्रमों को तैयार कर कमाल की प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम अन्य वर्षों की अपेक्षा सफलता के ऊंचे मुकाम पर था।
डॉ रमन गुंजन, डॉ निरंजन कुमार श्रीवास्तव, डॉ अमरेन्द्र झा,श्री प्रमोद कुमार झा,श्री चंद्रकांत झा,श्री देबाशीश मित्रा,श्री माधव कुमार पाठक,श्री उमेश प्रसाद सिन्हा और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इस प्रेरणा दिवस को सफल बनाने में भरपूर योगदान दिया। श्रीमती क़िस्मत आरा ने मिल्लिया की वार्षिक रिपोर्ट को प्रस्तुत किया। मिल्लिया एडूकेशनल ट्रस्ट के निदेशक डॉ असद इमाम ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज का वार्षिकोत्सव,जिसे हम प्रेरणा दिवस के रूप में मनाते हैं, काफी रोचक रहा। बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश किए। अब यह निर्णय करना मुश्किल है कि कौन सा कार्यक्रम सबसे अच्छा था। बच्चों का उत्साह ऐसे आयोजनों में देखते ही बनता है। आज उन्होंने अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन में कोई कसर नहीं छोड़ी। डाॅ इमाम ने विद्यालय प्रबंधन से जुड़े सभी शिक्षकों,शिक्षकेतर कर्मचारियों और तमाम सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


सतत कोशिश अगर ईमानदारी से की जाए तो प्रतिफल भी देर-सबेर जरूर प्राप्त होता है।बशर्ते, प्रयास स्वहित और सस्ती लोकप्रियता के उद्देश्य से नही बल्कि आमजनों के हित में होनी चाहिए।ईमानदार कोशिश का ही नतीजा है कि एक तरफ जहां पूर्णिया से नागरिक विमान-सेवा मूर्त रूप लेता दिख रहा है तो दूसरी तरफ पूर्णिया कोर्ट स्टेशन में वाशिंग पीट का सपना भी जल्द ही साकार होने की संभावना प्रबल हो गई है।वाशिंग पीट के लिए बीते 05 वर्षों से लगातार रेल मंडल की बैठक से लेकर केंद्रीय रेल मंत्री और रेल बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष तथा लोकसभा के पटल पर अपनी मांगे दुहराता रहा था। देर ही सही, उम्मीद की किरण दिख रही है।उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने वाशिंग पीट से जुड़ी प्रगति पर जानकारी साझा करते हुए कही है। श्री कुशवाहा ने कहा कि वर्ष 2018 -19 में पूर्णियां कोर्ट में वाशिंग पीट के निर्माण के लिए रेल बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया था।उस वक्त इसकी प्राक्कलित राशि 32.45 करोड़ रु थी।लेकिन, तकनीकी कारणों से यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया ।श्री कुशवाहा ने कहा कि जब प्रस्ताव के ठंडे बस्ते में जाने की सूचना मिली तो उसके बाद से वे अपने स्तर से इसके लिए लगातार प्रयासरत रहे। अब , मण्डल रेल प्रबंधक ,समस्तीपुर से जानकारी मिली है कि एक बार फिर पूर्णिया कोर्ट में वाशिंग पीट के निर्माण का प्रस्ताव भेजने की तैयारी हो रही है और इसके प्राक्कलन से पूर्व स्थलीय सर्वेक्षण किया जा रहा है।
शनिवार का दिन विद्या विहार आवासीय विद्यालय, परोरा के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा। नवनिर्मित रमेश विजय लक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम, जो 2000 दर्शकों की बैठने की क्षमता के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, का उद्घाटन भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह द्वारा किया गया। यह आयोजन संस्थापक स्वर्गीय रमेश चंद्र मिश्र और उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय विजय लक्ष्मी मिश्र की स्थायी स्मृति और विरासत को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया। दिन की मुख्य झलकियां: 1. प्रतिमा अनावरण: कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय रमेश चंद्र मिश्र और स्वर्गीय विजय लक्ष्मी मिश्र की प्रतिमाओं के अनावरण से हुई। इस भावुक और प्रेरणादायक पल के दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने संस्थापक के योगदान को नमन किया। इस अवसर पर खेल मंत्री सुरेंद्र महतो, पूर्व डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, महापौर विभा कुमारी, डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता, पूर्णिया के आयुक्त संजय दुबे और कई अन्य प्रतिष्ठित अतिथि मौजूद थे। 2. स्टेडियम का उद्घाटन: यह स्टेडियम न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस है, बल्कि यह क्षेत्रीय और राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के आयोजन का केंद्र बनेगा। हरभजन सिंह ने इसे युवाओं के लिए खेल और प्रशिक्षण का एक आदर्श स्थल बताया। उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम न केवल खेल को प्रोत्साहन देगा, बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का जरिया बनेगा। 