सपा ने चुनाव आयोग पर खड़े किए सवाल, बीजेपी से मिलीभगत कर धांधली के लगाए आरोप

डेस्क:–यूपी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है। सभी 9 सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। शुरुआती रूझानों में भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है। वहीं समाजवादी पार्टी पीछे चल रही है। इस बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। सपा के मीडिया सेल ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है।

समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट किया है। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग, यूपी चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को टैग करते हुए लिखा- बताएं कि काफी देर से चुनावी मतगणना का डाटा वेबसाइट पर अपलोड क्यों नहीं किया जा रहा ? क्या भाजपा सत्ता के इशारे पर आपके द्वारा भाजपा से मिलीभगत करके किसी धांधली की साजिश है ?

आगे लिखा ‘क्या जनता अपने अधिकार और जनमत की सुरक्षा के लिए सड़कों पर उतरेगी तभी आप को समझ में आएगा ? जनमत के साथ खिलवाड़ मत कीजिए महोदय इसके गंभीर दुष्परिणाम होंगे क्यों कि अब बेईमान चुनाव आयोग भी जनता के निशाने पर है ,जनता भी चुनाव आयोग की बेईमानी को समझ रही है और जनता बेहद गुस्से में है।’

यूपी के मैनपुरी की करहल, अंबेडकरनगर की कटेहरी, कानपुर शहर की सीसामऊ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, मिर्जापुर की मझवां, प्रयागराज की फूलपुर, मुरादाबाद की कुंदरकी और अलीगढ़ की खैर सीट पर उपचुनाव हुए हैं। इनमें से करहल, कटेहरी, कुंदरकी और सीसामऊ सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था। जबकि गाजियाबाद, फूलपुर और खैर सीट बीजेपी के पास थी। वहीं मीरापुर सीट पर आरएलडी और मझवां सीट निषाद पार्टी के खाते में गई थी।

मैट्रिज के एग्जिट पोल में 7 सीट भाजपा और 2 सीट सपा के खाते में जाता दिखाया है। टाउम्स नाउ के मुताबिक, 6 सीट पर भाजपा और 3 सीट पर सपा की जीत का अनुमान है। वहीं जी न्यूज ने 5 सीट पर बीजेपी और 4 सीट पर सपा की जीत का आंकलन किया है। यूपी की 9 सीटों पर कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनमें 11 महिला प्रत्याशी हैं। इन सभी के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा।

यूपी उपचुनाव के रिजल्ट पर सभी की नजरें टिकी हुई है। 9 विधानसभा सीटों पर कौन बाजी मारेगा, इसका फैसला कुछ ही देर में हो जाएगा। लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) आपको डाक मतपत्रों की गिनती से लेकर आखिरी वोट तक पल-पल की जानकारी से लगातार अपडेट करता रहेगा। किस विधानसभा सीट से कौन आगे कौन पीछे, कौन जीता कौन हारा यह सभी जानकारी सबसे पहले हम आप तक पहुंचाएंगे। उत्तरप्रदेश की 9 विधानसभा सीटों का सही, सटीक और सबसे तेज नतीजे देखने के लिए लल्लूराम डॉट कॉम से जुड़े रहिए।
सात सीटों के नतीजों पर सबकी नजर, वोटों की गिनती जारी

डेस्क:–राजस्थान की सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए आज का दिन बेहद अहम है। 13 नवंबर को हुए मतदान की गिनती जारी है, और यह तय करेगा कि मरूधरा की राजनीतिक तस्वीर कैसी होगी। झुंझुनूं, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूंबर और चौरासी सीटों के नतीजों के लिए सात मतगणना केंद्रों पर 98 टेबलों पर 141 राउंड में गिनती की जा रही है। सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है।

चौरासी सीट से भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के अनिल कटारा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं।

चौथे राउंड: अनिल कटारा 6,676 वोटों से आगे।
कटारा को मिले वोट: 18,835
भाजपा के कारीलाल: 12,159
कांग्रेस के महेश रोत: 5,591
दूसरे राउंड: कटारा 6,612 वोटों से आगे थे।

खींवसर सीट पर भाजपा प्रत्याशी ने दूसरे राउंड तक 1,142 वोटों की बढ़त बना ली है। यह सीट हनुमान बेनीवाल के गढ़ के रूप में जानी जाती है, लेकिन भाजपा फिलहाल मजबूत दिख रही है।


