किशनगंज जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा बच्चों के कानूनी अधिकार पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
किशनगंज बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के तत्वावधान में किशनगंज जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा बच्चों के कानूनी अधिकार पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को इन्टर उच्च विद्यालय में किया गया | जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री ओम शंकर ने की | इस मौके पर सचिव महोदय ने बताया की राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली द्वारा बच्चों के लिए नालसा ( च्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके सरंक्षण के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 संचालित की जा रही है । इस योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों की देखभाल, संरक्षण, बच्चों के कानूनी अधिकारों के लिए विधिक प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करना, बच्चों तक पहुंचाने के लिए मूल अधिकारों एवं लाभों की रूपरेखा बनाना आदि शामिल है । बच्चों के अधिकारों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई । साथ ही बच्चों के शिक्षा के अधिकारों से अवगत कराया गया । इसके अतिरिक्त बच्चों को संविधान में दिए गए मौलिक अधिकार एवं मूल कर्तव्य, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्य, बच्चों को दी जाने मुफ्त विधिक सेवाएं के बारे में जानकारी दी गई तथा राष्ट्रीय लोक अदालत से होने वाले के लाभ के बारे में भी बतलाया गया | जागरूकता कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दिए जाने वाले विधिक सेवाएं तथा दिनांक - 14.12.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में पर्चे बांटे गए | जागरूकता कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता श्री मधुकर प्रसाद गुप्ता, इन्टर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो० रिजवानुर रब एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे इसके अलावे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी राजीव कुमार दीक्षित एवं अधिकार मित्र राजेश कुमार शर्मा, इरशाद आलम भी मौजूद थे |
किशनगंज जिले में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिला पदाधिकारी ने बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा,
किशनगंज जिले में पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ सोमवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज ने गाछपाड़ा स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में शिशुओं को पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया। यह अभियान 17 नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगा, जिसका लक्ष्य जिले के 3.20 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना है। जिला पदाधिका री विशाल राज ने नौनिहालों को दवा पिलाने के क्रम में कहा कि "पल्स पोलियो अभियान न केवल हमारे बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा करता है, बल्कि देश के भविष्य को भी सुरक्षित बनाता है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।" जिला पदाधिकारी ने अभियान की सफलता के लिए अभिभावकों से अपने पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की। उन्होंने कहा, "पोलियो उन्मूलन के लिए यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी को अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभानी चाहिए और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए दवा पिलानी चाहिए।" पल्स पोलियो अभियान: वर्तमान परिप्रेक्ष्य और आवश्यकता सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि विश्व में कई स्थानों पर अभी भी पोलियो के मामले सामने आ रहे हैं। अफगानिस्तान और पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों में सक्रिय पोलियो वायरस के चलते भारत में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने सतर्कता बरतते हुए यह अभियान चलाने का निर्णय लिया है।उन्होंने बताया, "पोलियो वायरस शिशुओं में विकलांगता का प्रमुख कारण है। अभियान के माध्यम से बच्चों को इस घातक बीमारी से बचाया जा सकता है अभियान की मुख्य विशेषताएं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में 3.20 लाख बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य है वही घर-घर जाकर टीकाकर्मी टीकाकरण के लिए 3.74 लाख घरों में बच्चों को दवा पिलाएगी 1052 टीमें अभियान में शामिल। 