सपा ने चुनाव आयोग पर खड़े किए सवाल, बीजेपी से मिलीभगत कर धांधली के लगाए आरोप
डेस्क:–यूपी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है। सभी 9 सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। शुरुआती रूझानों में भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है। वहीं समाजवादी पार्टी पीछे चल रही है। इस बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। सपा के मीडिया सेल ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है।
समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट किया है। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग, यूपी चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को टैग करते हुए लिखा- बताएं कि काफी देर से चुनावी मतगणना का डाटा वेबसाइट पर अपलोड क्यों नहीं किया जा रहा ? क्या भाजपा सत्ता के इशारे पर आपके द्वारा भाजपा से मिलीभगत करके किसी धांधली की साजिश है ?
आगे लिखा ‘क्या जनता अपने अधिकार और जनमत की सुरक्षा के लिए सड़कों पर उतरेगी तभी आप को समझ में आएगा ? जनमत के साथ खिलवाड़ मत कीजिए महोदय इसके गंभीर दुष्परिणाम होंगे क्यों कि अब बेईमान चुनाव आयोग भी जनता के निशाने पर है ,जनता भी चुनाव आयोग की बेईमानी को समझ रही है और जनता बेहद गुस्से में है।’
यूपी के मैनपुरी की करहल, अंबेडकरनगर की कटेहरी, कानपुर शहर की सीसामऊ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, मिर्जापुर की मझवां, प्रयागराज की फूलपुर, मुरादाबाद की कुंदरकी और अलीगढ़ की खैर सीट पर उपचुनाव हुए हैं। इनमें से करहल, कटेहरी, कुंदरकी और सीसामऊ सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था। जबकि गाजियाबाद, फूलपुर और खैर सीट बीजेपी के पास थी। वहीं मीरापुर सीट पर आरएलडी और मझवां सीट निषाद पार्टी के खाते में गई थी।
मैट्रिज के एग्जिट पोल में 7 सीट भाजपा और 2 सीट सपा के खाते में जाता दिखाया है। टाउम्स नाउ के मुताबिक, 6 सीट पर भाजपा और 3 सीट पर सपा की जीत का अनुमान है। वहीं जी न्यूज ने 5 सीट पर बीजेपी और 4 सीट पर सपा की जीत का आंकलन किया है। यूपी की 9 सीटों पर कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनमें 11 महिला प्रत्याशी हैं। इन सभी के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा।
यूपी उपचुनाव के रिजल्ट पर सभी की नजरें टिकी हुई है। 9 विधानसभा सीटों पर कौन बाजी मारेगा, इसका फैसला कुछ ही देर में हो जाएगा। लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) आपको डाक मतपत्रों की गिनती से लेकर आखिरी वोट तक पल-पल की जानकारी से लगातार अपडेट करता रहेगा। किस विधानसभा सीट से कौन आगे कौन पीछे, कौन जीता कौन हारा यह सभी जानकारी सबसे पहले हम आप तक पहुंचाएंगे। उत्तरप्रदेश की 9 विधानसभा सीटों का सही, सटीक और सबसे तेज नतीजे देखने के लिए लल्लूराम डॉट कॉम से जुड़े रहिए।
Nov 25 2024, 10:50