रामगढ़ सीट पर भी भाजपा ने बढ़त बना ली है।

दौसा में कांग्रेस के डीसी बैरवा ने तीसरे राउंड तक 1,981 वोटों की बढ़त बना ली है।

पहला राउंड: कांग्रेस 940 वोटों से आगे थी।
मतगणना कुल 18 राउंड में होगी।
कांग्रेस की बढ़त से समर्थकों में उत्साह है, जबकि भाजपा में निराशा देखी जा रही है।

सलूंबर सीट पर बीएपी के जितेश कटारा ने लगभग 2,000 वोटों की बढ़त बना ली है।

केदारनाथ सीट पर बड़ा उलटफेर, BJP सबसे आगे, तीसरे नंबर पर पहुंची कांग्रेस

डेस्क:–उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए आज नतीजे का दिन है। सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती की गई। इसके बाद ईवीएम मशीनों के वोटों की गिनती शुरू हुई। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी से आशा नौटियाल और कांग्रेस से मनोज रावत के बीच मुकाबला है। शुरुआती रूझानों में बड़ा उलफेटर देखने को मिला है।

केदारनाथ विधानसभा सीट से बीजेपी आगे चल रही है। दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी है। वहीं कांग्रेस पार्टी तीसरे नंबर पर है। केदारनाथ सीट पर कुल 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। बीजेपी विधायक शैलारानी रावत का 9 जुलाई को निधन हो जाने के कारण केदारनाथ विधानसभा सीट खाली हो गई थी। यहां 57 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई थी।

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए 173 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। निर्वाचन आयोग ने 10 संवेदनशील बूथ को चिन्हित किया था। जबकि केदारनाथ विधानसभा को 2 जोनल मजिस्ट्रेट और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में बांटा था। वहीं आज मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार की देखरेख में वोटों की गिनती की जा रही है।

केदारनाथ उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने आशा नौटियाल, कांग्रेस ने मनोज रावत और उत्तराखंड क्रांति दल से डॉ. आशुतोष भंडारी मैदान में हैं। वहीं तीन अन्य उम्मीदवार आरपी सिंह, त्रिभुवन सिंह चौहान और प्रदीप रोशन रुड़िया बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं।

उत्तराखंड की केदारनाथ विधासनभा उपचुनाव के रिजल्ट पर सभी की नजरें टिकी हुई है। इस सीट पर कौन बाजी मारेगा, इसका फैसला कुछ ही देर में हो जाएगा। लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) आपको डाक मतपत्रों की गिनती से लेकर आखिरी वोट तक पल-पल की जानकारी से लगातार अपडेट करता रहेगा। कौन आगे कौन पीछे, कौन जीता कौन हारा यह सभी जानकारी सबसे पहले हम आप तक पहुंचाएंगे। केदरनाथ सीट का सही, सटीक और सबसे तेज नतीजे देखने के लिए लल्लूराम डॉट कॉम से जुड़े रहिए।

खींवसर उपचुनाव: कौन बनेगा विजेता, कनिका बेनीवाल या रेवंत राम डांगा?10 लाख की लगी शर्त

डेस्क:–राजस्थान विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के बीच खींवसर सीट का परिणाम सबसे ज्यादा चर्चित है। नागौर जिले की यह सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल का गढ़ मानी जाती है। इस बार आरएलपी ने हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने उनके पूर्व सहयोगी रेवंत राम डांगा को टिकट दिया है। कांग्रेस ने भी यहां से अपना उम्मीदवार उतारकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है।

खींवसर सीट के नतीजे शनिवार दोपहर तक घोषित हो जाएंगे। इस मुकाबले में आरएलपी, भाजपा और कांग्रेस तीनों पार्टियों के समर्थकों की उत्सुकता चरम पर है।

चुनाव परिणाम से पहले जोधपुर ग्रामीण के भोपालगढ़ के रतकुड़िया गांव में बड़ा दिलचस्प वाकया सामने आया है। हनुमान बेनीवाल के समर्थक डॉ. गणपत खोजा ने उनकी जीत पर 5 लाख रुपये की शर्त लगाई है। वहीं, भाजपा उम्मीदवार रेवंत राम डांगा के पक्ष में मेड़ता प्रधान संदीप खोजा के चाचा ने 5 लाख रुपये की शर्त लगाई है। यह रकम नकद जमा की गई है।

