अनियंत्रित कार हाईवे पर खड़ी ट्रक से टकराई चालक की मौत, एक महिला सहित तीन बच्चे घायल
अयोध्या।कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट के समीप प्रयागराज हाईवे पर सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे हुए भीषण सड़क हादसे में कार चालक युवक के दर्दनाक मौत हो गई जबकि कार में सवार एक महिला सहित तीन बच्चों सहित चार लोग घायल हो गए। कार सवार प्रयागराज से गोरखपुर जा रहे थे। जैसे ही खजुरहट के पास पहुंचे कार अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे गलत ढंग से खड़ी ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और कार के परखच्चे उड़ गए।
Ñ दुर्घटना में कार चालक अभिषेक त्रिपाठी 45 वर्ष निवासी सरस्वतीपुरम थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तथा कार में बैठी उनकी पत्नी सोनी त्रिपाठी 42 वर्ष और दो पुत्रियां सान्हवी 7 वर्ष, श्रीमिका 3 माह तथा 15 वर्षीय निशि पांडेय पुत्री राजीव पांडेय घायल हो गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद मृतक और सभी घायलों को कार से बाहर निकला गया। तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर पहुंचाया गया। जांच पड़ताल के बाद इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक अनुराग गुप्ता ने अभिषेक त्रिपाठी को मृत घोषित कर दिया। तथा अभिषेक की पत्नी सोनी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया किया।
कोतवाली पुलिस द्वारा सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दुर्घटना करने वाली ट्रक को कब्जे में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। क्षेत्र के लोगों द्वारा बताया गया कि खजुरहट चौराहा और उसके आसपास अयोध्या प्रयागराज हाईवे के किनारे पटरी तक किए गए आक्रमण के चलते आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। जिसमें लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ती है। खजुरहट चौराहे के दक्षिण दर्जनों ट्रक चालक मोरंग भर कर अपनी ट्रक ले आकर यहां खड़ी करते हैं तथा बिक्री करते हैं। मोरंग भरी ट्रकों के इधर-उधर खड़ी रहने से दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है।
Nov 25 2024, 19:43