927 हाउस-टू-हाउस टीमें, 90 ट्रांजिट टीमें, और 25 मोबाइल टीमें बनाई गई हैं।सभी टीमों की निगरानी के लिए 315 सुपरवाइजर नियुक्त तथा अभियान में 2092 टीकाकर्मी और 21542 वायल उपयोग की योजना बनाई गई है । जिले के सभी ईंट भट्टा, बासा, और घुमंतू आबादी वाले क्षेत्रों में मोबाइल टीमें तैनात।मुख्य ट्रांजिट स्थल जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौक-चौराहों पर टीकाकर्मियों की विशेष नियुक्ति। दूर-दराज के इलाकों के बच्चों को दवा सुनिश्चित करने के लिए विशेष निगरानी टीमों का गठन। सुरक्षा और निगरानी के प्रबंध डॉ. देवेंद्र कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, ने बताया कि अभियान की निगरानी के लिए जिला और प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स गठित किए गए हैं।प्रत्येक सुपरवाइजर को तीन टीमें निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गई है।अभियान के दौरान किसी भी बच्चे को टीकाकरण से वंचित न रहने देने की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग का संदेश पड़ोसी देशों में पोलियो के केश अभी भी सक्रिय सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने कहा, "पड़ोसी देशों में पोलियो के सक्रिय मामलों के कारण भारत में भी संक्रमण का खतरा बना हुआ है। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि पांच वर्ष से कम उम्र के प्रत्येक बच्चे को पोलियो की दवा पिलाएं। यह अभियान देश को पोलियो मुक्त बनाने में एक अहम भूमिका निभाएगा।" पोलियो की खुराक पिलाकर इस अभियान को सफल बनाएं। जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने जिले के नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर इस अभियान को सफल बनाएं।आइए, हम सब मिलकर पोलियो को जड़ से खत्म करने की दिशा में एक कदम और बढ़ाएं। इस शुभारंभ कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी एजाज अफजल, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. मुनाजीम, और अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
किशनगंज जिले के कांग्रेस कार्यकाताओं ने मनाया बाल दिवस
किशनगंज सदर के विधायक इजहारूल हुसैन के द्वारा आमेराह पब्लिक स्कूल,रहमत नगर मोतीबाग, किशनगंज के प्रांगण में आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दीं तथा बाल दिवस के अवसर पर देश के भविष्य के कर्णधारों को कोपी और कलम देकर बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। जिसमें मुख्य रूप से किशनगंज कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष इमाम अली चिन्टू,आमेराह पब्लिक स्कूल के डाइरेक्टर जिला कांग्रेस प्रवक्ता।जुल्फेकार अहमद अंसारी,किशनगंज युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आजाद साहिल, किशनगंज नगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सजल कुमार साह, राजद किशनगंज ज़िला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद खुर्शीद, किशनगंज जिला अल्पसंख्याक कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष मुब्बसीर आलम, किशनगंज युवा नगर कांग्रेस के अध्यक्ष अमजद आलम, कांग्रेस नेता अनय कुमार, कांग्रेस युवा नेता सुभम कुमार सहित शिक्षकगण एवं सौकड़ो छात्र-छात्राओं उपस्थित रहे
किशनगंज जिले के डुमरिया बालिका उच्च विद्यालय में बच्चों के कानूनी अधिकार पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
किशनगंज बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा बच्चों के कानूनी अधिकार पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को डुमरिया बालिका उच्च विद्यालय में किया गया | जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री ओम शंकर ने की.सचिव महोदय ने बताया की राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली द्वारा बच्चों के लिए नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके सरंक्षण के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 संचालित की जा रही है । इस योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों की देखभाल, संरक्षण, बच्चों के कानूनी अधिकारों के लिए विधिक प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करना, बच्चों तक पहुंचाने के लिए मूल अधिकारों एवं लाभों की रूपरेखा बनाना आदि शामिल है । बच्चों के अधिकारों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई । साथ ही बच्चों के शिक्षा के अधिकारों से अवगत कराया गया । सचिव महोदय ने छात्राओं से कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 6 से 14 वर्ष तक के सभी बालक एवं बालिकाओं के लिए निःशुल्क शिक्षा एवं प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है , इसलिए प्रत्येक बालक व बालिका चाहे वह गरीब ही क्यों न हो, प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार रखता है । इसके अतिरिक्त छात्राओं को संविधान में दिए गए मौलिक अधिकार एवं मूल कर्तव्य, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्य, बच्चों को दी जाने मुफ्त विधिक सेवाएं के बारे में जानकारी दी गई तथा राष्ट्रीय लोक अदालत से होने वाले के लाभ के बारे में भी बतलाया गया | जागरूकता कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दिए जाने वाले विधिक सेवाएं तथा दिनांक - 14.12.