बाघ ने किसान पर किया हमला ,उतारा मौत के घाट
![]()
कमल त्रिवेदी
लखीमपुर खीरी में वन्यजीवों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां आए दिन लोगों की जानें जाती है।लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के गांव मन्नापुर में 55 वर्षीय किसान को बाघ ने हमला कर मार डाला। घटना बृहस्पतिवार शाम हुई। उस वक्त किसान खेत में पानी लगा रहा था। घटना की खबर मिलते ही इलाके में दहशत फैल गई। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।मन्नापुर गांव निवासी कंधई लाल बृहस्पतिवार शाम को अपने खेत में मोटर से पानी चला रहे थे, तभी बाघ ने उन पर हमला कर दिया। मौके पर उनकी मौत हो गई।
बाघ ने उनका आधा शरीर खा लिया। जब वहां से ग्रामीणों की नजर बाघ पर पड़ी तो होश उड़ गए। उन्होंने शोर मचाते हुए बाघ को भगाया।सूचना मिलने के बाद वन दरोगा अभिषेक वर्मा, रोहित श्रीवास्तव, राजकुमार के अलावा इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह पहुंचे। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।




कमल त्रिवेदी





कमल त्रिवेदी
Nov 21 2024, 19:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k