आटो चालक की ईमानदारी, लाखों रुपए का कीमती बैग लौटाया
खजनी गोरखपुर। महाराजगंज जिले के सिन्धवारी गांव के टोला जगदीशपुर थाना आनंद नगर (फरेंदा) के निवासी युवक मनोज कुमार यादव पुत्र रामवृक्ष यादव बैंगलुरू में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। बीते 10 नवंबर 2024 को रात 8.30 बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास आॅटो से उतरे इस दौरान वे अपना कीमती सामानों से भरा बैग आॅटो में भूल गए थे।
पीड़ित ने जीआरपी पुलिस गोरखपुर में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी।वहीं लावारिस हालत में बैग अपने आॅटो में बरामद होने पर उस बैग को बिना खोले ज्यूं का त्यूं आॅटो चालक रामभवन पुत्र रामदुलारे निवासी ग्राम जिगिना तिवारी थाना बांसगांव ने खजनी थाने में पहुंच कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया था। किंतु बैग में कोई आईडी प्रूफ नहीं मिलने के कारण पुलिस उस बैग को संबंधित व्यक्ति को लौटाने में असमर्थ थी।
इस बीच जीआरपी गोरखपुर पुलिस से मिली सूचना पर पीड़ित मनोज यादव को खजनी थाने में बुलाया गया।बैग में लगभग 3 लाख रूपए से अधिक मूल्य का डेल कंपनी का 2 अदद बेहद कीमती लैपटॉप, आॅफिस के जरूरी कागजात, मकान की चाभी और कपड़े थे। जिसे सुरक्षित पा कर पीड़ित मनोज यादव की आंखें नम हो गई। रूंधे गले से मनोज यादव ने बताया कि बैग खो जाने से मैं बहुत अधिक परेशान था, पिछले बीते 5 दिनों से पागलों की तरह इस बैग की तलाश कर रहा था, मेरी नौकरी चली जाती और जुर्माने सहित भारी नुक़सान हुआ होता। पीड़ित मनोज यादव ने आॅटो चालक और खजनी पुलिस के प्रति आभार जताया वहीं थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने आटो चालक की ईमानदारी की सराहना करते हुए उसे पुरस्कृत किया।
Nov 18 2024, 19:07