शर्त लगाने वाले दोनों पक्षों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि 5-5 लाख रुपये की शर्त खुलेआम लगाई जा रही है। दोनों पक्षों ने तय किया है कि जो भी उम्मीदवार जीतेगा, उसके समर्थक पूरे 10 लाख रुपये ले जाएंगे।

वायरल वीडियो में शर्त की रकम के लिए रखी गई रुपयों से भरी थैली भी दिखाई दे रही है। हथाई पर चर्चा करते लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि हनुमान बेनीवाल की जीत पर उनके समर्थक 10 लाख रुपये ले जाएंगे, जबकि रेवंत राम डांगा की जीत पर यह रकम उनके समर्थकों को मिलेगी।

रतकुड़िया गांव जाट बाहुल्य क्षेत्र है, और दोनों उम्मीदवार भी जाट समुदाय से आते हैं। यहां उपचुनाव को लेकर जाट समुदाय में जबरदस्त उत्साह है। समर्थकों द्वारा शर्त लगाने का यह मामला भी इसी उत्साह का हिस्सा है।

अब देखना यह है कि खींवसर में बाजी हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल मारती हैं या भाजपा के रेवंत राम डांगा जीत दर्ज करते हैं। शनिवार को इस दिलचस्प मुकाबले का नतीजा साफ हो जाएगा।
24 घंटे बाद होगी उपचुनाव वोटों की गिनती, सबसे पहले गिद्दड़बाहा सीट के नतीजे आने की संभावना

डेस्क:–पंजाब की चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी। इस दौरान सबसे पहले गिद्दड़बाहा सीट का नतीजा आने की संभावना है। इस सीट पर कुल 13 राउंड में वोटों की गिनती पूरी होगी। गिद्दड़बाहा से भाजपा उम्मीदवार मनप्रीत बादल, जो पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के भतीजे हैं, कांग्रेस से अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग, और आम आदमी पार्टी से पूर्व अकाली नेता हरदीप सिंह ढिल्लों उम्मीदवार हैं।

चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पूरी प्रक्रिया पर चुनाव आयोग नजर रखेगा। इसके अलावा, लगभग 3,000 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी।

इस उपचुनाव में कुल 45 उम्मीदवार मैदान में हैं। डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती गुरदासपुर के सुखजिंदरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में होगी, जहां 18 राउंड में गिनती पूरी होगी। चब्बेवाल (अनुसूचित जाति) सीट के लिए वोटों की गिनती रियात और बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, होशियारपुर में होगी, जहां 15 राउंड में गिनती होगी। बर्नाला विधानसभा सीट की गिनती 16 राउंड में एसडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बर्नाला में की जाएगी। गिद्दड़बाहा सीट के लिए सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के), गिद्दड़बाहा में वोटों की गिनती होगी।


20 नवंबर को हुए मतदान में चारों सीटों पर कुल 63.91% वोटिंग हुई। गिद्दड़बाहा में सबसे अधिक 81.90% मतदान दर्ज किया गया, जबकि चब्बेवाल में सबसे कम 53.43% वोटिंग हुई। चब्बेवाल में महिलाओं ने पुरुषों से अधिक वोट डाले। यहां 42,591 महिलाओं और 42,585 पुरुषों ने वोटिंग की। डेरा बाबा नानक में 64.01% और बर्नाला में 56.34% मतदान हुआ।

पंजाब के इन उपचुनावों के नतीजे आगामी राजनीतिक समीकरणों पर बड़ा असर डाल सकते हैं। सभी राजनीतिक दलों और जनता की निगाहें गिनती पर टिकी हुई हैं।

पंजाब : 24 घंटे बाद होगी उपचुनाव वोटों की गिनती, सबसे पहले गिद्दड़बाहा सीट के नतीजे आने की संभावना
कुर्सी पर सियासत: कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक से पहले नेता प्रतिपक्ष की हटाई चेयर, BJP बोली- जैसे जीतू पटवारी के लिए पार्टी, वैसे उमंग सिंघार के लिए कुर्सी गई तेल लेने
फांसी के फंदे पर झूला टीचर: पेड़ से लटका मिला शव, जेब में मिले सुसाइड नोट में लिखी चौंकाने वाली बात…
Politics of MP: कांग्रेस विधायक ने धीरेंद्र शास्त्री की ‘हिंदू एकता यात्रा’ को बताया बीजेपी प्रायोजित, BJP प्रवक्ता बोले- दिग्विजय के बेटे जयवर्धन कैसे शामिल हुए
‘सरकार की साख’ को बट्टा लगा रहे पुलिसकर्मी: घूसघोर सिपाही ने जबरन दुकानदार के अकाउंट में मंगवाई रिश्वत, SP ने किया लाइन अटैच
पर्यटन बना स्व सहायता समूहों का आधार, यात्रा आउटलेट्स के जरिए लाखों का कारोबार, पहाड़ी महिलाएं हुई मालामाल

