*कोशिशों के बाद भी अतिक्रमण मुक्त नहीं हो सके नगर* *कई अभियानों के बाद भी अतिक्रमण जस का तस,जनता के साथ व्यापारी भी परेशानी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। तमाम कोशिशों के बाद भी जिले के निकायों को अतिक्रमण से मुक्त नहीं मिल पा रहा है। नगर के हर प्रमुख बाजारों की पटरियां अतिक्रमण की चपेट में हैं। स्थिति यह है कि अतिक्रमण के कारण सड़कें तो सिकुड़ ही जा रही है। वहीं दूसरी तरफ बाजार निकलने वाले लोगों के अलावा दुकानदार भी परेशान होते हैं। जिले में भदोही और गोपीगंज नगर पालिका के अलावा ज्ञानपुर, सुरियावां, घोसिया, खमरिया और नई बाजार जैसे प्रमुख नगर निकाय है। निकायों में साफ-सफाई इत्यादि की व्यवस्था रखना तो नगर पंचायत की जिम्मेदारी होती है, लेकिन अतिक्रमण हो रही पटरियों को कब्जा मुक्त करना और पटरियों को खाली कराना निकाय प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन व यातायात की भी जिम्मेदारी है।
गोपीगंज - गोपीगंज नगर में मिर्जापुर तिराहा, बड़ा चौराहा, ज्ञानपुर - गोपीगंज मार्ग के अलावा छोटी चौमुहानी, अंजही मोहाल, सदर मोहाल, खड़हट्टी मोहाल, मिर्जापुर रोड पर ठेले - खुमचे वालों के साथ कुछ व्यपारी अपने दुकाने के सामने पटरियों पर सामान सजा देते हैं। जिससे सड़क सिकुड़ गई है।
ज्ञानपुर - ज्ञानपुर नगर पंचायत में मुखर्जी पार्क, शीतल पाल तिराहा, दुर्गागंज त्रिमुहानी, नथईपुर मार्ग, जिला अस्पताल रोड आदि पर अतिक्रमण देखने को मिलता है। मुख्यालय का नगर होने के कारण अक्सर अधिकारियों का भी आना-जाना होता है। वे भी कई बार फंसते हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी है।
घोसिया - नगर पंचायत घोसिया में मुख्य मार्ग व नाली के ऊपर तेजी से अतिक्रमण हो रहा है। जिसमें सिंहा रोड से मिश्रानी नहर तक, पक्का चौक, वार्ड नंबर 12 , ताजिया रोड, घोसिया मेन मार्केट सदर रोड से स्टेट बैंक और राजपुर वार्ड नंबर पांच पर अतिक्रमण दिखता है। शाम होते ही इन मार्गों पर जाम लग जाते हैं।
भदोही - भदोही रेलवे स्टेशन के बाहर स्टेशन रोड पर सुबह से लेकर शाम तक ई- रिक्शा,पटरी दुकानदारों का कब्जा होता है। जिससे अक्सर जाम लग जाता है। वहीं नगर पालिका तिराहा हाल ही में विकसित किया गया है। इसके अलावा गाजिया रेलवे ओवर ब्रिज तिराहे पर फलों के दुकानदारों के कारण समस्या होती है। नगर के ठकुरा रोड,अजिमुल्लाह चौराहा भी जाम के मुख्य केंद्र बनते जा रहे हैं।
सुरियावां - नगर में थाने के पश्चिम रोड पर ही अतिक्रमण देखा जा रहा है। शेखर आजाद नगर फाटक गली व इंदिरा नगर में लोगों ने 14 फीट की सड़क को अतिक्रमण कर सात फीट कर दिया है।
निकायों में अगर अतिक्रमण है तो एसडीएम और ईओ की जिम्मेदारी है कि सड़क की पटरियों को अतिक्रमण मुक्त कराएं। जिससे सुगम आवागमन के साथ ही बाजारों में आने वाले लोगों को भी परेशानी न हो। कुंवर वीरेंद्र मौर्य एडीएम वित्त व राजस्व
Nov 25 2024, 19:01