रक्तदान कर जिन्दगी बचाना सच्ची मानवता की मिशाल- नदीम मालिक

सोहावल, अयोध्या । अयोध्या जनपद के सोहावल तहसील के ग्राम पंचायत भवन मुस्तफाबाद में आज ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन ग्राम प्रधान नदीम मालिक के संयोजन में किया गया । ग्राम प्रधान नदीम मालिक ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी की दुआओं एव आशीर्वाद से ब्लड डोनेशन कैम्प में 76 ब्यक्तियो ने प्रतिभाग किया । जिसमें लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
आज जिन जिन लोगों ने ब्लड डोनेट किया उनका शुक्रिया खास कर वो नौजवान श्री मालिक ने कहा कि जिन्होने पहली बार डोनट किया उनका शुक्रिया उनके जज्बे को सलाम और जिन लोगो ने इस मुहिम को कामयाब बनाने में जो भी लोग लगे रहे मदद की उन सभी के जज्बे को सलाम जो इतना भव्य कैम्प आयोजन हो सका। ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजन करने का मकसद सिर्फ और सिर्फ इंसान का जीवन बचाया जा सके इस ग्रुप के ऐसे सभी नवजवान जो जीवन बचाने की इस मुहिम से जुड़े है आज आप किसी के लिये आगे आएगे कल आपके लिये लोग आगे आएगे जो लोग आज ब्लड डोनेट किए ।
Ñ इंसानियत के लिए सबसे बेहतरीन कार्य है । मैं पूरे शिविर में आये हुए रक्तदाता को दिल से सुक्रिया अदा करता हूँ । जो आप सबने इस छोटी सी मुहिम को इस मकाम तक पहुंचाया।आप सभी लोगो ने निस्वार्थ भावना से मानवता की सेवा से जुड़े और रक्तदान कर जिन्दगी बचाना सच्ची मानवता की मिशाल इसके लिए आपसभी के जज्बे को सलाम करता हूँ और धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ ।


 
						



 
 

 
 
 
 
 
Nov 25 2024, 19:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.1k