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में पर्चे बांटे गए | जागरूकता कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता  जय किशन प्रसाद, बालिका उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापक श्रीमती सुनीता कुमारी, शिक्षिका मीना पाण्डेय एवं शिक्षक विनोद कुमार उपस्थित थे इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी राजीव कुमार दीक्षित एवं अधिकार मित्र राजेश कुमार शर्मा भी मौजूद थे |
किशनगंज सदर अस्पताल में महिलाओं के कानूनी अधिकार पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
किशनगंज बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा मंगलवार को महिलाओं के कानूनी अधिकार पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सदर अस्पताल, किशनगंज में किया गया | जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ओम शंकर  द्वारा की गई | सचिव ओम शंकर द्वारा कार्यक्रम में महिलाओं से संबंधित कानून पर विधिक जानकारी के साथ साथ बिहार पीड़ित प्रतिकर योजना, नालसा की योजना, मुफ्त विधिक सेवा प्राप्त करने कि विधि, सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई | कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न ( रोकथाम, प्रतिषेध और निवारण अधिनियम) अधिनियम, 2013 के बार में जानकारी दी गई जिसमें  बताया गया कि इस अधिनियम का उद्देश्य कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की घटनाओं को रोकना और उनका समाधान करना तथा ऐसे उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए एक तंत्र प्रदान करना है | इस अधिनियम के अंतर्गत सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यस्थलो पर एक समिति बनाई गई है जिसमें पीड़िता अपने मामले को समिति के समक्ष रख सकती हैं | कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ अस्पताल प्रबंधक द्वारा की गई | उक्त जागरूकता कार्यक्रम के पश्चात  अस्पताल का निरीक्षण किया गया साथ ही जीविका दीदी द्वारा चलाई जा रही रसोई का भी निरीक्षण किया गया | जागरूकता कार्यक्रम में फ्रंट ऑफिस के पैनल अधिवक्ता  जय किशन प्रसाद एवं सदर अस्पताल,  की ओर से डॉक्टर शाहनवाज, प्रभारी उपाधीक्षक; डॉ अनीता, महिला चिकित्सक; एम० जेड० अशरफ, अस्पताल प्रबं धक; राजेश कुमार पासवान, प्रधान लिपिक, सदर अस्पताल, किशानंज उपस्थित रहे | जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी राजीव कुमार दीक्षित एवं अधिकार मित्र संदीप कुमार ठाकुर व राजेश कुमार शर्मा भी मौजूद थे |
किशनगंज जिले में चार दिवसीय अनुष्ठान आस्था का महापर्व छठ पूजा शुक्रवार को उदयगामी सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के साथ संपन्न
किशनगंज जिले में चार दिवसीय अनुष्ठान आस्था का महापर्व छठ पूजा गुरुवार को अस्तांचलगामी एवं शुक्रवार को उदयगामी सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न नदियों, तालाबों, जलाशयों के छठ घाटों पर हर्ष उल्लास व  निष्ठा के साथ छठ व्रतियों द्वारा भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया गया। शुक्रवार को शांतिपूर्ण व भक्तिमय वातावरण में छठ महापर्व संपन्न हो गया। इस मौके पर रेतुवा नदी के किनारे स्थित फुलबड़िया, रामपुर, लोधाबाड़ी, हवाकोल, खजुरबाड़ी, बभनगामा,चिल्हनियाँ,सुहिया, कोठीटोला, देवरी एवं कनकई नदी किनारे सुंदरीबड़ी, कंचनवाड़ी, मटियारी, तथा तालाबों में प्रखंड मुख्यालय स्थित तालाब, फराबाड़ी, कुवाड़ी,तेघरिया,गम्हरिया,डाकपोखर, बेणुगढ़,बीबीगंज, बैगना, आदि छठ घाटों पर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया गया।छठ पूजा अर्चना के दौरान छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।सुहिया छठ घाट में बीडीओ अजय कुमार,सीओ शशि कुमार, थानाध्यक्ष मो० इजहार आलम, सब इंस्पेक्टर विकास कुमार ने पहुंचकर भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया।इस अवसर पर सभी छठ घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई थी। मौके पर जिला परिषद सदस्य खोशी देवी, मुखिया मोफत लाल ऋषिदेव, पंचायत समिति सदस्य परवेज आलम,सरपंच कैलाश बोशक, गौरी शंकर सिंह, वार्ड सदस्य शकील अहमद,शंभू सहनी, दर्जनों प्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी मौजूद थे।