डेस्क:–चारधाम यात्रा और पर्यटन गतिविधियां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य की महिलाओं के लिए आर्थिक सशक्तिकरण का आधार बन रही हैं। इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर माह तक महिला स्वयं सहायता समूहों ने यात्रा मार्ग और प्रमुख पर्यटन केंद्रों पर खुले यात्रा आउटलेट्स के माध्यम से 91.75 लाख की बिक्री करते हुए, 29.7 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।

ग्राम्य विकास विभाग के अधीन संचालित उत्तराखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा श्रद्धालुओं और पर्यटकों को उत्तराखण्ड की समृद्ध परंपरा और संस्कृति से परिचित कराने के साथ ही ग्रामीण महिलाओं की आर्थिकी में सुधार के लिए प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर 110 ‘यात्रा आउटलेट्स’ स्थापित किए गए हैं। जो स्थानीय ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ।

सचिव ग्राम्य विकास राधिका झा के मुताबिक, यात्रा आउटलेट्स पर हस्तनिर्मित ऊनी वस्त्र, पहाड़ी मसाले, जैविक अचार, स्मृति चिन्ह, मिलेट-आधारित खाद्य पदार्थ बिक्री के लिए उपलब्ध रहते हैं। ‘यात्रा आउटलेट्स’ न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में कारगर साबित हुए हैं, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को प्रचारित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उत्तराखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (USRLM) के जरिए राज्य के 13 जनपदों के 95 विकास खंडों में 67,172 स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) का गठन किया गया है, जिनसे लगभग 5 लाख ग्रामीण महिलाओं को जोड़ा गया है। राज्य सरकार द्वारा यात्रा आउटलेट्स, सरस केंद्र, और ग्रोथ सेंटर के जरिए इन समूहों के उत्पादों की बिक्री के लिए सहायता प्रदान करती है। USRLM के सहयोग से महिला समूहों द्वारा राज्य में 8 मिलेट बेकरी इकाइयाँ स्थापित की गई हैं।
आगामी चारधाम यात्रा की तैयारी शुरू, CM धामी ने अधिकारियों के साथ की बैठक,यात्रा प्राधिकरण गठन करने के दिए निर्देश

डेस्क:–चारधाम यात्रा 2024 के सकुशल सम्पन्न होने के साथ ही प्रदेश सरकार आगामी चारधाम यात्रा की तैयारी में जुट गई है। चार धाम यात्रा को प्रदेश की आर्थिकी का आधार मानते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को यात्रा प्राधिकरण का गठन प्राथमिकता पर करने के साथ ही आगामी यात्रा तैयारियां अभी से शुरू करने के निर्देश दिए है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यात्रा को बढ़ावा देने के साथ ही इसे व्यवस्थित करने के लिए यात्रा प्राधिकरण का गठन प्राथमिकता पर किया जाए, इसके लिए सभी हितधारकों की राय ली जाए। साथ ही बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों और पयर्टकों की सुविधा के लिए पयर्टन विभाग की वेबसाइट को और अधिक बेहतर बनाया जाए, ताकि यात्रा से संबंधित सभी जानकारी वेबसाइट पर ही मिल जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा काल में क्षतिग्रस्त मुख्य मार्गों के साथ ही आंतरिक मार्गों को भी प्राथमिकता पर ठीक किया जाए, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के लिए अलग अलग सचिवों को दायित्व दिए जाने के साथ ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हर सप्ताह बैठक करने और कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखण्ड के लिए बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाए।
सीएम ने मतदाताओं से की वोटिंग की अपील,

डेस्क:–मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से बढ़-चढ़कर वोट देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मैं केदारनाथ विधानसभा के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। केदारनाथ में जो विकास के कार्य चल रहे हैं उन्हें गति देने में अपना सहयोग प्रदान करें।

सीएम ने आगे कहा कि आज महाराष्ट्र और झारखंड में भी मतदान हो रहा है। वहां के भी सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि मतदान में भाग लेकर डबल इंजन की सरकार बनाएं”।

