एसजीएसटी की छापेमारी में आया मामला, अब पांच लाख रुपये का जुर्माना
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक अलग ही मामला सामने आया है। सिविल लाइंस की एक मोमोज दुकान पर हुए कारोबार के आंकड़ों को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, शहर के युवाओं को अब मोमोज खूब पसंद आ रहा है। सिविल लाइंस की एक दुकान में 10 महीने में डेढ़ करोड़ के मोमोज खाने की बात सामने आई है। इस मामले में अब दुकानदार पर जीएसटी में बिना रजिस्ट्रेशन कराए करोड़ों का धंधा किए जाने की बात सामने आई है। सोमवार को स्टेट गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (एसजीएसटी) ने दुकान पर छापामारी की।
एसजीएसटी की छापेमारी में ट्रैक्स चोरी पकड़ी गई है। आरोपी के खिलाफ पांच लाख का जुमार्ना लगाया। वहीं, इस मामले अभी जांच चल रही है। एसजीएसटी के जोनल कमिश्नर मुक्तिनाथ वर्मा के निर्देश पर अपर आयुक्त राजेश सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर शक्ति सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर राजेंद्र यादव, वणिज्य कर अरविंद और राजेश कुमार ने सोमवार को सिविल लाइंस स्थित एक मोमोज की दुकान पर छापा मारा।
एसजीएसटी की जांच में खुलासा हुआ है कि सिविल लाइंस में एक छोटी से दुकान खोलकर लाखों रुपये का मोमोज बेच रहा था। दुकानदार ने एसजीएसटी में अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था। सरकार को लाखों रुपये टैक्स का नुकसान हो रहा था। दुकान में आॅनलाइन पेमेंट भी हो रहा था। एसजीएसटी की ओर से इस मामले में दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की गई।
एसजीएसटी ने मोमोज दुकानदार के खिलाफ पांच लाख रुपये जुमार्ना लगाया गया। एसजीएसटी के एक अधिकारी के अनुसार, अभी जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन लाखों का कर चोरी करने वाले दुकानदारों पर विभाग की नजर है।
Nov 20 2024, 20:13