खींवसर उपचुनाव: कौन बनेगा विजेता, कनिका बेनीवाल या रेवंत राम डांगा?10 लाख की लगी शर्त

डेस्क:–राजस्थान विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के बीच खींवसर सीट का परिणाम सबसे ज्यादा चर्चित है। नागौर जिले की यह सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल का गढ़ मानी जाती है। इस बार आरएलपी ने हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने उनके पूर्व सहयोगी रेवंत राम डांगा को टिकट दिया है। कांग्रेस ने भी यहां से अपना उम्मीदवार उतारकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है।

खींवसर सीट के नतीजे शनिवार दोपहर तक घोषित हो जाएंगे। इस मुकाबले में आरएलपी, भाजपा और कांग्रेस तीनों पार्टियों के समर्थकों की उत्सुकता चरम पर है।

चुनाव परिणाम से पहले जोधपुर ग्रामीण के भोपालगढ़ के रतकुड़िया गांव में बड़ा दिलचस्प वाकया सामने आया है। हनुमान बेनीवाल के समर्थक डॉ. गणपत खोजा ने उनकी जीत पर 5 लाख रुपये की शर्त लगाई है। वहीं, भाजपा उम्मीदवार रेवंत राम डांगा के पक्ष में मेड़ता प्रधान संदीप खोजा के चाचा ने 5 लाख रुपये की शर्त लगाई है। यह रकम नकद जमा की गई है।

शर्त लगाने वाले दोनों पक्षों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि 5-5 लाख रुपये की शर्त खुलेआम लगाई जा रही है। दोनों पक्षों ने तय किया है कि जो भी उम्मीदवार जीतेगा, उसके समर्थक पूरे 10 लाख रुपये ले जाएंगे।

वायरल वीडियो में शर्त की रकम के लिए रखी गई रुपयों से भरी थैली भी दिखाई दे रही है। हथाई पर चर्चा करते लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि हनुमान बेनीवाल की जीत पर उनके समर्थक 10 लाख रुपये ले जाएंगे, जबकि रेवंत राम डांगा की जीत पर यह रकम उनके समर्थकों को मिलेगी।

रतकुड़िया गांव जाट बाहुल्य क्षेत्र है, और दोनों उम्मीदवार भी जाट समुदाय से आते हैं। यहां उपचुनाव को लेकर जाट समुदाय में जबरदस्त उत्साह है। समर्थकों द्वारा शर्त लगाने का यह मामला भी इसी उत्साह का हिस्सा है।

अब देखना यह है कि खींवसर में बाजी हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल मारती हैं या भाजपा के रेवंत राम डांगा जीत दर्ज करते हैं। शनिवार को इस दिलचस्प मुकाबले का नतीजा साफ हो जाएगा।
24 घंटे बाद होगी उपचुनाव वोटों की गिनती, सबसे पहले गिद्दड़बाहा सीट के नतीजे आने की संभावना

डेस्क:–पंजाब की चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी। इस दौरान सबसे पहले गिद्दड़बाहा सीट का नतीजा आने की संभावना है। इस सीट पर कुल 13 राउंड में वोटों की गिनती पूरी होगी। गिद्दड़बाहा से भाजपा उम्मीदवार मनप्रीत बादल, जो पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के भतीजे हैं, कांग्रेस से अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग, और आम आदमी पार्टी से पूर्व अकाली नेता हरदीप सिंह ढिल्लों उम्मीदवार हैं।

चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पूरी प्रक्रिया पर चुनाव आयोग नजर रखेगा। इसके अलावा, लगभग 3,000 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी।

इस उपचुनाव में कुल 45 उम्मीदवार मैदान में हैं। डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती गुरदासपुर के सुखजिंदरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में होगी, जहां 18 राउंड में गिनती पूरी होगी। चब्बेवाल (अनुसूचित जाति) सीट के लिए वोटों की गिनती रियात और बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, होशियारपुर में होगी, जहां 15 राउंड में गिनती होगी। बर्नाला विधानसभा सीट की गिनती 16 राउंड में एसडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बर्नाला में की जाएगी। गिद्दड़बाहा सीट के लिए सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के), गिद्दड़बाहा में वोटों की गिनती होगी।


