महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नसीम खान को खतरा? दो संदिग्ध को पुलिस ने लिया हिरासत में
महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री नसीम खान की रेकी के मामले में पुलिस ने गुरुवार को दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते से नसीम खान की जासूसी की जा रही थी. बुधवार को वोटिंग के दिन दोनों संदिग्ध कांग्रेस नेता नसीम खान का पीछा कर रहे थे. ऐसे में सवाल है कि क्या बाबा सिद्दीकी के बाद नसीम खान किसी गैंग के निशाने पर हैं?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों संदिग्ध 15 नवंबर को मुंबई आए थे. दोनों में से एक ने पवई हीरानंदानी इलाके में नसीम खान के एक कार्यकर्ता से कांग्रेस नेता के बारे में पूछा था. इसके बाद दोनों गुरुवार दोपहर नसीम खान के दफ्तर पहुंचे, जहां उनमें से एक ने नसीम खान के बॉडीगार्ड से पूछताछ की. उसने नसीम खान से मिलने की इच्छा जताई. पुलिस ने दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इनमें से एक का आपराधिक इतिहास है.
नसीम खान से मुलाकात के दौरान की गाली गलौज
सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को ये दोनों संदिग्ध तरीके से नसीम खान तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे. जिसके बाद उनके कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान जब उनकी मुलाकात नसीम खान से हुई तो आरोपी ने जिस भाषा में उससे बात की, उससे भी शक गहरा गया और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया. हिरासत में लिए गए लोगों में से एक का नाम अरमान मलिक है जो मेरठ का रहने वाला है.
अरमान मलिक के खिलाफ धारा 325 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर मेरठ में दर्ज है जो अवैध हथियारों से जुड़ा मामला है. वहीं पुलिस को आरोपी के मोबाइल से लोकेश नाम के शख्स से संदिग्ध चैट बरामद हुई है. आरोपी के फोन से संदिग्ध चैट मिलने के बाद क्राइम ब्रांच को जानकारी दी गई कि कहीं नसीम खान भी बाबा सिद्दीकी की तरह किसी के निशाने पर तो नहीं है. वहीं दूसरे शख्स की पृष्ठभूमि की पुलिस जांच कर रही है.
कौन हैं नसीम खान?
नसीम खान महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. राज्य के पूर्व गृह मंत्री होने के अलावा उन्होंने कई मंत्रालय संभाले हैं. वहीं, नसीम खान फिलहाल चांदिवली विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. यह सीट नसीम खान की परंपरागत सीट है. वह कई बार यहां से जीत चुके हैं. लेकिन 2019 में वह पहली बार संयुक्त शिवसेना उम्मीदवार दिलीप लांडे से चुनाव हार गए थे. इस बार वह एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं.
नसीम खान मूल रूप से यूपी के अंबेडकर नगर जिले से आते हैं और मुंबई के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं. इस मामले में अभी तक कोई सीधा लिंक सामने नहीं आया है. ऐसे में अरमान को किसने भेजा था, वह क्यों रेकी कर रहा था, अगर कोई काम था तो मिलने पर क्यों नहीं बताया? क्या बाबा सिद्दीकी के बाद नसीम खान किसी गैंग के निशाने पर है? पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी है.
Nov 22 2024, 10:31