महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम: महायुति की जीत के बाद अजित पवार, देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने क्या कहा? जानें
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. कई सीटों पर जीत-हार का ऐलान हो चुका है. कई जगह अभी काउंटिंग जारी है. महायुति (बीजेपी, शिवसेना ‘एकनाथ शिंद’, एनसीपी ‘अजित पवार’) 220 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करती दिख रही है. बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के लिए ये ऐतिहासिक जीत है. चुनाव परिणाम को लेकर महायुति के तीनों दलों (देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, एकनाथ शिंदे) के बड़े नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आइए जानते हैं किस नेता ने क्या कहा…
चुनाव परिणाम पर अजित पवार ने कहा, लोकसभा में हमसे जो भी गलतियां हुई थीं, हमने उनको दुरुस्त करने की कोशिश की. हमने कुछ योजनाएं शुरू कीं. इसमें लाडली बहन योजना भी थी, जो निर्णायक साबित हुई. जब से मैं राजनीति कर रहा हूं, मैंने कभी नहीं देखा कि राज्य में किसी गठबंधन को 2 सौ से ज्यादा सीटें मिली हों. इस चुनाव में हमारी विरोधी पार्टियां पस्त हो गईं.
हमने आंकड़े देखे और देवेंद्र को फोन किया
अजित ने कहा, जैसे-जैसे हमने आंकड़े देखे और देवेंद्र को फोन किया और कहा कि हमें बहुत काम करना होगा. हमें केंद्र सरकार का सपोर्ट है, ये बड़ा आधार है. आज इन नतीजों को लेकर बहुत सारे लोग ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं. ये वही लोग हैं जो लोकसभा चुनाव में खुश थे. राज्य का ऐसा कोई भी इलाका नहीं है, जहां हमें निराशा मिली हो.
उन्होंने कहा, बहुत जगह अभी वोटों की गिनती चल रही है. हमारी सीटें और भी बढ़ सकती हैं. हमें लोगों के लिए बहुत काम करना पड़ेगा क्योंकि लोगों ने इतनी बड़ी जीत दी है. जनता ने जो भरोसा जताया है, उस पर हम खरे उतरेंगे. लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम राज्य को आगे ले जाएंगे.
जनता के भरोसे को हम कायम रखेंगे
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, थोड़ी देर पहले ही मैंने अपनी बात रखी है. मैं राज्य की जनता के सामने नतमस्तक हूं. ये जीत हमारी जिम्मेदारी बढ़ाने वाली जीत है. जनता ने पीए मोदी पर भरोसा जताया है. जनता के भरोसे को हम कायम रखेंगे.
एकनाथ शिंदे ने कहा, आज महाराष्ट्र के लिए ऐतिहासिक दिन है. पिछले बहुत सालों से आप चुनाव देख रहे हैं लेकिन यह चुनाव लोगों ने अपने हाथ में लिया था. यह ऐतिहासिक विजय है. लोगों ने हम पर प्रेम और वोटों की बारिश की है. लाडली बहन योजना, लाडला किसान योजना को लेकर लोगों ने बहुत प्रेम जताया है. इसके लिए मैं जनता का आभार व्यक्त करता हूं.
हमने सबके लिए काम किया
उन्होंने कहा, पिछले सवा दो साल में हमने बहुत काम किया है. हमने जो फैसला लिए वो पहले कभी नहीं लिए गए. महाविकास अघाड़ी ने जो काम बंद कर दिए थे, हमने वो शुरू किए. हमने चुनाव में कहा था कि पूरे राज्य का विकास हो और सभी को लाभ मिले. अटल सेतु, मेट्रो जैसे हमने कल्याणकारी काम किए. जिसका हमें लाभ भी मिला.
शिंदे ने कहा, हमने बुजुर्गों के लिए काम किया. किसानों के लिए काम किया. किसानों को हमने 15 हजार करोड़ का मुआवजा भी दिया है. हमारा मकसद राज्य को आगे लेकर जाना है. केंद्र सरकार से हमें इसके लिए मदद मिलती रही. लोग हम पर आरोप लगाते रहे कि हम रेवड़ियां बांट रहे हैं. हमने इन आरोपों का सामना किया. लाडली बहन योजना जैसी योजनाओं का बहनों को लाभ मिला. हमने इसका प्रोसेस भी सरल किया. जिससे लोगों को भरोसा हुआ कि बात करने वाली नहीं काम करने वाली सरकार है.
लोगों ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया
उन्होंने कहा, ये आम लोगों की सरकार है. लोगों को इस बात का भरोसा है. हम कॉमन मैन के लिए काम करके उसे सुपरमैन बनाना चाहते हैं. विपक्ष ने लोकसभा के चुनाव में फेक नैरेटिव चलाया था. बावजूद इसके लोगों ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया और उनको फिर से पीएम बनाया. हम जब से सत्ता में आए तब से ये लोग सरकार गिरने की बातें कर रहे थे. हमने कभी किसी पर आरोप नहीं लगाया. हमने अपने काम से जवाब दिया. हम लोग जनता के बीच रहने वाले लोग हैं.
शिंदे ने कहा, कार्यकर्ता घर में नहीं लोगों के दरवाजे पर अच्छा लगता है. 2019 में जो सरकार बननी चाहिए थी वो सरकार नहीं बनी, ये चीज लोगों को पसंद नहीं आई. फिर लोगों ने तय कर लिया कि शिवसेना और एनसीपी किसकी है… शिंदे की इस बात पर देवेंद्र और अजित खिलखिलाकर हंस पड़े.
उन्होंने कहा, इस चुनाव में हमने मिलकर काम किया. मोदी जी ने विकास के लिए एक साथ आने की अपील की थी, लोगों ने इसका गलत अर्थ निकालने की कोशिश की, जिन लोगों ने ऐसा करने की कोशिश की, उन्हें जवाब मिल चुका है. शिंदे ये बात पीएम मोदी के नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ पर कही.
Nov 24 2024, 12:15