20 नवंबर को हुए मतदान में चारों सीटों पर कुल 63.91% वोटिंग हुई। गिद्दड़बाहा में सबसे अधिक 81.90% मतदान दर्ज किया गया, जबकि चब्बेवाल में सबसे कम 53.43% वोटिंग हुई। चब्बेवाल में महिलाओं ने पुरुषों से अधिक वोट डाले। यहां 42,591 महिलाओं और 42,585 पुरुषों ने वोटिंग की। डेरा बाबा नानक में 64.01% और बर्नाला में 56.34% मतदान हुआ।

पंजाब के इन उपचुनावों के नतीजे आगामी राजनीतिक समीकरणों पर बड़ा असर डाल सकते हैं। सभी राजनीतिक दलों और जनता की निगाहें गिनती पर टिकी हुई हैं।

पंजाब : 24 घंटे बाद होगी उपचुनाव वोटों की गिनती, सबसे पहले गिद्दड़बाहा सीट के नतीजे आने की संभावना
कुर्सी पर सियासत: कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक से पहले नेता प्रतिपक्ष की हटाई चेयर, BJP बोली- जैसे जीतू पटवारी के लिए पार्टी, वैसे उमंग सिंघार के लिए कुर्सी गई तेल लेने
फांसी के फंदे पर झूला टीचर: पेड़ से लटका मिला शव, जेब में मिले सुसाइड नोट में लिखी चौंकाने वाली बात…
Politics of MP: कांग्रेस विधायक ने धीरेंद्र शास्त्री की ‘हिंदू एकता यात्रा’ को बताया बीजेपी प्रायोजित, BJP प्रवक्ता बोले- दिग्विजय के बेटे जयवर्धन कैसे शामिल हुए
‘सरकार की साख’ को बट्टा लगा रहे पुलिसकर्मी: घूसघोर सिपाही ने जबरन दुकानदार के अकाउंट में मंगवाई रिश्वत, SP ने किया लाइन अटैच
पर्यटन बना स्व सहायता समूहों का आधार, यात्रा आउटलेट्स के जरिए लाखों का कारोबार, पहाड़ी महिलाएं हुई मालामाल

डेस्क:–चारधाम यात्रा और पर्यटन गतिविधियां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य की महिलाओं के लिए आर्थिक सशक्तिकरण का आधार बन रही हैं। इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर माह तक महिला स्वयं सहायता समूहों ने यात्रा मार्ग और प्रमुख पर्यटन केंद्रों पर खुले यात्रा आउटलेट्स के माध्यम से 91.75 लाख की बिक्री करते हुए, 29.7 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।

ग्राम्य विकास विभाग के अधीन संचालित उत्तराखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा श्रद्धालुओं और पर्यटकों को उत्तराखण्ड की समृद्ध परंपरा और संस्कृति से परिचित कराने के साथ ही ग्रामीण महिलाओं की आर्थिकी में सुधार के लिए प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर 110 ‘यात्रा आउटलेट्स’ स्थापित किए गए हैं। जो स्थानीय ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ।

सचिव ग्राम्य विकास राधिका झा के मुताबिक, यात्रा आउटलेट्स पर हस्तनिर्मित ऊनी वस्त्र, पहाड़ी मसाले, जैविक अचार, स्मृति चिन्ह, मिलेट-आधारित खाद्य पदार्थ बिक्री के लिए उपलब्ध रहते हैं। ‘यात्रा आउटलेट्स’ न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में कारगर साबित हुए हैं, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को प्रचारित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उत्तराखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (USRLM) के जरिए राज्य के 13 जनपदों के 95 विकास खंडों में 67,172 स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) का गठन किया गया है, जिनसे लगभग 5 लाख ग्रामीण महिलाओं को जोड़ा गया है। राज्य सरकार द्वारा यात्रा आउटलेट्स, सरस केंद्र, और ग्रोथ सेंटर के जरिए इन समूहों के उत्पादों की बिक्री के लिए सहायता प्रदान करती है। USRLM के सहयोग से महिला समूहों द्वारा राज्य में 8 मिलेट बेकरी इकाइयाँ स्थापित की गई हैं।
आगामी चारधाम यात्रा की तैयारी शुरू, CM धामी ने अधिकारियों के साथ की बैठक,यात्रा प्राधिकरण गठन करने के दिए निर्देश

