*खंभे, पेड़ नहीं हटे,90 करोड़ की 11 सड़कों का निर्माण फंसा* *3.75 मीटर के स्थान पर 5.50 मीटर चौड़ी होगी सड़क,पटरी भी बनाई जाएगी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में स्वीकृत 90 करोड़ की 11 सड़कों का निर्माण एस्टीमेट के फेर में फंस गया है। 3.75 मीटर की बजाए 5.50 मीटर चौड़ी होने वाली उक्त सड़क के आसपास खंभे एवं पेड़ हटाना है। जिसका वन विभाग और बिजली निगम से एस्टीमेट मांगा गया है। इससे करीब पांच महीने बाद निर्माण की शुरूआत नहीं हो सकी है। विभाग का मानना है कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह एवं जनवरी के पहले सप्ताह तक सड़कें बननी शुरू हो जाएंगी। ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की हालत दयनीय है। जर्जर सड़कों के कारण अक्सर लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं। मानसून में इन सड़कों पर जलभराव के चलते राहगीरों को मुसीबत झेलनी पड़ती है। जिले के कई बार गड्ढा मुक्ति को लेकर अभियान भी चले, लेकिन उसमें सिर्फ लोक निर्माण विभाग से जुड़ी सड़कें शामिल रहीं।भदोही, औराई और ज्ञानपुर विधानसभा की तमाम सड़कों की हालत खराब है। पीएमजीएसवाई में पांच से आठ साल बाद ही सड़कें स्वीकृत होती हैं। एक दशक पहले बनी सड़कें अब जर्जर हो चुकी हैं, लेकिन अब इनके दिन बहुरने वाले हैं।मई-जून 2024 में केंद्रीय स्तर से 11 ग्रामीण सड़कों की दशा सुधारने के लिए 90 करोड़ स्वीकृत किया गया। इसमें पांच किमी से लेकर करीब आठ किमी लंबी सड़कें हैं। धीरे-धीरे पांच महीने गुजर गए, लेकिन अभी तक सड़कों का निर्माण शुरू नहीं हो सका। विभाग का कहना है कि इस बार बनने वाली 11 सड़कें 3.75 की जाए साढ़े पांच मीटर चौड़ी होंगी। जिससे सड़क के किनारे लगे पेड़ एवं खंभे आदि हटाए जाएंगे। जिसके लिए दोनों विभागों से एएएएस्टीमेट मांगा गया। वन विभाग और बिजली के एक डिविजन ने एएएएस्टीमेट दे दिया है। जल्द ही तकनीकी कमियों को पूर्ण कराकर निर्माण कराया जाएगा।पटरी समेत करीब दो मीटर सड़क चौड़ी होगी। दो विभागों से एएएएस्टीमेट मांगा गया है। जिसमें 90 फीसदी तक मिल चुका है। सड़क निर्माण की निविदा भी पूर्ण हो चुकी है। कुछ काम बाकी हैं, जिसे दिसंबर तक पूरा कराकर काम शुरू कराया जाएगा। एफडीआर तकनीकी से बनने वाली यह सड़कें पांच साल के लिए गारंटी पीरियड में रहेंगी। - एसपी मिश्रा, एक्सईएन ग्रामीण अभियंत्रण इन सड़कों का होना है निर्माण - गोपीगंज रोड से गरीबी का तारा वाया बैदाखास 9.400 किमी। - गोपीगंज मिर्जापुर रोड से जगरनाथपुर डेरवा मुलापुर बरजी 5.250 किमी। -जीटी रोड से बेलहुआ रोड वाया कुरमैचा सिकी चौरा, चौरा कला भैरो का पुरा विश्वनाथपुर 5.910 किमी। -जीटी रोड कलिजंरा से मानशाहपुर, जाजपुर, जंगीगंज, धनतुलसी रोड वाया डीघ की 4.100 किमी। - ज्ञानपुर लालानगर रोड से कलियापुर वाया भिदिउरा श्रीपुर पीएमजीएवाई रोड अकेलवा 7.750 किमी। - कृपालपुर बिठौली बार्डर से बसवापुर, भिखमापुर, सुरियावां, कलिजंरा रोड 6.200 किमी। - भदोही से उमरी रोड 6.10 किमी। - भदोही दुर्गागंज रोड विश्वकर्मा मंदिर से अजयपुर सनकडीह नगुला रोड 7.450 किमी। - नई बाजार सेंट मैरी स्कूल से छितौना पुल वाया रैमलपुर सोनहर रोड 5.825 किमी। - सुरियावां भदोही से चकिया छतरीपुर, मंगुना चौगुरा रोड 5.450 किमी। -सुरियावां-दुर्गागंज रोड छनौरा से पट्टी बेजाव कांतीरामपुर निदिउरा, अभिया सरायकंसराय रोड 5.250 किमी।
Nov 21 2024, 15:25