3. क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल और सम्मान समारोह: स्टेडियम में आयोजित रमेश चंद्र मिश्र मेमोरियल अंडर-17 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला विद्या विहार आवासीय विद्यालय और परोरा हाई स्कूल के बीच खेला गया। विद्या विहार स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 134 रनों का लक्ष्य खड़ा कर 4 रन से ऐतिहासिक जीत हासिल की। हरभजन सिंह ने विजेता,उपविजेता और सेमीफाइनलिस्ट टीमों को अपने हाथों से ट्रॉफी, मेडल और 60000 रुपया,40000 रूपया ,15000 रुपया का चेक प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। 4. सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रेरणादायक संदेश: कार्यक्रम का समापन प्रसिद्ध पार्श्वगायक साईराम एस अय्यर की मंत्रमुग्ध कर देने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुआ। इसके अलावा, कोलकाता के जगलिंग कलाकार उत्तम दास ने अपने साथी के साथ फुटबॉल जगलिंग का प्रदर्शन कर सभी का मनोरंजन किया। 5. जीवनी विमोचन: स्वर्गीय रमेश चंद्र मिश्र की जीवन यात्रा पर आधारित "जिंदगी खूबसूरत है" पुस्तक का विमोचन किया गया। इस पुस्तक में शिक्षा और सामुदायिक सेवा में उनके अद्वितीय योगदान को दर्शाया गया है। 6. सम्मान समारोह: कार्यक्रम में शिक्षा, खेल, और समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान निम्नलिखित व्यक्तियों और संस्थाओं को उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया: - शिक्षा में उत्कृष्टता: श्री क्षितिज आनंद और श्रीमती वत्सला विक्रम - सामाजिक कार्य में उत्कृष्टता: श्री आशीष रंजन - परोपकार में उत्कृष्टता: डॉ देवी राम - उद्यमिता में उत्कृष्टता: श्री दिलखुश कुमार हरभजन सिंह का संदेश: कार्यक्रम के दौरान हरभजन सिंह ने कहा, पूर्णिया आकर मुझे अपना बचपन याद आ गया। यह स्टेडियम न केवल खेल प्रतिभाओं को निखारेगा बल्कि उनके भविष्य को भी उज्ज्वल बनाएगा। यह भारत के भविष्य के लिए एक मजबूत आधार तैयार करेगा। उन्होंने बच्चों से खेल के साथ पढ़ाई पर भी जोर देने का आग्रह किया और कहा कि आज के बच्चे ही भारत का भविष्य हैं। इन्हीं में से अगले महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह निकलेंगे। खेल मंत्री का संदेश: खेल मंत्री सुरेंद्र महतो ने कहा कि खेल के क्षेत्र में बिहार तेजी से प्रगति कर रहा है। ऐसे अत्याधुनिक स्टेडियम और खेल सुविधाएं न केवल राज्य को गर्व का अनुभव कराएंगी, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रोशन करेंगी। उपस्थित गणमान्य व्यक्ति: इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों में शामिल थे: - खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता - पूर्व डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद - पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा - पूर्णिया के आयुक्त संजय दुबे - महापौर विभा कुमारी - डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता - वीवीआरएस के निदेशक आर के पॉल - प्रधानाचार्य निखिल रंजन - सचिव राजेश मिश्रा - चेयरमैन रतेश्वर मिश्रा - ट्रस्टी ब्रजेश मिश्रा - पीआरओ राहुल सांडिल्य - बिहारी टार्जन राजा यादव - उत्तम दास फुटबॉल ज़गलर - समाजसेवी प्रिया सिंह वत्स - डॉ पीसी झा, डॉ मुकेश, जवाहर ठाकुर और शहर के कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व एवं विद्या विहार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस और ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स के सभी सदस्य कार्यक्रम की अन्य मुख्य बातें: 1. ब्लड डोनेशन कैंप समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हुए एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। 2. विद्या विहार क्रिकेट और फुटबॉल अकादमी का उद्घाटन यह अकादमी खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोचों से प्रशिक्षण प्रदान करेगी। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के अंत में विद्या विहार आवासीय विद्यालय के निदेशक रंजीत कुमार पॉल ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजकों का धन्यवाद करते हुए इसे स्वर्गीय रमेश चंद्र मिश्र की विरासत को समर्पित एक महत्वपूर्ण दिन बताया। कार्यक्रम का सफल मंचन आर जे विजेता चंदेल के द्वारा किया गया।
Nov 26 2024, 17:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k