डेस्क:–चारधाम यात्रा 2024 के सकुशल सम्पन्न होने के साथ ही प्रदेश सरकार आगामी चारधाम यात्रा की तैयारी में जुट गई है। चार धाम यात्रा को प्रदेश की आर्थिकी का आधार मानते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को यात्रा प्राधिकरण का गठन प्राथमिकता पर करने के साथ ही आगामी यात्रा तैयारियां अभी से शुरू करने के निर्देश दिए है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यात्रा को बढ़ावा देने के साथ ही इसे व्यवस्थित करने के लिए यात्रा प्राधिकरण का गठन प्राथमिकता पर किया जाए, इसके लिए सभी हितधारकों की राय ली जाए। साथ ही बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों और पयर्टकों की सुविधा के लिए पयर्टन विभाग की वेबसाइट को और अधिक बेहतर बनाया जाए, ताकि यात्रा से संबंधित सभी जानकारी वेबसाइट पर ही मिल जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा काल में क्षतिग्रस्त मुख्य मार्गों के साथ ही आंतरिक मार्गों को भी प्राथमिकता पर ठीक किया जाए, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के लिए अलग अलग सचिवों को दायित्व दिए जाने के साथ ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हर सप्ताह बैठक करने और कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखण्ड के लिए बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाए।
सीएम ने मतदाताओं से की वोटिंग की अपील,

डेस्क:–मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से बढ़-चढ़कर वोट देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मैं केदारनाथ विधानसभा के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। केदारनाथ में जो विकास के कार्य चल रहे हैं उन्हें गति देने में अपना सहयोग प्रदान करें।

सीएम ने आगे कहा कि आज महाराष्ट्र और झारखंड में भी मतदान हो रहा है। वहां के भी सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि मतदान में भाग लेकर डबल इंजन की सरकार बनाएं”।

केदारनाथ मंदिर निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि केदारनाथ में दिव्य केदार, भव्य केदार का निर्माण हो रहा। 2000 करोड़ की धनराशि से दिव्य, भव्य केदार का निर्माण किया जा रहा है। पूरे केदारनाथ धाम में विकास कार्य चलाए जा रहे हैं। डबल इंजन की सरकार लगातार विकास के कार्य कर रही है।
जगद्गुरु रामभद्राचार्य स्वामी की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में हो रही दिक्कत
फाइल फोटो

डेस्क:–जगद्गुरु रामभद्राचार्य स्वामी (74) की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके चलते उन्हें देहरादून एयरलिफ्ट किया गया है। उन्हें सिनर्जी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद उन्हें इलाहाबाद से एयरलिफ्ट कर देहरादून लाया गया। शाम करीब सात बजे वे देहरदून पहुंचे। जहां उन्हें भर्ती कराया गया है। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।

बता दें कि इससे पहले भी देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया। सेहत में सुधार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। उस समय भी उनको सांस लेने में परेशानी हो रही थी। गौरतलब है कि रामभद्राचार्य महाराज की चार साल पहले ओपन हार्ट सर्जरी भी हुई है।
Volkswagen और Skoda करेंगी गियरबॉक्‍स में बदलाव,मौजूदा गियरबॉक्‍स की जगह आएगा 8स्‍पीड गियरबॉक्‍स,ड्राइविंग और माइलेज में होगा सुधार


डेस्क:–भारतीय बाजार में Skoda और Volkswagen की ओर से कई बेहतरीन कारों और एसयूवी की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों कंपनियों की ओर से ऑफर की जाने वाली कारों और एसयूवी में जल्‍द ही नया गियरबॉक्‍स दिया जा सकता है। ऐसा कब तक किया जा सकता है और किस तरह की खासियत के साथ नए गियरबॉक्‍स को लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक स्‍कोडा और फॉक्‍सवैगन की ओर से ऑफर की जाने वाली कारों में जल्‍द ही नया गियरबॉक्‍स देखने को मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की योजना 8स्‍पीड गियरबॉक्‍स (AQ 300) के साथ कारों को ऑफर करने की है।

स्‍कोडा और फॉक्‍सवैगन दोनों कंपनियां अपनी कारों और एसयूवी में 6 स्‍पीड AT गियरबॉक्‍स को ऑफर करती हैं। लेकिन इस गियरबॉक्‍स की जगह 8स्‍पीड का नया टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्‍स दिया जाएगा। जिसे 1.5 लीटर की क्षमता वाले इंजन के साथ लाया जाएगा।

