किशोरी का बेल्ट से गला दबाकर लूट की घटना को दिया अंजाम
जगतपुर ,रायबरेली। थाना क्षेत्र के विशनुपुर मजरे उड़वा में तीन लुटेरों ने घर में घुसकर किशोरी का बेल्ट से गला दबाकर ,व पैर बांधकर घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया तथा बॉक्स व आलमारी का ताला तोड़कर सोने चांदी का जेवरात व नगदी पार कर दिया घटना की जानकारी पर हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने एक युवक को दबोच कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
थाना क्षेत्र के विशनुपुर मजरे उडवा में राकेश कुमार लकड़ी की ठेकेदारी करते हैं। वह यूकेलिप्टस के पेड़ों की कटाई करवा रहे थे। और उनकी बेटी संगीता घर में अकेली थी ।तभी गांव का एक युवक व दो अज्ञात लोग घर में घुस आए। किशोरी के शोर सराबा मचाने पर तीनों लुटेरों ने धोती से किशोरी का पैर बांध दिया। व बेल्ट से गला दबा दिया। जिससे किशोरी बेहोश हो गई। उसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया बॉक्स व अलमारी का ताला तोड़कर घर में रखें कान की झुमकी ,बेसर मंगलसूत्र ,हाफ पेटी ,हाथ फूल पायजेब ,नाक की कील व ?70000 नगद लूट ले गए।
पीड़ित ने बताया चोरी हुई सामान की कीमत लगभग दो लाख रुपए है। घटना की जानकारी होने पर मौके से भाग रहे गांव निवासी एक लुटेरे को ग्रामीणों ने दबोच लिया और जगतपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। और बेहोश किशोरी को जगतपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया ।वहीं पीड़ित राकेश कुमार ने थाने में तहरीर देकर गांव निवासी एक युवक को नामजद किया तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ भी तहरीर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जब इस बाबत जगतपुर थानेदार अजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर चोरी का वियोग पंजीकृत कर लिया गया है। तथा नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर कार्यवाही की गई।
Nov 23 2024, 15:33