किशनगंज के कांग्रेस नेता असगर अली को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिये धनबाद का एसी आब्जर्वर, बधाई देने वालों का लगा ताँता
किशनगंज जिला के पूर्व 20 सूत्री के उपाध्यक्ष एवम कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश महासचिव असगर अली पीटर को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। असगर अली को झारखंड विधान सभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा धनबाद का एसी ऑब्जर्वर मनोनित किया गया है। माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के चेयरमैन सह सांसद इमरान प्रतापगढ़ी द्वारा पत्र जारी कर यह घोषणा किया गया है। असगर अली को झारखंड विधान सभा चुनाव का एसी ऑब्जर्वर मनोनित करने पर समर्थकों ने बधाई दी है। जिसको लेकर असगर अली उर्फ पीटर ने सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, सांसद डॉ. मो. जावेद आजाद व विधायक सहित अन्य नेताओं का आभार जताया। और साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को भारी सफलता प्राप्त होगी।उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे मैं पूरी इमानदारी से निभाउंगा। उन्होंने आगे बातचीत के दौरान कहा कि 2014 से पूर्व कांग्रेस के नेतृत्व में भारत ने विकास के जो कीर्तिमान स्थापित किये हैं वह तमाम देश वासियों के लिए प्रेरणादायक हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से देश की सत्ता पर काबिज केंद्र की भाजपा सरकार देश हित में नहीं केवल भाजपा हित में काम कर रही है। उन्होंने भाजपाई सरकार की आलोचना की और कहा कि भाजपा के शासन में देश के नागरिकों को आज जिस प्रकार महंगाई,बेरोजगारी का सामना करना पड रहा है वह अत्यंत चिंताजनक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हर मोर्चे पर विफल हो चुके उनकी विदेश नीति से आज देश को बडा नुकसान हो रहा है। भाजपा के शासनकाल में हर चीज की कीमतें आसमान छु रही हैं। गरीब और गरीब होता जा रहा है।उद्योग ख़त्म होता जा रहा है। देश में आपसी भाईचारा के विपरीत नफरत एवम एक दुसरे से कटुता चर्म पर है। हर तरफ डर एवम भय का माहौल बना हुआ है।
किशनगंज शहर के मोहद्दीनपुर के एक लॉज में 20 वर्ष से युवक ने फांसी के फंदे से लटक कर किया खुदकुशी
किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर के एक लॉज में 20 वर्ष से युवक ने फांसी के फंदे से लटक कर किया खुदकुशी। युवक की पहचान टेढ़ागाछ प्रखंड के पिपराह गांव के अबू सालेह के रूप में की गई है। मौके पर पहुंचे पुलिस अनुसंधान में जुटे।
किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत कटहलबाड़ी गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चों की हुई मौत
किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत कटहलबाड़ी गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। डीएम विशाल राज के निर्देश पर गांव में मेडिकल टीम कैंप कर रही है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे गांव को सेनिटाइज किया है। उधर जिला प्रशासन ने लोगों से पैनिक न होने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। वहीं गंभीर रुप से बीमार एक बच्चे को प्रशासन ने अपनी निगरानी में हायर सेंटर में भर्ती कराया है।
किशनगंज जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा पारा विधिक स्वयं सेवकों को कार्यों के बारे में दी गई जानकारी
किशनगंज जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार  पटना के निर्देश के अनुपालन में पारा विधिक स्वंय सेवकों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यों के बारे में बताया गया.पारा विधिक स्वयं सेवकों की विधिक सेवा आम लोगों को सरल एवं सुलभ तरीके से मिल सके इस हेतु उनकी भूमिका के बारे में समझाया गया तथा विधिक सेवा प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया | उक्त जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित पारा विधिक स्वंय सेवकों को व्यवहार नयायालय परिसर में दिनांक-14.12.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया | साथ ही यह भी जानकारी दिया गया की दिनांक-09.11.2024 को विधिक सेवा दिवस है उक्त तिथि में पारा विधिक स्वंय सेवकों को डोर-टू- डोर विधिक सेवा अभि यान चलाया जाएगा |