दोनों ही कंपनियों की ओर से जब नए गियरबॉक्‍स के साथ अपनी कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाएगा तो वह सभी अपने सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा टॉर्क के साथ आने वाली कारों की लिस्‍ट में शामिल हो जाएंगी। मौजूदा समय में 1.5 लीटर इंजन के साथ जिस 6 स्‍पीड AT गियरबॉक्‍स को दिया जाता है उससे 250 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। लेकिन नए गियरबॉक्‍स के साथ यह आंकड़ा बढ़कर 300 न्‍यूटन मीटर के टॉर्क तक हो जाएगा।

नए गियरबॉक्‍स के कारण ड्राइव साइकिल में इंजन पर भार कम होगा जिससे कम CO2 जनरेट होगी और इसका नतीजा यह होगा कि गाड़ी की माइलेज में बढ़ोतरी हो जाएगी। इसके अलावा नए गियरबॉक्‍स के कारण गाड़ी की पावर में भी बढ़ोतरी होगी। नए गियरबॉक्‍स के कारण कीमतों में बढ़ोतरी भी हो सकती है लेकिन कंपनियों की आरे से कोशिश की जाएगी कि इनको स्‍थानीय स्‍तर पर ही बनाया जाए जिससे इनकी कीमत कम रखने में मदद मिलेगी।


फिलहाल कंपनी की ओर से इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि नए 8स्‍पीड गियरबॉक्‍स को स्‍कोडा और फॉक्‍सवैगन की ओर से 2025 और 2026 के बीच सभी कारों में अपडेट किया जा सकता है। खास बात यह है कि 2025 में कंपनियां अपनी कारों को मिड लाइफ अपडेट देने की भी तैयारी कर रही हैं।
2025 में पेश हो सकते हैं कई स्‍कूटर और बाइक्‍स, TVS से लेकर Yamaha तक लाएंगे ये वाहन

डेस्क:–जनवरी 2025 में Bharat Mobility Global Expo 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कई निर्माताओं की ओर से अपने वाहनों को पेश और लॉन्‍च किया जाएगा। कार्यक्रम में किन दो पहिया वाहन निर्माताओं की ओर से किस तरह के स्‍कूटर और बाइक्‍स को पेश और लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

टीवीएस की ओर से Bharat Mobility 2025 के दौरान कुछ नए वाहनों को पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें सबसे खास TVS Jupiter का CNG वर्जन हो सकता है। इसके साथ ही कंपनी की ओर से Flex Fuel से चलने वाली बाइक को भी शोकेस किया जा सकता है।

ओला की ओर से मौजूदा समय में जेनरेशन-2 पर बनाए गए स्‍कूटर्स को ऑफर किया जाता है। लेकिन कंपनी ने 15 अगस्‍त 2024 को ही इस बात की जानकारी दी थी कि वह जल्‍द ही जेनरेशन-3 पर बनाए गए स्‍कूटर्स को ऑफर कर सकती है। ऐसे में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि कंपनी की ओर से भारत मो‍िबिलिटी में नई जेनरेशन स्‍कूटर्स को दिखाया जा सकता है। साथ ही कंपनी खुद के बनाए बैटरी सेल को भी यहां शोकेस कर सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुजुकी की ओर से भी Bharat Mobility 2025 के दौरान कई वाहनों को पेश किया जा सकता है। इनमें सबसे खास कंपनी का पहला Electric Scooter हो सकता है। इसे Suzuki Access के प्‍लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है।

हीरो मोटोकॉर्प की ओर से भी भारत मोबिलिटी में कई बेहतरीन दो पहिया वाहनों को दिखाया जा सकता है। इनमें उन बाइक्‍स को भी शामिल किया जाएगा जिनको इटली के मिलान में शोकेस किया गया है। इनमें नई Karizma, Xpulse के साथ ही Vida के दो नए इलेक्ट्रिक स्‍कूटर भी शामिल हैं।

यामाहा की ओर से भी भारत मोबिलिटी के दौरान कई बेहतरीन बाइक्‍स और स्‍कूटर को लाया जा सकता है। कंपनी की ओर से यहां पर 700 सीसी सेगमेंट में नई बाइक को लॉन्‍च भी किया जा सकता है।

