सड़कों की मरम्मत, नहरों की सफाई और जलभराव की समस्या का जल्द हो निस्तारण: राहुल गांधी
रायबरेली।लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को रायबरेली पहुंचे। इसी दौरान उन्होंने चुरुआ मंदिर में हनुमान जी के दर्शन किए।वहीं बछरावां पहुंचने पर कार्यकतार्ओं ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया। उसके बाद शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे के शहीद चौक पर पहुंचकर चौराहे के सुंदरीकरण कार्य का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने 70.900 किमी की नौ सड़कों का लोकार्पण किया। यह सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनाई गई हैं। एफडीआर तकनीक का उपयोग सड़क निर्माण में हुआ है। 5367.88 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण कराया गया है।लोकार्पण के दौरान राहुल गांधी के साथ प्रदेश के उधानमंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।
सड़कों का लोकार्पण करने के बाद राहुल गांधी बचत भवन में आयोजित दिशा (जिला अनुश्रवण समिति) की बैठक में पहुंचे।
बैठक में जिले के विकास से जुडे सभी बिंदुओ पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) से सम्बन्धित समस्त योजनाओं का बिन्दुवार प्रस्तुतीकरण किया। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री सड़क योजनान्तर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों का मुद्दा उठाया इसके अतिरिक्त पेयजल योजनान्तर्गत पाइपलाइन बोरिंग की भी चर्चा की गई। जिस पर अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिलाधिकारी को उक्त कार्यो को कराने के निर्देश दिये।
राहुल गांधी ने डीएम को सड़कों की मरम्मत, नहरों की सफाई व जिन-जिन क्षेत्रों व स्थानों में बारिश के समय जलभराव होता है उसी सभी क्षेत्रों व स्थानों पर पहले से जल निकासी व जलभराव जैसी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में निराश्रित गौवंश पशुओं का चिन्हांकन करके उन्हें गौशालाओं में नियमानुसार भेजा जाए तथा गौशालाओं में पशुओं की देखरेख व चारा आदि की व्यवस्था की उपलब्ध बनी रहे। उन्होंने कहा कि योजनाओं के लिए जो प्रस्ताव शासन के लिए भेजा जाता है उसकी एक प्रति जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाये। बैठक में अन्य बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
उद्यानमंत्री दिनेश प्रताप सिंह, शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी, लखनऊ खण्ड (स्नातक) एमएलसी अवनीश कुमार सिंह, विधायक ऊँचाहार डॉ मनोज कुमार पाण्डेय, विधायक सरेनी देवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक बछरावां श्याम सुन्दर भारती, विधायक सदर अदिति सिंह, विधायक हरचंदपुर राहुल राजपूत, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, डीएम हर्षिता माथुर, एसपी डॉ यशवीर सिंह,सीडीओ अर्पित उपाध्याय एवं अन्य सदस्यों सहित सभी जनपदीय स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
रायबरेली के लोगों के लिए एक रात तो गुजरिए राहुल जी : दिनेश सिंह
कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में दिशा की बैठक समाप्त होने के बाद सूबे के राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने पोस्टर लहराते हुए स्थानीय सांसद राहुल गांधी पर करारा प्रहार किया। उन्हेंने इसमें राहुल गांधी के अब तक के दौरे का जिक्र करते हुए लिखा है कि 6 माह में मात्र 5 घंटे ही रायबरेली में बिताया है।मंत्री दिनेश ने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि राहुल जी रायबरेली में एक रात तो गुजारिए। राज्यमंत्री ने पोस्टर पर सांसद राहुल गांधी के चित्र के नीचे लिखा कि अब तक छह माह में मात्र पांच घंटे तो पांच साल में 50 घंटे।
मतलब पांच साल में कुल दो दिन। राज्यमंत्री के इस बयान से एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।राज्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी जो सड़क चार साल पहले बनी है उसका उद्घाटन करके जा रहे हैं। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जितना विकास योगी-मोदी सरकार में हुआ है, उतना कांग्रेस के सरकार में कभी नहीं हुआ। रायबरेली का सांसद भाजपा का न होते हुए भी केंद्र व राज्य सरकार ने कोई सौतेला व्यवहार नहीं किया है। काम तो हम लोग करते हैं। वह तो यहां पर पिकनिक मनाने आते हैं।
पीएम मोदी ने हर घर में जल पहुँचाया है:डॉ मनोज पांडे
ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि बैठक में केंद्रीय योजनाओं पर चर्चा हुई हैं।जल ही जीवन है नारें को हमने हर दीवारों पर लिखा देखा था।जिसे पीएम मोदी ने हर सपने को साकार किया है।हर घर में जल पहुँचाया है।दीवाली पर हर गरीब के घर खुशियां आयें।इसलिए हर गरीब के घर उज्वला योजना के जरिये मुफ्त गैस सिलेंडर दिए गए।
7 hours ago