एंग्लो बंगाली इंटरमीडिएट कॉलेज में विज्ञान एवं गणित प्रतियोगिता का आयोजन
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। जनपद के अति प्राचीन विद्यालय एंग्लो बंगाली इंटरमीडिएट कॉलेज ने अपनी 150वीं स्थापना-वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज एक भव्य अन्तर्विद्यालयी विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह प्रतियोगिता दो श्रेणियों—जूनियर और सीनियर—में आयोजित की गई, जिसमें 33 से अधिक विद्यालयों के 82 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री स्वास्तिक बोस के प्रेरणादायक संबोधन से हुआ। उन्होंने प्रतियोगिता के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और कहा, "यह प्रतियोगिता न केवल छात्रों की बौद्धिक क्षमताओं को प्रोत्साहित करती है, बल्कि उनके अंदर वैज्ञानिक दृष्टिकोण और तर्कशीलता विकसित करने में सहायक सिद्ध होती है।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अंजन मित्रा भी उपस्थित थे।कार्यक्रम के सफल आयोजन में मयंक श्रीवास्तव, शुभांकर दत्ता, आशीष श्रीवास्तव, और गिताली बसु, शक्तिगोपाल मुखर्जी,राकेश श्रीवास्तव, रंजीता रॉय,डॉ. प्रसन्न कुमार घोष व अभय श्रीवास्तव, की विशेष भूमिका रही।कार्यक्रम में डॉ. अजय मालवीया, इंद्रदेव दुबे आदि ने सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता का संचालन कुशलता और निष्पक्षता के साथ किया गया।
प्रतियोगिता का परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा।यह आयोजन छात्रों के ज्ञानवर्धन और प्रतिस्पर्धी भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा। एंग्लो बंगाली इंटरमीडिएट कॉलेज अपनी स्थापना के 150 वर्षों की गरिमा को और ऊंचा उठाने के लिए ऐसे शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।
Nov 20 2024, 20:11