होंडा की ओर से नवंबर में ही पहले Electric Scooter के तौर पर Activa Electric को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। लेकिन जनवरी में होने वाले भारत मोबिलिटी के दौरान कंपनी की ओर से कुछ और वाहनों के इलेक्ट्रिक वर्जन को लाया जा सकता है, जिनमें Honda Dio और Honda Shine जैसी बाइक्‍स भी शामिल हो सकती हैं।

जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रिक दो पहिया निर्माता Ather की ओर से भी भारत मोबिलिटी के दौरान मौजूदा पोर्टफोलियो के साथ ही कुछ और वाहनों को पेश किया जा सकता है।

किसी भी कंपनी की ओर से अभी भारत मोबिलिटी में अपने वाहनों के लॉन्‍च को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी कंपनियों की ओर से इन वाहनों को पेश और लॉन्‍च किया जा सकता है।
हरियाणा TET 2024 में निगेटिव मार्किंग होगी या नहीं, जानें क्या है मार्किंग स्कीम?

डेस्क :–अगर आपने भी हरियाणा TET 2024 परीक्षा के लिए अप्लाई किया है तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद सिद्ध हो सकती है। हरियाणा TET 2024 में निगेटिव मार्किंग होगी या नहीं, आज इस खबर के जरिए हम यही जानेंगे।

परीक्षा चाहे कोई भी हो लेकिन निगेटिव मार्किग को लेकर अधिकतर उम्मीदवारों के मन में प्रश्न रहता ही है कि होगी या नहीं। ऐसे ही हरियाणा TET 2024 में निगेटिव मार्किंग होगी या नहीं, इस बात को लेकर भी उम्मीदवारों के मन में प्रश्न आ रहे होंगे। तो चलिए इस खबर के जरिए आज हम जानेंगे कि हरियाणा TET 2024 परीक्षा में नकारात्मक अंकन यानी निगेटिव मार्किंग होगी या नहीं। इसके साथ ही मार्किंग स्कीम की जानकारी से भी अवगत होंगे। आइए जानते हैं।  


जानकारी दे दें कि हरियाणा टीईटी 2024 परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है यानी परीक्षा में नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

HTET 2024 पारंपरिक पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) शामिल होंगे। इस परीक्षा में पूछा गया प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और इसमें कोई भी नकारात्मक अंकन नहीं होगा। उम्मीदवारों को हर सवाल के सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा। प्रतियोगी परीक्षा की अवधि 150 मिनट की होगी।

*क्वालिफिकेशन मार्क्स*

अनुसूचित जाति (SC) और दिव्यांग, शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों को छोड़कर सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए मिनिमम योग्यता अंक 60% निर्धारित किए गए हैं।

अनुसूचित जाति (SC) और दिव्यांग, शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए मिनिमम 55% अंक चाहिए।

हालांकि, अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति और दिव्यांग, शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों को HTET 2024 उत्तीर्ण करने के लिए 60% अंक प्राप्त करने होंगे।

*कब है HTET 2024 परीक्षा?*


HTET परीक्षा 2024 विभिन्न स्तरों पर शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 7 दिसंबर और 8 दिसंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, स्नातकोत्तर शिक्षकों (PGT) के लिए HTET 2024 स्तर 3 परीक्षा 7 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक निर्धारित है। 8 दिसंबर को, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों (TGT) के लिए स्तर 2 परीक्षा सुबह के सत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। प्राथमिक शिक्षकों (PRT) के लिए स्तर 1 परीक्षा उसी दिन दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
कब है मासिक शिवरात्रि शुभ मुहूर्त, आईए जानते हैं शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
डेस्क: – प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि व्रत (Masik Shivratri 2024) किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस तिथि पर विधिपूर्वक भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है। साथ ही महेदव की कृपा प्राप्त होती है। व्रत को करने से जातक को विवाह में आ रही बाधा से छुटकारा मिलता है और मनचाहा वर मिलता है।      

पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 29 नवंबर 2024, प्रातः 08 बजकर 29 मिनट पर हो शुरू हो रही है। साथ ही इस तिथि का समापन 30  नवंबर को प्रातः 10 बजकर 29 मिनट पर होने जा रहा है। ऐसे में मासिक शिवरात्रि का व्रत 29 नवंबर को किया जाएगा। 

ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 05 बजकर 07 मिनट से 06 बजकर 01 मिनट तक