केदारनाथ मंदिर निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि केदारनाथ में दिव्य केदार, भव्य केदार का निर्माण हो रहा। 2000 करोड़ की धनराशि से दिव्य, भव्य केदार का निर्माण किया जा रहा है। पूरे केदारनाथ धाम में विकास कार्य चलाए जा रहे हैं। डबल इंजन की सरकार लगातार विकास के कार्य कर रही है।
जगद्गुरु रामभद्राचार्य स्वामी की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में हो रही दिक्कत
फाइल फोटो

डेस्क:–जगद्गुरु रामभद्राचार्य स्वामी (74) की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके चलते उन्हें देहरादून एयरलिफ्ट किया गया है। उन्हें सिनर्जी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद उन्हें इलाहाबाद से एयरलिफ्ट कर देहरादून लाया गया। शाम करीब सात बजे वे देहरदून पहुंचे। जहां उन्हें भर्ती कराया गया है। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।

बता दें कि इससे पहले भी देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया। सेहत में सुधार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। उस समय भी उनको सांस लेने में परेशानी हो रही थी। गौरतलब है कि रामभद्राचार्य महाराज की चार साल पहले ओपन हार्ट सर्जरी भी हुई है।
Volkswagen और Skoda करेंगी गियरबॉक्‍स में बदलाव,मौजूदा गियरबॉक्‍स की जगह आएगा 8स्‍पीड गियरबॉक्‍स,ड्राइविंग और माइलेज में होगा सुधार


डेस्क:–भारतीय बाजार में Skoda और Volkswagen की ओर से कई बेहतरीन कारों और एसयूवी की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों कंपनियों की ओर से ऑफर की जाने वाली कारों और एसयूवी में जल्‍द ही नया गियरबॉक्‍स दिया जा सकता है। ऐसा कब तक किया जा सकता है और किस तरह की खासियत के साथ नए गियरबॉक्‍स को लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक स्‍कोडा और फॉक्‍सवैगन की ओर से ऑफर की जाने वाली कारों में जल्‍द ही नया गियरबॉक्‍स देखने को मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की योजना 8स्‍पीड गियरबॉक्‍स (AQ 300) के साथ कारों को ऑफर करने की है।

स्‍कोडा और फॉक्‍सवैगन दोनों कंपनियां अपनी कारों और एसयूवी में 6 स्‍पीड AT गियरबॉक्‍स को ऑफर करती हैं। लेकिन इस गियरबॉक्‍स की जगह 8स्‍पीड का नया टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्‍स दिया जाएगा। जिसे 1.5 लीटर की क्षमता वाले इंजन के साथ लाया जाएगा।

दोनों ही कंपनियों की ओर से जब नए गियरबॉक्‍स के साथ अपनी कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाएगा तो वह सभी अपने सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा टॉर्क के साथ आने वाली कारों की लिस्‍ट में शामिल हो जाएंगी। मौजूदा समय में 1.5 लीटर इंजन के साथ जिस 6 स्‍पीड AT गियरबॉक्‍स को दिया जाता है उससे 250 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। लेकिन नए गियरबॉक्‍स के साथ यह आंकड़ा बढ़कर 300 न्‍यूटन मीटर के टॉर्क तक हो जाएगा।

नए गियरबॉक्‍स के कारण ड्राइव साइकिल में इंजन पर भार कम होगा जिससे कम CO2 जनरेट होगी और इसका नतीजा यह होगा कि गाड़ी की माइलेज में बढ़ोतरी हो जाएगी। इसके अलावा नए गियरबॉक्‍स के कारण गाड़ी की पावर में भी बढ़ोतरी होगी। नए गियरबॉक्‍स के कारण कीमतों में बढ़ोतरी भी हो सकती है लेकिन कंपनियों की आरे से कोशिश की जाएगी कि इनको स्‍थानीय स्‍तर पर ही बनाया जाए जिससे इनकी कीमत कम रखने में मदद मिलेगी।


फिलहाल कंपनी की ओर से इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि नए 8स्‍पीड गियरबॉक्‍स को स्‍कोडा और फॉक्‍सवैगन की ओर से 2025 और 2026 के बीच सभी कारों में अपडेट किया जा सकता है। खास बात यह है कि 2025 में कंपनियां अपनी कारों को मिड लाइफ अपडेट देने की भी तैयारी कर रही हैं।